महाशिवरात्रि पर्व को लेकर प्रशासन अलर्ट
DDC ने की VC ! पदाधिकारियों को दिया आवश्यक Tips
महाशिवरात्रि पर्व को सौहार्द- शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने के संबंध में हुई गहन चर्चा |
गया : महाशिवरात्रि के पर्व को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सदर गया इंद्रवीर कुमार एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर पारसनाथ साहू के द्वारा गया शहर के सभी महाशिवरात्रि आयोजनकर्ता के साथ अनुमंडल कार्यालय में बैठक की गई। बैठक में महाशिवरात्रि पर्व सौहार्द एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने के संबंध में चर्चा की गई।
आयोजन कर्ताओं के तरफ से बताया गया कि गया शहर में महाशिवरात्रि के पर्व पर मुख्य रूप से तीन जगहों से जुलूस बारात निकाले जाने की परंपरा है इसमें पिता महेश्वर, महादेव घाट एवं अक्षय वट से महाशिवरात्रि की बारात निकलेगी एवं महाशिवरात्रि के जुलूस एवं बारात जो विभिन्न जगहों से निकलेगी वह कोइरीबाड़ी, राजेंद्र आश्रम एवं नवागढ़ी में जाकर खत्म हो जाएगी।
रात में महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव विवाह कोइरीबाडी, राजेंद्र आश्रम, नवागढ़ी एवम् पातालेश्वर महादेव रामशिला में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।
अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर जुलूस / बारात के मार्गो में तथा शिव विवाह आयोजन स्थल पर दंडाधिकारी एवं पुलिस की पर्याप्त मात्रा में तैनाती की जाएगी ताकि असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके।
इसके साथ ही आयोजन समिति के सदस्यों से अनुरोध किया गया कि वह अपने कार्यक्रम में वॉलिंटियर को रखें ताकि अनुशासित ढंग से जुलूस एवं विवाह का कार्यक्रम संपन्न कराया जा सके।
गया जिले में गर्मी के मौसम में शहरी एवं दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक चापाकल की स्थिति के संबंध में सभी प्रखंड के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ किया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
उप विकास आयुक्त -सह- प्रभारी जिलाधिकारी विनोद दुहन ने की VC |
गया : समाहरणालय प्रकोष्ठ में उप विकास आयुक्त -सह- प्रभारी जिला पदाधिकारी विनोद दुहन ने गया जिले में गर्मी के मौसम में शहरी एवं दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक चापाकल की स्थिति के संबंध में सभी प्रखंड के पदाधिकारियों एवं मुखिया के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा बैठक की। इस वर्ष गर्मी के मौसम में किसी भी टोले में /कस्बे में पानी की कोई समस्या ना हो, इसके लिए अभी से ही माइक्रो लेवल पर सर्वेक्षण करवाने का निर्देश प्रभारी ज़िला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया है।
उन्होंने कहां की प्रखंडों के सभी पंचायतों के सभी टोलो/ सभी कस्बों में अच्छी तरह से सर्वेक्षण कराएं कि कहीं कोई खराब चापाकल छूट ना जाए। पंचायत सचिव, टोला सेवक इत्यादि कर्मियों को सर्वेक्षण का दायित्व देते हुए कहां की जिला स्तर से निर्गत एक विस्तृत फॉर्मेट में ही पूरी विवरण अंकित करते हुए 7 दिनों के अंदर सर्वेक्षण का कार्य करवाएं। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण करने से यह आकलन किया जा सकेगा कि किस प्रखंड के किस टोले में चापाकल की स्थिति क्या है।
इसके उपरांत जिला पदाधिकारी ने सभी माननीय मुखिया जी को बताते हुए कहा कि गया जिला सूखाग्रस्त क्षेत्र के साथ-साथ कृषि पर निर्भर क्षेत्र भी माना जाता है। सूखाग्रस्त को ध्यान में रखते हुए टपका सिंचाई को बढ़ावा दिया जाना आवश्यकता है इसके लिए सभी मुखिया जी अपने क्षेत्र के सभी किसानों को जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है। टपकन सिंचाई प्रणाली स्थापन करने हेतु 1 एकड़ में लगभग 60 हजार रुपये लगते हैं, परंतु बिहार सरकार द्वारा टपकन सिंचाई योजना लागू करने से जिले के किसानों को 54 हजार रुपये का सब्सिडरी दिया जाएगा अर्थात किसानों को मात्र 6 हजार लगाने पर टपकन सिंचाई हेतु टपकन सिंचाई प्रणाली लगाई जा सकती हैं तथा किसान बंधु कम पानी में अच्छे खेती कर सकते हैं। उन्होंने सभी मुखिया को कहा कि अपने क्षेत्र के किसानों को जागरूक करते हुए अधिक से अधिक आवेदन करवा सकते हैं इसके लिए किसान या तो एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं अन्यथा अपने प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि परैया, टनकुप्पा तथा बाराचट्टी के किसान पहले से ही टपकन सिंचाई योजना का लाभ ले रहे हैं।
इसके उपरांत उन्होंने सभी मुखिया जी को बताया कि गया जिला जिस तरह से मशरूम एवं लेमन ग्रास की खेती में काफी आगे है। उसी प्रकार जिले में तिलकुट के लिए भी काफी प्रसिद्ध है, परंतु तिलकुट बनाने के लिए तील दूसरे राज्यों एवं जिलों से क्रय किए जाते हैं।
इन सभी चीजों को देखते हुए तिल की खेती पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए उत्कृष्ट क्वालिटी के तिल का बीज कानपुर से लाया जा रहा है तथा जिले में बड़े पैमाने पर क्लस्टर को चिन्हित करते हुए तिल की खेती हेतु किसानों को जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को कहा कि गया जिला पूरे पहाड़ियों से घिरा हुआ क्षेत्र है तथा सूखाग्रस्त क्षेत्र भी है। जिले में बरसात के पानी को किस तरह संचय किया जाए इस पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्य योजना तैयार करें।
उन्होंने कहा कि जल संचयन के लिए एक पहाड़ से दूसरे पहाड़ को जोड़कर पहाड़ के पानी बर्बाद ना हो, इस पर भी विचार करें। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र वार जल संचयन हेतु कोई प्लान है, तो उसे वरीय पदाधिकारी को सूचित करें, ताकि जल संचयन हेतु विशेष कार्य किया जा सके।
इसके उपरांत अग्रिम बैंक प्रबंधक पदाधिकारी द्वारा बिहार सरकार के कल्याणकारी योजनाएं तथा किसानों तथा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को विभिन्न प्रकार के दिए जाने वाले ऋण के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने कहा कि 15 फरवरी से 15 अगस्त तक वित्तीय समावेशन से सशक्तिकरण योजना सभी प्रखंडों में संचालित किया जाएगा
इस योजना के तहत प्रत्येक शनिवार को विभिन्न प्रखंडों में अति स्थापित बैंक द्वारा कैंप आयोजित कर उस पंचायत प्रखंड के लोगों को नया खाता खोलने ऋण उपलब्ध कराने तथा अन्य बैंक से संबंधित कार्य करने पर जागरूक किया जाएगा इस कैंप के आयोजन का मुख्य उद्देश्य रहेगा की प्रत्येक व्यक्ति को बैंक से जोड़ा जाना है।
इसके उपरांत जिला उद्योग पदाधिकारी द्वारा भी विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य योजना हेतु 1 लाख से लेकर 50 लाख रुपये तक इकाई स्थापित करने के लिए लोन दिया जाता है, जिसके लिए 35% अनुदान दिया जाता है। कोई भी इच्छुक व्यक्ति आवेदन दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में काफी आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत अधिकतम 10 लाख रुपए तक का ऋण दिया जाता है, जिसमें 50% का अनुदान रहता है तथा शेष 50% लोन को 84 किस्तों में काफी कम ब्याज पर दिया जाता है।
अंत में उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों तथा सभी माननीय मुखियागण से अनुरोध किया कि अपने क्षेत्र के किसानों/ व्यक्तियों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने हेतु उन्हें जागरूक करें ताकि आपके प्रखंड के सभी व्यक्ति इन सभी योजनाओं से लाभान्वित हो सके तथा अपनी व्यक्तिगत जीवन शैली को और बेहतर बना सके।
गया पुलिस अभियान
गया पुलिस के द्वारा जिले में अवैध शराब के सेवन, निर्माण.., बिक्री भण्डारण, परिवहन शराब तस्करों शराब व्यवसायियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम मेंः
01 दि.16 .02.2023 को गया पुलिस को गुप्त सूचना मिली की टिकारी थानान्तर्गत अवैध शराब, परिवहन, बिक्री किया जा रहा है।
इस सूचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान अभियुक्त 01.उत्तम कुमाार पे0 नरेश सिह सा0 मदनपुर थाना कोंच जिला गया को देशी शराब 25 ली0 एवं एक बाईक के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध मे टिकारी थाना काण्ड संख्या 110/23 दि016.02.2023 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पात संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कि जा रही है।
02 दि16.02.2023 को गया पुलिस को गुप्त सूचना मिली की डूमरिया थानान्तर्गत अवैध शराब , बिक्री किया जा रहा है।
इस सूचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान अभियुक्त 01.संगीता देवी पति दिनेश मॉझी सा0 बोरी बिगहा थाना डूमरिया जिला गया को देशी शराब 03 ली0 गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध मे डूमरिया थाना काण्ड संख्या 15/23 दि0 16.02.2023 धारा 30(ए)बिहार मद्य निषेध एवं उत्पात संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कि जा रही है।
03.दि16.02.2023 को गया पुलिस को गुप्त सूचना मिली की भदवर थानान्तर्गत अवैध शराब , बिक्री किया जा रहा है।
इस सूचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान अभियुक्त 01.संजय भुईया पे0 जागेश्वर भुईया 02.गणेश भारती पे0 बधनी भुईया दोनो सा0 रामतोहर थाना भदवर जिला गया को देशी शराब 04 ली0 गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध मे भदवर थाना काण्ड संख्या 07/23 दि0 16.02.2023 धारा 30(ए)/37(2) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पात संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कि जा रही है।
04.दि16.02.2023 को गया पुलिस को गुप्त सूचना मिली की म0वि0वि थानान्तर्गत अवैध शराब , बिक्री किया जा रहा है।
इस सूचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान. देशी शराब 10.ली0 बरामद किया गया।
इस संबंध मे संबंधित के विरूद म0वि0वि0 थाना काण्ड संख्या 53/23 दि0 16.02.2023 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पात संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कि जा रही है।
05.दि16.02.2023 को गया पुलिस को गुप्त सूचना मिली की गुरूआ थानान्तर्गत अवैध शराब , बिक्री किया जा रहा है।
इस सूचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान. देशी शराब 15 ली0 बरामद किया गया।
इस संबंध मे संबंधित के विरूद गुरूआ थाना काण्ड संख्या 77/23 दि0 16.02.2023 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पात संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कि जा रही है।
06.दि16.02.2023 को गया पुलिस को गुप्त सूचना मिली कीबॉकेबाजार थानान्तर्गत अवैध शराब , बिक्री किया जा रहा है।
इस सूचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान. देशी शराब 08 ली0 बरामद किया गया।
इस संबंध मे संबंधित के विरूद बॉकेबाजार थाना काण्ड संख्या 48/23 दि0 16.02.2023 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पात संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कि जा रही है।
07..दि16.02.2023 को गया पुलिस को गुप्त सूचना मिली की मुफसिल थानान्तर्गत अवैध शराब , बिक्री किया जा रहा है।
इस सूचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान. देशी शराब 05. ली0 बरामद किया गया।
इस संबंध मे संबंधित के विरूद मुुफसिल थाना काण्ड संख्या 208/23 दि0 16.02.2023 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पात संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कि जा रही है।
08.दि16.02.2023 को गया पुलिस को गुप्त सूचना मिली की मगध मेडिकल थाना थानान्तर्गत अवैध शराब , बिक्री किया जा रहा है।
इस सूचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान. देशी शराब 08 ली0 बरामद किया गया।
इस संबंध मे संबंधित के विरूद मगध मेडिकल थाना काण्ड संख्या 79/23 दि0 16.02.2023 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पात संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कि जा रही है।
– AnjNewsMedia Presentation