जिले के डोभी, बोधगया एवं टनकुप्पा प्रखंड में कड़ी सुरक्षा के बीच कल होगा वोटिंग
गया: पंचायत आम निर्वाचन, 2021 के अवसर पर गया जिले में कल सप्तम चरण का मतदान डोभी, बोधगया एवं टनकुप्पा प्रखंड में आयोजित की जाएगी। मतदान को शांतिपूर्ण, निर्भिक, निष्पक्ष एवं सुरक्षा के वातावरण में संपन्न कराने हेतु सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा डोभी, बोधगया एवं टनकुप्पा में सप्तम चरण के मतदान का समय प्रातः 7:00 बजे से संध्या 4:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।*
*जिला निर्वाचन पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा तीनों प्रखंडों में एक-एक सुपर जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है, जिसमें बोधगया प्रखंड के लिए सुपर जोनल दंडाधिकारी के रूप में श्री मनोज कुमार, अपर समाहर्ता को प्रतिनियुक्त किया गया है। इसी प्रकार डोभी प्रखंड के लिए श्री सुमन कुमार, उप विकास आयुक्त तथा टनकुप्पा प्रखंड के लिए श्री संतोष कुमार, निदेशक डी०आर०डी०ए० की प्रतिनियुक्ति सुपर जोनल दंडाधिकारी के रूप में की गई है।*
ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सुपर जोनल दंडाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष निगरानी रखते हुए समय-समय पर महादलित टोलों एवं दूरस्थ क्षेत्रों के मतदान केंद्रों का भ्रमण करना सुनिश्चित करेंगे ताकि कमजोर वर्ग के मतदाता निर्भिक होकर मतदान कर सकें।
मतदान कार्य को स्वच्छ, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से *डोभी प्रखंड में 07 सबजोन, बोधगया प्रखंड में 07 सबजोन तथा टनकुप्पा प्रखंड में 6 सबजोन गठित किया गया है तथा सब जोनल दंडाधिकारी एवं सब जोनल पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।*
साथ ही *डोभी प्रखंड क्षेत्रों में 24 सेक्टर, बोधगया प्रखंड क्षेत्रों में 30 सेक्टर एवं टनकुप्पा प्रखंड क्षेत्रों में 24 सेक्टर बनाए गए हैं तथा इन प्रखंडों में सेक्टर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।*
*जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाताओं को बताया कि पंचायत चुनाव में पाँच स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का बंदोबस्त किया गया है ताकि मतदाता निर्भिक एवं सुरक्षित रूप से मतदान केंद्र पर जाकर अपना मतदान कर सकें।*
पंचायत आम निर्वाचन के अवसर पर तीनों प्रखंडों के *सभी मतदान केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लगाया गया है,* जो मतदान की पूरी अवधि तक प्रभावी रहेगा। जिससे कोई भी असामाजिक/गुंडा तत्व मतदान केंद्र के आसपास नहीं आ सकेंगे तथा अनावश्यक लोगों का जमावड़ा भी नहीं लग सकेगा। सभी सेक्टर दंडाधिकारी, पी०सी०सी०पी०, सभी जोनल दंडाधिकारी को इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि मतदान के दिन तीनो प्रखंडों के लगभग सभी *मतदान केंद्रों पर कोविड-19 टीकाकरण की व्यवस्था की गई है।* जिन मतदाताओं ने अब तक कोरोना का टीका नहीं लिया है, वे मतदान केंद्र पर आकर टीका भी ले सकते हैं।
निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी, डोभी द्वारा बताया गया कि डोभी प्रखंड में 12 पंचायत है, जहां 93,110 मतदाता हैं, जिसमे 48,201 पुरुष, 44,902 महिला एवं 07 अन्य मतदाता है। कुल 1293 उम्मीदवारों द्वारा विभिन्न पदों के लिए नामांकन किया गया है, जिसमे 618 पुरुष एवं 675 महिला शामिल है। मुखिया पद के लिए 112 उम्मीदवार, जिसमे 46 पुरुष एवं 66 महिला, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 104 उम्मीदवार, जिसमे 67 पुरुष एवं 37 महिला, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 750 उम्मीदवार, जिसमे 344 पुरुष एवं 406 महिला, सरपंच पद के लिए 71 उम्मीदवार, जिसमे 46 पुरुष एवं 25 महिला तथा पंच पद के लिए 256 उम्मीदवार, जिसमे 115 पुरुष एवं 141 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।
इसी प्रकार निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी, बोधगया द्वारा बताया गया कि बोधगया प्रखंड में 14 पंचायत है, जहां 1,03,360 मतदाता हैं, जिसमे 53,652 पुरुष एवं 49,708 महिला मतदाता है। बताया गया कि कुल 1544 उम्मीदवारों द्वारा विभिन्न पदों के लिए नामांकन किया गया है, जिसमे 719 पुरुष एवं 825 महिला शामिल हैं। मुखिया पद के लिए 125 उम्मीदवार, जिसमे 49 पुरुष एवं 76 महिला, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 118 उम्मीदवार, जिसमे 55 पुरुष एवं 63 महिला, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 947 उम्मीदवार, जिसमे 465 पुरुष एवं 482 महिला, सरपंच पद के लिए 82 उम्मीदवार, जिसमे 43 पुरुष एवं 39 महिला तथा पंच पद के लिए 272 उम्मीदवार, जिसमे 107 पुरुष एवं 165 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।
निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी, टनकुप्पा द्वारा बताया गया कि टनकुप्पा प्रखंड में 10 पंचायत है। कुल 1140 उम्मीदवारों द्वारा विभिन्न पदों के लिए नामांकन किया गया है, जिसमे 543 पुरुष एवं 597 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। मुखिया पद के लिए 65 उम्मीदवार, जिसमे 36 पुरुष एवं 29 महिला, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 95 उम्मीदवार, जिसमे 46 पुरुष एवं 49 महिला, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 674 उम्मीदवार, जिसमे 327 पुरुष एवं 347 महिला, सरपंच पद के लिए 64 उम्मीदवार, जिसमे 38 पुरुष एवं 26 महिला तथा पंच पद के लिए 215 उम्मीदवार, जिसमे 72 पुरुष एवं 143 महिला शामिल हैं।
Very good report