Deputy CM’s initiative in Gaya : डिप्टी सीएम की पहल से गया शहर बन रहा चकाचक

डिप्टी सीएम ने गया नगर निगम के 33.18 करोड़ की आवंटित राशि के 08 योजनाओं का किया उद्घाटन
Advertisement

गया : सूबे बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा एक प्रयास से गया शहर का विकास हो रहा है। अन्य निकायों से बेहतर गया नगर निगम अच्छा काम कर रहा है। शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने को लेकर लगातार उद्धघाटन व शिलान्यास हो रहे हैं। गया नगर निगम ने कई बड़ी योजनाओं को सम्पन्न कर शहरवासियों को कई सौगात दी। 

इन योजनाओं का हुआ उद्घाटन।

योजना राशि : 

क्यूआर कंटोल रूम- 7.68 करोड

सम्राट अशोक भवन- 1.36 करोड़

चार सरोवर एवं अक्षयवट पिंडवेदी का सुंदरीकरण- 23.76 करोड

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम किस्त- 4.65 करोड़

शववाहन, किरान, कानभैक मशीन का लोकार्पण – 72 लाख

सीताकुंड का सुंदरीकरण- 5.99 करोड़

उन्होंने कहा कि 33.18 करोड़ की राशि के किए गया आठ योजनाओं को उद्घाटन किया गया है। साथ ही 861 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम किस्त दिया गया। वहीं 53 लाभुकों को घरों की चाबी दिया गया है। उन्होंने कहा कि नगर निगम परिसर में बने 1.36 करोड़ की राशि बने सम्राट अशोक भवन  एवं 7.68 करोड रुपये से बने क्यूआर कोड कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया गया है। जिससे कचरे का निगरानी अब क्यूआर कोड से होगा। साथ ही घरों से शत प्रतिशत कचरा का उठाव होगा। नगर निगम कचरे का उठाव के लिए बड़ा काम किया है। साथ ही कचरे का निष्पादन के लिए बड़ा प्लांट लगाकर काफी सराहनीय काम किया है। गया नगर निगम से दूसरे शहर के नगर निगम के सीख लेने की जरूरत है। क्योंकि कचरा निष्पादन करने का इतना बड़ा प्लांट प्रदेश में कही दूसरा शहर में नहीं है। उन्होंने कि शहर में सरोवरों को सुंदरीकरण किया गया है, जो काफी बेहतर काम है। जिससे शहर की सुंदरता और अधिक बढ़ जाएगी। साथ ही फल्गु नदी पर रबर डैम बनने से नदी में अब सालोंभर पानी रहेगा। गंगा का पानी लोगों को आसानी से मिलेगी। फल्गु नदी में सालोभर पानी रहने से पिंडदानियों को तर्पण एवं पिंडदान करने में आसानी होगी। फल्गु का पवित्र जल अब पिंडदानियों को सभी दिन मिलेगा।  जिससे शहर में की समस्या काफी हद तक समाप्त होगा। उन्होंने कि फल्गु नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए नाले का निर्माण किया जाएगा। जिसके लिए प्राक्कलन तैयार किया गया है। नदी में गिरने वाले सभी नालों को एक साथ जोडकर शहर के दूर ले जाकर पानी को ट्रीटमेंट कर नदी में गिराया जाएगा। ताकि नदी प्रदूषित नहीं हो।

➖Anjnewsmedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!