DM ने Firing स्थल से लेकर घटना प्रभावित गांव तक का लिया जायजा
SENA (सेना) के CEO से Range (रेंज) की ली पूरी जानकारी
सरकारी योजनाओं से पीड़ित परिवार को लाभ की होगी प्राथमिकता
घटना के उपरांत अनाथ बच्चे को परवरिश योजना से करवाया जाएगा लाभान्वित
मिलेंगे 5-5 डिसमिल जमीन एवं आवास योजना का लाभ : DM
DM ने ग्रामीणों और पीड़ित परिवार को किया आश्वस्त: हो रही घटनाओं की बारीकी से कराई जा रही जांच
![]() |
| ARMY FIRING घटना स्थल का DM ने लिया जायजा यहीं पर गिरा था गोला ! जिसमें 03 व्यक्ति की हुई थी मौत |
गया : बिहार सूबे के गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के बुमेर पंचायत अंतर्गत गूलरवेद गांव में घटित घटना को लेकर DM डॉ त्यागराजन एसएम ने आज स्थल निरीक्षण किया।
सर्वप्रथम DM त्यागराजन ने विस्फोट स्थल का गहन निरीक्षण किया। उसके बाद पीड़ित परिवार से भी मिले एवं उन्होंने भरोसा देते हुए कहा कि यह घटना काफी दुखद है।
![]() |
| ARMY FIRING घटना स्थल ! इस घटना में 3 ग्रामीण की दुखद मौत हो गई थी |
इसके उपरांत स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी मिले।
जिस स्थान पर अभ्यास फायरिंग की जाती है उस स्थल पर भी निरीक्षण किए तथा किस- किस प्रकार की अभ्यास फायरिंग की जाती है, उसकी भी जानकारी ली।
अभ्यास फायरिंग के बीच कौन- कौन से गांव बीच में प्रभावित/ पड़ते हैं, उसकी भी पूरी जानकारी ली। इस दौरान ARMY (आर्मी) के पदाधिकारी के साथ भी बैठक किया।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ भी बैठक कर जानकारी लिया एवं उनकी समस्याओं को जाना गया तथा फायरिंग रेंज में पड़ने वाले गांव एवं टोलो का सर्वेक्षण करने का निर्देश भूमि सुधार उप समाहर्ता शेरघाटी को दिया गया है। उन्होंने कहा कि हाई रिस्क गांव का भी सर्वेक्षण कराने का निर्देश दिया गया है।
DM ने दोनों पक्ष को सुनते हुए ग्रामीणों को भरोसा दिया कि सही ढंग से जांच होगी।
पीड़ित परिवारों को हर तरह की सरकारी योजनाओं की मदद की जाएगी।
तत्काल अगले 10 दिनों तक अभ्यास फायरिंग को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम तथा स्थानीय विधायक ज्योति देवी ने भीमराव अंबेडकर आवासीय छात्रावास के दफ्तर में बुमेर पंचायत एवं आसपास के इलाके के ग्रामीणों के साथ विस्तार से बैठक करते हुए घटना के बिंदुबार गहन जानकारी ली।
डीएम ने एसडीओ को दिया निर्देश : पात्र पीड़ित को 5-5 डिसमिल भूमि और आवास योजना कराएं उपलब्ध
अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी बाराचट्टी को जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि दस दिन के अंदर मृतक के आश्रितों को पांच- पांच डिसमिल जमीन सुरक्षित स्थान पर उपलब्ध कराएं साथ ही मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें आवास की व्यवस्था कराइए।
एसडीओ के निर्देश पर मृतक के आश्रितों को एक- एक क्विंटल चावल पीडीएस बिक्रेता द्वारा मुहैया कराई गई है।
साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की अन्य जितने भी योजना में पात्रता रखते हैं, ये देखते हुए उन्हें प्राथमिकता पर योजना का लाभ उपलब्ध करवाया जाएगा।
घटना में 9 साल की बच्ची के माता-पिता की हुई मृत्यु पर जिला पदाधिकारी ने उक्त बच्ची को परवरिश योजना के तहत लाभ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा कि बच्ची की पढ़ाई- लिखाई तथा अन्य व्यवस्था बेहतर तरीके से करवाया जाए।
– AnjNewsMedia Presentation
![DM ने Army Firing स्थल एवं घटना प्रभावित गांव का किया मुआयना) {मृतक के परिजन को मिलेंगे 5-5 डिसमिल जमीन एवं आवास: DM} [Army Firing Issue DM Action News] (03 Death Case)- #Live AnjNewsMedia](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEja3QuSxfRN8tX5yxDKGY79X1Et000mhMsAvSWIFMR2C3VeEFKWCKTgLfA4bUvo2IgZWMBNlu3TF67n8xtEn_i1ow6KUeCKIkHzvWIspv8f6t_o_Ay9sNmIVI19kIvbpm8KhXvfe8nrhCO-Y4V10KPsEP7gq-UJiv2EZAkxKleek2VvM4tltE8SdxtO/w400-h300/WhatsApp%20Image%202023-03-10%20at%205.59.18%20PM.jpeg)
![DM ने Army Firing स्थल एवं घटना प्रभावित गांव का किया मुआयना) {मृतक के परिजन को मिलेंगे 5-5 डिसमिल जमीन एवं आवास: DM} [Army Firing Issue DM Action News] (03 Death Case)- #Live AnjNewsMedia](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj6ag43_hViam6BDURWp7K24fMR39rM98emwoUcF-nrw57trQgByhlu3i6jX3uo_yd8ugwesmweMPFvG1rn6EZpxDoUYv1WTU8UohgzvfbncgiACrRQSvYXTVCJ3fPd1EPo4wIBh__l-Pe4-ZwE9rSBiy0a42TFLLDo-9oRsaapJkzlOKf8a3GNu3Zz/w400-h300/WhatsApp%20Image%202023-03-10%20at%205.59.16%20PM%20(1).jpeg)