दरबार में उमड़े फरियादी ! DM ने सुनी फरियाद
DM ने सुनी फरियाद |
गया : DM के जनता दरबार में आज बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे। DM डॉ० त्यागराजन एसएम ने सुनी उनकी समस्याएँ। उन्हें निदान का दिया भरोसा। जाहिर हो न्याय की उम्मीद लेकर फरियादी वहां पहुंचे थे।
अत्यधिक गर्मी को देखते हुए दूर दराज से जनता दरबार मे आये अपीलार्थी को गर्मी से निजात हेतु समाहरणालय परिसर में शुद्ध शीतल की व्यवस्था रखी गयी साथ ही लोगो को बैठने की पूरी व्यवस्था रखी गयी। पर्याप्त संख्या में कुर्शिया लगाई गई, ताकि आम जन आराम से अपने पारी का इंतेजार करते हुए डीएम के पास अपनी समस्या को रख सके।
इन सबो के अलावा जनता दरबार में आये आम जनों को गर्मी के कारण स्वास्थ्य खराब न हो इसे देखते हुए एम्बुलेंस सहित चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति रखी गयी। कुल 91 परिवादियों से ज्यादा को स्वास्थ्य उपचार भी किया गया।
फरियाद सुनते डीएम त्यागराजन |
आज जनता दरबार में आये हुए लगभग 400 से ऊपर की संख्या में आये व्यक्तियों के मामले को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को जांच यथाशीघ्र कराते हुए जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
आवेदकों के कई मामलों में जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के वरीय पदाधिकारी यथा उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी संबंधित प्रखंड के नामित जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि द्वारा मामले को जांच करने का भी जिम्मा दिया गया है।
जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास / मुख्यमंत्री आवास योजना से संबंधित आए मामलों को जिला पदाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को संबंधित आवेदनों को यथाशीघ्र जांच करते हुए पात्रता रखने वाले व्यक्तियों को प्रधानमंत्री/ मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ देने हेतु अग्रेतर कार्य करने का निर्देश दिया।
जनता दरबार में कई व्यक्तियों ने भूमि विवाद, आपसी बटवारा, अतिक्रमण, जमीन संबंधी दिक्कते आदि से संबंधित आवेदन दिए। उन सभी आवेदन के आलोक में जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अध्यक्षता में थाना स्तर एवं अनुमंडल स्तर पर हर शनिवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में दोनों पक्षों के व्यक्तियों को बुलाकर संबधित मामलों को प्राथमिकता देते हुए निराकरण कराने का निर्देश दिए।
जनता दरबार में जमीन से संबंधित अत्यधिक मामले को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने आए आवेदनों को सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता को निर्देश दिया कि अच्छे तरीके से आए आवेदनों को जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों द्वारा नियमानुसार उचित कार्रवाई करने हेतु आदेशित करें। इसके साथ ही प्राप्त कई आवेदनों के विरुद्ध वरीय पदाधिकारी नामित कर जांच हेतु निर्देशित किया है। साथ ही जांच पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि प्राप्त आवेदन को अधिकतम 7 दिनों में जांच करते हुए दोषी कर्मी/ पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई हेतु प्रेषित करे।
जनता दरबार में कई व्यक्ति परिमार्जन के संबंध में आवेदन दिए वजीरगंज, मोहरा, खिजरसराय, नगर, बोधगया, फतेहपुर, बथानी, आमस, शेरघाटी सहित अन्य अंचल के व्यक्ति ने परिमार्जन के संबंध में आवेदन देने पर जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी एवं राजस्व पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि परिमार्जन हेतु लंबित आवेदनों को तेजी से निष्पादन करें।
जनता दरबार के सुनवाई में आपदा विभाग के तहत विभिन्न लंबित आवेदन के विरुद्ध जांच करते हुए जिला आपदा पदाधिकारी उसे तेजी से अनुपालन करवाये।
- जनता दरबार में बिजली विभाग के बिजली बिल ज्यादा आने, घर का बिजली कनेक्शन जोड़ने सहित अन्य मामले पर जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता बिजली पदाधिकारी को प्राप्त आवेदनों को जांच करते हुए अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिजली बिल ज्यादा आना तथा एवरेज बिल आना इत्यादि के मामले ज्यादा आ रहे हैं, ज़िला पदाधिकारी ने कहा कि उस एरिया के संबंधित जे०ई० से जांच करवाएं तथा खराब बिजली मीटर को बदलवाने का कार्य करे। जहां भी ज्यादा बिल आने की शिकायत है उसे जांच करवाकर मीटर बदले।
- जिले के कई जल स्रोतों यथा आहार, पइन, पोखर इत्यादि के जमीन को भरकर अतिक्रमण करने की लगातार शिकायत प्राप्त हो रही है। ज़िला पदाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि यदि आपके क्षेत्र से जल स्रोत में अतिक्रमण होने की सूचना मिलती है तो उसे तुरंत जांच कराएं इसके अलावा जिला पदाधिकारी तथा अन्य माध्यम से जो आवेदन प्राप्त हो रहे हैं उसके आलोक में निश्चित तौर पर भौतिक रूप से निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि जल स्रोत के जमीन में कहीं अतिक्रमण पाया जाता है तो निरीक्षण के पश्चात तुरंत प्राथमिकी दर्ज करते हुए संबंधित जल स्रोत के भूमि को अतिक्रमण मुक्त करावे। इस कार्य में थोड़ी सी भी शिथिलता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
- बेला अंचल में कार्यरत अमीन मुकेश कुमार के विरुद्ध जनता दरबार में बेला अंचल के रहने वाले अन्य को व्यक्तियों ने शिकायत किया है की 1 साल से जमीन के मापी प्रतिवेदन अमीन नहीं दे रहे हैं। अनेकों बार अंचल कार्यालय दौड़ा रहे हैं। पिछले शुक्रवार को भी जनता दरबार में संबंधित अमीन के विरुद्ध भी शिकायतें मिली थी इन सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिला पदाधिकारी ने अपर समाहर्ता एवं डीसीएलआर सदर निर्देश दिया कि बेला अंचल कार्यालय तथा संबंधित अमीन के कार्यकलाप का विस्तार से जांच करते हुए रिपोर्ट करें। जिला पदाधिकारी ने अंचल अधिकारी बेलागंज से भी स्पष्टीकरण पूछा है। उन्होंने अंचल अधिकारी बेला को सख्त निर्देश दिया है कि अंचल के कार्यों को पूरी निगरानी रखें यदि किसी प्रकार का कोई गड़बड़ी करता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई करें।
- आमस अंचल के एक आवेदक ने बताया कि उनका निजी जमीन जबरदस्ती से धोखा देते हुए दबंग व्यक्ति ने उनकी जमीन को रजिस्ट्री करा लिया है जिला पदाधिकारी ने आवेदक को नामजद प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिए।
मोहनपुर अंचल के मंझौली गांव पंचायत लखनपुर में भूदान से परवाना मिला है कुछ दबंग लोग जमीन पर दूसरा जमाबंदी का कार्य करवा रहे हैं जिला पदाधिकारी ने अंचल अधिकारी मोहनपुर को विस्तार से जांच करने का निर्देश दिए। इसके अलावा जनता दरबार में ज्यादातर मोहनपुर अंचल के संबंध में अनेक शिकायतें प्राप्त हुई है इस पर जिला पदाधिकारी ने भूमि सुधार उप समाहर्ता शेरघाटी को निर्देश दिया कि मोहनपुर अंचल कार्यालय के अंचलाधिकारी तथा राजस्व कर्मचारियों के विरुद्ध गंभीर आरोप प्राप्त हो रहे हैं भूदान एवं परवाना संबंधित भूमि का गड़बड़ी करने का अत्याधिक मामला आया है इन सभी बिंदुओं पर विस्तार से अंचल कार्यालय का जांच करें।
आवेदक सूरज देव सिंह जिनका जमीन भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत अधिग्रहण किया गया है। सारी कागजात रहने के बावजूद मुआवजा के लिये बेवजह दौड़ाने का आरोप लगाया है। जिला पदाधिकारी ने जिला भू अर्जन पदाधिकारी को अब तक मुआवजे की राशि किस कारण से लंबित रखी गई, इसके संबंध में विस्तार से जांच करने का निर्देश दिए साथ ही दोषी कलर्स के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिए।
BREAKING NEWS :
गया पुलिस की कार्रवाई हत्या प्रयास के एक आरोपी गिरफ्तारः
घटना का विवरणः- दिनांक 25.11.2022, को वादि रामरतण प्रसाद, पिता.शिबु महतो, सा0 डिहुरी, थाना फतेहपुर, जिला गया के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया की खेत की आर काटने के विरोद्ध करने पर अभियुक्तगणों द्वारा लाठी ढ़ंढे एवं खंती से मारपीट करने लगा। जिससे मेरे पत्नी की सर फट गया एवं पुत्र को हाथ कट.फट गया। इस संबंध में फतेहपुर थाना कांड संख्या.754/22, दिनांक 25.11.2022, धारा- 341/323/324/308/34 भा0द0वि एवं परिवर्तित धारा-341/323/325/307/34 भा0द0वि0 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में कांड के मुख्य आरोपी को लगातार छापामरी कर अभियुक्त अनिरूध कुमार पे0 रामसरण, सा0 डिहुरी, थाना फतेहपुर, जिला गया को गिरफ्तार कर थाना स्तर से अग्रत कार्रवाई की जा रही है। कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापामरी जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पताः-
01. अनिरूध कुमार, पे0 रामसरण, सा0 डिहुरी, थाना फतेहपुर, जिला गया।
गया पुलिस द्वारा जिला में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण एवं परिवहन को रोकने तथा शराब तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 25.05.2023 कोः-
01. खिजरसराय, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में रेखा देवी, पे0 नन्दु मॉझी, सा0 सहबाजपुर, थाना खिजरसराय, जिला गया को 04 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे खिजरसरायथाना काण्ड संख्या 206/23ए दिनांक 25.05.2023 धारा 30(ए), बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
02. कोतवाली, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में 01.राकेश कुमार पे0 लालु चौधरी 02.सौरभ कुमार पे0 राजकुमार शर्मा दोनो सा0 नई गोदाम पहसी थाना कोतवाली,, जिला गया को 12.625 ली0 विदेशी शराब एवं 15 ली0 देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे कोतवाली,थाना काण्ड संख्या 350/23, दिनांक25.05.2023 धारा 30(ए), बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
03. गुरूआ, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में कमलेश चौधरी पे0 रामजतन चौधरी सा0 मायापुर थाना हंटरगंज, जिला चतरा(झारखंड) को 20 ली0 देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे गुरूआ, थाना काण्ड संख्या 260/23, दिनांक 25.05.2023 धारा 30(ए), बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है
04. सरवदहा, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में मोती यादव पे0 सुभाष यादव, सा0 बैरा, थाना खुदागंज जिला नालंदा को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे सरवदहा, थाना काण्ड संख्या 207/21, दिनांक 21.07.2021 धारा 30(ए), बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कांड मे फरार चल रहा था, जिसे गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है
05, फतेहपुर, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसूचना पर 180 ली0 देशी शराब एवं 06 मोटरसाईकिल बरामद किया गया। इस संबंध मे फतेहपुर, थाना काण्ड संख्या 264/23 दिनांक 25.05.2023 धारा 30(ए), बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
06, इमामगंज, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसूचना पर 15 ली0 देशी शराब बरामद किया गया। इस संबंध मे इमामगंज, थाना काण्ड संख्या 136/23 दिनांक 25.05.2023 धारा 30(ए), बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
07, चंदौती, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसूचना पर 18 ली0 महुआ शराब बरामद किया गया। इस संबंध मे चंदौती, थाना काण्ड संख्या 320/23 दिनांक 25.05.2023 धारा 30(ए), बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गया पुलिस द्वारा जिला में अवैध खनन, परिवहन तथा ओवरलोडिंग पर पूर्णतः रोकथाम लगाने हेतु लागातार कार्यवाही किया जा रहा है। सभी पुलिस पदाधिकारियों को लगातार अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग में संलिप्त खनन माफियाओं के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है इसी क्रम में दिनांक 25.05.2023 कोः-
01 बाराचट्टी, थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर अवैध रूप से बालु ले जाया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु फतेहपुर थाना को निर्देशित किया गया। इस संबंध में थाना द्वारा छापामारी कर अभियुक्त योगेन्द्र पासवान, पे0 स्व0 रामोेतार पासवान, सा0 ईच्छापुर,थाना कोंच, जिला गया को अवैध बालु लदा दो 02 हाईवा के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में बाराचट्टी, थाना कांड सं0 497/23 दिनांक 25.05.2023 धारा 379/411 भा0द0वि0 एवं 56(1)(2), बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गया पुलिस की कार्रवाई हत्या प्रयास के एक आरोपी गिरफ्तारः
घटना का विवरणः- दिनांक 25.05.2023, को वादिनी पिंकी देवी, पति-अमरेद्र यादव, सा0 जगदीशपुर, थाना खिजरसराय, जिला गया के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया की मेरे घर पर चढ कर गली गलौज करने लगा जब मेरे पति विरोध किये तो अभियुक्तगणों द्वारा मारपीट करने लगे बीच बचाव करने मेरे देवर आये तो अभियुक्तगणों द्वारा लाढी ढंडे से वार किया जिससे उसका सर फट गया और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। इस संबंध में खिजरसराय थाना कांड संख्या-205/23, दिनांक 25.05.2023, धारा- 341/323/307/504/34 भा0द0वि दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई करते हुए कांड के नामजद अभियुक्त विरेन्द्र यादव, पे0 रामवृक्ष यादव, सा0 जगदीशपुर, थाना खिजरसराय जिला गया को गिरफ्तार किया गया है। कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापामरी जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पता:-
01. विरेन्द्र यादव, पे0 रामवृक्ष यादव, सा0 जगदीशपुर, थाना खिजरसराय जिला गया।
– Anj News Media Presentation