DM and BankersMeeting- This time in the remote Gehlaur village, your administration will be at your doorstep : इस बार सुदूर गेहलौर गांव में आपका प्रशासन आपके दरवाजे पर होगा

डीएम की पहल : सुदूरवर्ती गेहलौर गांव में आपका प्रशासन आपके द्वार

मोहड़ा प्रखंड के गेहलौर पंचायत में आगामी 7 जुलाई को आयोजित किया जाएगा आपका प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम

गया : जिले के मोहड़ा प्रखण्ड के गेहलौर पंचायत में आम नागरिकों हेतु मेगा प्रशासनिक-सह-स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया है। इस योजना का नाम

Advertisement
“आपका प्रशासन आपके द्वार” है। इस मेगा कैंप का उद्घाटन डीएम त्यागराजन के कर कमलो द्वारा किया जाएगा।  जिसमें एसएसपी सहित अन्य पदाधिकारीगण शिरकत करेंगे। 

DM and BankersMeeting- This time in the remote Gehlaur village, your administration will be at your doorstep : इस बार सुदूर गेहलौर गांव में आपका प्रशासन आपके दरवाजे पर होगा, AnjNewsMedia
डीएम त्यागराजन, गया डीएम



इस मेगा प्रशासनिक कैम्प -सह- स्वास्थ्य जाँच शिविर में आच्छादित पंचायतों के ग्रामीणों/आम जनता को भाग लेने हेतु आमंत्रित किया गया है। इस कैम्प के माध्यम से सुदूरवर्ती पंचायत के ग्रामीण जनता जो पूर्व से सरकारी सुविधाओं के लाभ से वंचित रह गये हैं उन्हें मुख्य धारा में लाते हुए उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाना है।

इस कैम्प का मुख्य उद्देश्य वैसे वंचित वर्ग जो अभी तक मुख्य धारा से अलग-थलग रहे हैं से प्रशासन द्वारा सीधा सम्पर्क स्थापित कर उनकी पात्रता के अनुरूप सरकारी योजनाओं का लाभ देना है। कैम्प के माध्यम से शराबबंदी, बाल विवाह, दहेज प्रथा आदि के कारण होने वाले सामाजिक बुराईयों से भी आमजनों को अवगत कराया जाएगा।

‘‘आपका प्रशासन आपके द्वार‘’ योजना के तहत आयोजित इस शिविर में आने वाले इच्छुक ग्रामीणों के निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है। यथासंभव जरूरी दवाएं भी इस स्वास्थ्य कैम्प के माध्यम से ग्रामीणों को निःशुल्क दी जाएगी। कैम्प के माध्यम से बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण की भी व्यवस्था की गई है। 

DM and BankersMeeting- This time in the remote Gehlaur village, your administration will be at your doorstep : इस बार सुदूर गेहलौर गांव में आपका प्रशासन आपके दरवाजे पर होगा, AnjNewsMedia
अंज न्यूज़ मीडिया :
तेज खबर ! जोरदार खबर

 

इस कैम्प में विकलांगता बोर्ड भी कार्यरत रहेगा जिसके माध्यम से इच्छुक ग्रामीणों की जाँच ऑन-द-स्पॉट की जाएगी एवं तत्काल उन्हें विकलांगता प्रमाण-पत्र भी उसी दिन उपलब्ध कराया जाएगा। 

कैम्प में भाग लेने वाले ग्रामीणों जिनके पास आधार कार्ड नहीं है, उनके आधार कार्ड के निर्माण हेतु ऑन-द-स्पॉट आवेदन लेने की व्यवस्था की गई है। 

DM and BankersMeeting- This time in the remote Gehlaur village, your administration will be at your doorstep : इस बार सुदूर गेहलौर गांव में आपका प्रशासन आपके दरवाजे पर होगा, AnjNewsMedia
गेहलौर में चल रही मेगा कैंप की युद्धस्तर पर तैयारी
मोहड़ा बीडीओ ने दी जानकारी
ऊबड़-खाबड़ कैंप स्थल को किया जा रहा दुरुस्त 


कैम्प स्थल पर स्थानीय बैंक के काउंटर रहेंगे, जहाँ इच्छुक ग्रामीण अपना बैंक खाता खुलवा सकते हैं तथा भारत सरकार द्वारा कार्यान्वित बीमा योजना-प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना हेतु आवेदन देकर बीमा पॉलिसी भी ले सकते हैं।

कैम्प स्थल पर जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, गया के द्वारा सात निश्चय योजना के अन्तर्गत कार्यान्वित ‘‘आर्थिक हल, युवाओं को बल” योजना के तहत मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम योजना का प्रचार-प्रसार करते हुए इच्छुक लाभुकों से आवेदन प्राप्त कर योजना का लाभ दिया जाएगा।

Pls Watch The Video :- 

प्रबंधक, जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, गया/जिला नियोजन पदाधिकारी, गया/प्राचार्य, आईटीआई, गया/प्राचार्य, राजकीय पॉलिटेक्निक, गया के द्वारा युवाओं की काउंसिलिंग भी कैम्प स्थल पर करायी जाएगी। उस क्षेत्र के युवाओं को उनके aptitude के अनुरूप career के चुनाव की जानकारी दी जाएगी। जिला नियोजन पदाधिकारी द्वारा कैम्प स्थल पर रोजगार मेला का भी आयोजन किया जाएगा एवं सुपात्र लाभुकों को रोजगार भी दिलाया जाएगा।

कैम्प स्थल पर भारत सरकार द्वारा संचालित उज्वला योजना के अन्तर्गत सभी सुपात्र लाभुकों को ऑन-द-स्पॉट रसोई गैस कनेक्शन एवं सिलेण्डर देने की व्यवस्था की गई है।

कैम्प स्थल पर सरकार द्वारा संचालित उज्जवला योजना के अन्तर्गत सभी सुपात्र लाभुकों को ऑन-द-स्पॉट रसोई गैस कनेक्शन एवं सिलेण्डर  देने की व्यवस्था की गई है।

कैम्प स्थल पर सरकार की योजना- हर घर बिजली लगातार के अन्तर्गत विधुत विभाग द्वारा इच्छुक परिवारों/ग्रामीणों को विधुत कनेक्शन देने हेतु आवेदन  प्राप्त किया जाएगा। वैसे लाभुक जो अभी तक विधुत कनेक्शन नहीं ले पाये है वे कैम्प के माध्यम से आवेदन कर सकते है।

कैम्प का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं उसका लाभ सुदूर क्षेत्रों के आमजनों को देना है। कैम्प स्थल पर सरकार के सभी महत्त्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों एवं उस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को दी जाएगी एवं योजना का लाभ लेने हेतु आमजनों को प्रेरित किया जाएगा। 

‘‘आपका प्रशासन आपके द्वार” योजना के अन्तर्गत कार्यक्रम किया जायेगा। जिले के सभी पदाधिकारी मोहड़ा प्रखण्ड के पंचायत अवस्थित गेहलौर महोत्सव स्थल मैदान में पहुंचेंगे। जहां मेगा प्रशासनिक शिविर -सह- स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होना है।

अपने-अपने काउंटर के माध्यम से ग्रामीण जनता को सभी प्रकार के विभागीय योजनाओं के लाभ की जानकारी देंगे। कैम्प स्थल पर स्वास्थ्य विभाग, जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय, जिला आपूर्त्ति कार्यालय, जिला कल्याण कार्यालय, जिला सामाजिक सुरक्षा कार्यालय, जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला कृषि कार्यालय, जिला बागवानी कार्यालय, जिला बाल विकास परियोजना कार्यालय, श्रम संसाधन विभाग के कार्यालय का काउंटर रहेगा।

इसके अतिरिक्त प्रखण्ड कार्यालय मोहड़ा एवं अंचल कार्यालय मोहड़ा का काउंटर भी आमजनों के जिज्ञासा/समस्याओं के समाधान हेतु कैम्प स्थल पर रहेगा।

कैम्प स्थल पर उस क्षेत्र के लाभुकों को विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि का लाभ भी ऑन-द-स्पॉट देने की व्यवस्था की गई है।

केन्द्रीय पुलिस बल द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु चलाये जा रहे कोचिंग कैम्प के विषय में भी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी। इस क्षेत्र के इच्छुक लाभुक केन्द्रीय पुलिस बल द्वारा चलाये जा रहे इन पाठ्यक्रमों की जानकारी हासिल कर उसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

इस मेगा कैम्प का उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा  दिनांक 07.07.2022 को पूर्वाह्न 11.00 बजे किया जाएगा। कैम्प आयोजन से संबंधित वरीय पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, विनोद दुहन हैं। इनके अतिरिक्त वरीय पुलिस अधीक्षक, कमांडेंट सीआरपीएफ, 159वीं बटालियन, कमाण्डेंट एसएसबी 29वीं बटालियन एवं एएसपी (अभियान) भी कैम्प में उपस्थित रहेंगे ।

जिला प्रशासन सभी ग्रामीणों से अनुरोध करता है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में कैम्प स्थल पर पहुँचकर सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर अपने अर्हत्ता के अनुसार लाभ लें।


जिला स्तरीय सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक संपन्न

जिले के CD RATIO में तेजी लाएं : डीएम 

गया जिला समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एस.एम् (IAS) की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की मार्च -22 तिमाही की बैठक आहूत की गई।

DM and BankersMeeting- This time in the remote Gehlaur village, your administration will be at your doorstep : इस बार सुदूर गेहलौर गांव में आपका प्रशासन आपके दरवाजे पर होगा, AnjNewsMedia
डीएम त्यागराजन ने बैंकों को दिए विकासात्मक टीप्स 

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी बैंकों को निर्देशित किया कि जिले का CD RATIO में गति लाई जाए ताकि राज्य के CD RATIO से बेहतर स्थिति प्राप्त किया जा सके। साथ ही साथ वार्षिक शाख जमा योजना एवं  कृषि ऋण की शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति का दिशा- निर्देश उन्होंने बैंकों को दिया। 

समीक्षा बैठक में कृषि ऋण, KCC, सूक्ष्म एवं लघु उद्योग के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक ऋण विशेषतः मुद्रा एवं PMEGP, PMSwanidhi ऋण बैंक को आवंटित लक्ष्य के शत-प्रतिशत प्राप्ति का निर्देश बैंकों को दिया गया। 

DM and BankersMeeting- This time in the remote Gehlaur village, your administration will be at your doorstep : इस बार सुदूर गेहलौर गांव में आपका प्रशासन आपके दरवाजे पर होगा, AnjNewsMedia
बैठक में उपस्थित डीएम एवं संबंधित अधिकारीगण

उप विकास आयुक्त ने बैठक को संबोधित करते हुए बैंकों को निर्देश दिया कि प्राथमिक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी प्रकार के ऋण वितरण में प्रगति लाएं। 

उपरोक्त बैठक का संचालन अग्रणी बैंक प्रबंधक के द्वारा किया गया। बैठक में वरीय समाहर्ता, बैंकिंग, भारतीय रिज़र्व बैंक के अधिकारी, DDM, NABARD,  एवं जिले में अवस्थित सभी बैंक के अधिकारी सम्मिलित हुए।


– AnjNewsMedia Presentation 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!