![]() |
| रोजगार मेला ! रोजगार सृजन के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता देने की PM मोदी की प्रतिबद्धता |
दिल्ली : जाहिर हो रोजगार मेला रोजगार सृजन के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। रोजगार मेले से आगे रोजगार का सृजन करने और युवाओं को उनके सशक्तिकरण तथा प्रत्यक्ष रूप से राष्ट्रीय विकास में भागीदारी करने के लिए सार्थक अवसर उपलब्ध कराने के लिए एक उत्प्रेरक के रूप में काम करने की उम्मीद है। इससे पहले रोजगार मेले के तहत अक्टूबर में 75,000 से अधिक नवनियुक्त लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए थे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रोजगार मेले के तहत 22 नवंबर को प्रात: 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लगभग 71,000 नवनियुक्त आवेदकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर इन नवनियुक्त व्यक्तियों को संबोधित भी करेंगे।
नवनियुक्त व्यक्तियों को नियुक्ति पत्रों की भौतिक प्रतियां देश के 45 स्थानों पर सौंपी जाएंगी। पहले भर्ती किए गए पदों की श्रेणियों के अलावा शिक्षक, व्याख्याता, नर्स, नर्सिंग ऑफिसर, डॉक्टर, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर और अन्य तकनीकी तथा पैरामेडिकल पदों पर भी भर्ती की जा रही हैं। गृह मंत्रालय द्वारा भी विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में बड़ी संख्या में पदों की भर्ती की जा रही हैं।
प्रधानमंत्री कर्मयोगी प्रारंभ मॉड्यूल का भी शुभारंभ करेंगे। यह मॉड्यूल विभिन्न सरकारी विभागों में सभी नए नियुक्तियों के लिए एक ऑनलाइन ओरिएंटेशन पाठ्यक्रम है। इस पाठ्यक्रम में सरकारी कर्मचारियों के लिए आचार संहिता, कार्यस्थल में नैतिकता और अखंडता, मानव संसाधन नीतियां तथा अन्य लाभ और भत्ते शामिल होंगे जो उन्हें नीतियों के अनुकूल बनाने और नई भूमिकाओं में आसानी से बदलाव करने में मदद करेंगे।
उन्हें अपने ज्ञान, कौशल और क्षमताओं को बढ़ाने के लिए igotkarmayogi.gov.in प्लेटफॉर्म पर अन्य पाठ्यक्रमों का पता लगाने का भी अवसर प्राप्त होगा।
PM ने तेलुगू अभिनेता चिरंजीवी को दी बधाई
![]() |
| तेलुगू अभिनेता चिरंजीवी पुरस्कृत |
प्रधानमंत्री ने तेलुगू अभिनेता चिरंजीवी को गोवा में आयोजित 53वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में ‘इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार दिए जाने पर बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेलुगू अभिनेता चिरंजीवी को गोवा में आयोजित 53वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में ‘इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार दिए जाने पर बधाई दी है।
केन्द्रीय सूचना और प्रसारण तथा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के ट्वीट का जवाब में प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया :-
“चिरंजीवी गारू शानदार हैं। उनके शानदार काम, विविध भूमिकाओं और निराले स्वभाव ने उन्हें पीढ़ियों से फिल्म प्रेमियों का चहेता बनाया है। @IFFIGoa में ‘इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार दिए जाने पर उन्हें बधाई।
![]() |
| अरुण गोयल बने चुनाव आयुक्त |
श्री गोयल ने आज भारत के नए चुनाव आयुक्त के रूप में पदभार किया ग्रहण
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने अरुण गोयल को उनकी नियुक्ति पर व्यक्तिगत रूप से फोन किया और बधाई दी।
राजीव कुमार, नेपाल में चल रहे राष्ट्रीय चुनावों के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षक के रूप आजकल नेपाल में हैं। चुनाव आयोग में उनका स्वागत करते हुए, राजीव कुमार ने कहा कि श्री गोयल का विशाल और विविध प्रशासनिक अनुभव चुनावी प्रक्रिया को अधिक समावेशी, सुलभ और भागीदार बनाने में आयोग के प्रयासों को और अधिक मजबूत करेगा। जाहिर हो अरुण गोयल (पंजाब कैडर – 1985 बैच) का आईएएस हैं।
– AnjNewsMedia Presentation
![Delhi News | PM रोजगार मेला | {प्रधानमंत्री कर्मयोगी मॉड्यूल का भी करेंगे शुभारंभ} [अरुण गोयल बने चुनाव आयुक्त] (तेलुगू अभिनेता चिरंजीवी पुरस्कृत) | Latest न्यूज़ |- AnjNewsMedia](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjhb0WsVb6V_82PwZq2j3_klAjqb-hMfe2_ZoxJ5AEtPGuuU14pzmAn8RKD6nyQERszGYpMh41QMmmjSvvBiAxnTN6mzeoUNWdSM5DfqxikDj7proaiwngfWmMKPiUSDCSN5jV-PCXJKiXCAeWAXv8G3wO9kmdGaaZ2Reg3w8tg9V0RtGMRw5kYviLn/w400-h246/WhatsApp%20Image%202022-11-21%20at%204.36.20%20PM.jpeg)
![Delhi News | PM रोजगार मेला | {प्रधानमंत्री कर्मयोगी मॉड्यूल का भी करेंगे शुभारंभ} [अरुण गोयल बने चुनाव आयुक्त] (तेलुगू अभिनेता चिरंजीवी पुरस्कृत) | Latest न्यूज़ |- AnjNewsMedia](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh5lH6qX2Lz23Zl5yv5GwpOy9if57Jz4IOt1hn4bc3Z7tYx-DNKlvvWGCDeZ05Ce9tL0J9EB9GhHIWn84reun4ixkZAwEqIDa2WVvDU9YAFgJDTH2NJu3VQMXcbmHQVHjMbrwxII8lYgSil9N50CiWqRmVqBMe4j8OvczUfiaktyYwqmOJSqHH1r6Ee/w400-h225/WhatsApp%20Image%202022-09-09%20at%206.33.18%20PM.jpeg)
![Delhi News | PM रोजगार मेला | {प्रधानमंत्री कर्मयोगी मॉड्यूल का भी करेंगे शुभारंभ} [अरुण गोयल बने चुनाव आयुक्त] (तेलुगू अभिनेता चिरंजीवी पुरस्कृत) | Latest न्यूज़ |- AnjNewsMedia](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgVp7p0BsYZkFhhkdAv3O0wZYZD45UbwgokBMuOF81TVru4GqB9Trgt2EoqPiEv5l7OqLsXR2Cy6jL-6I3L8IadTp-PVrFMjZpkID1QPj6YXdkQJpxWqpQiMSwpdk80PYTlDbzJyY0Oy4vNuPDoa0bu6YuKc_nICTtYNxUwmAkQKiz1qPKGCU2ykOVQ/w300-h400/WhatsApp%20Image%202022-11-21%20at%204.26.59%20PM.jpeg)
![Delhi News | PM रोजगार मेला | {प्रधानमंत्री कर्मयोगी मॉड्यूल का भी करेंगे शुभारंभ} [अरुण गोयल बने चुनाव आयुक्त] (तेलुगू अभिनेता चिरंजीवी पुरस्कृत) | Latest न्यूज़ |- AnjNewsMedia](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgN5_mepsC90vb_k5OddaR3_Vpka7NFsEdmZBhcl5SdianreSzjLxk6HroD_9hK2cKyqimKWWd65TGyJ9i8V6EOkHgwPzHYqu2Tg56Dt4XihMpyVFEzU3FCzyUqJnjhRpy47cEeOIw-yVu3yJQgpQKfxo0VVRgTsSsTZeVK2_FgGjNpyjd0vHgHoYsd/w318-h400/WhatsApp%20Image%202022-11-21%20at%204.25.19%20PM.jpeg)