![]() |
| दीदी की रसोई का उद्घाटन |
गया: जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा आज प्रभावती अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए पौष्टिक, स्वादिष्ट एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दीदी की रसोई का उद्घाटन फीता काटकर किया गया।
जिला पदाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि दीदी की रसोई को ब्रांड के रूप में विकसित कर एक नया प्रयास प्रभावती अस्पताल में दीदी के रसोई के रूप में प्रारम्भ किया गया है।
ज़िला पदाधिकारी द्वारा दीदी की रसोई का उद्घाटन करते हुए कहा कि अस्पताल के मरीजो एवं उनके परिजनों के अतिरिक्त अन्य बड़े कार्यालयों में कार्यक्रमों एवं समारोहों, बैठकों में शामिल लोगों के लिए भोजन, नास्ता पैकेट इत्यादि उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि अनुमण्डल अस्पताल, टिकारी एवं शेरघाटी में जिला प्रशासन द्वारा दीदी की रसोई का प्रारंभ पूर्व में ही किया गया था।
![]() |
| ज़िला पदाधिकारी ने दीदी की रसोई का उद्घाटन करते हुए कहा |
जिला पदाधिकारी ने कहा की अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी, टिकारी एवं सदर अस्पताल (जय प्रकाश नारायण अस्पताल) के बाद माननीय मुख्यमंत्री द्वारा पूरे बिहार के अस्पतालों में दीदी के रसोई का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि जीविका के माध्यम से ग्रामीण महिलाएं उद्यमी बन रही हैं। उनके द्वारा सामाजिक एवं आर्थिक रूप से काफी कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दीदी के रसोई के माध्यम से उन्हें रोजगार के साथ साथ उनमें समाज के प्रति जनहित भावना का भी विकास हो रहा है। जब कोई मरीज अस्पताल में भर्ती होता है और उन्हें तथा उनके परिजन को घर जैसा पौष्टिक तथा गुणवत्तापूर्ण भोजन मिलता है तो उनके लिए बहुत बड़ी बात है। जिला पदाधिकारी ने बताया कि कुष्ठ आश्रम में दीदी की रसोई कार्य कर रहा है। उन्होंने दीदी के रसोई में कार्य करने वाली महिलाओं से अनुरोध किया कि भोजन की गुणवत्तापूर्ण तथा पौष्टिकता को बनाए रखेंगे।
ज़िला पदाधिकारी ने बताया कि प्रभावती अस्पताल में 200 बेड का अस्पताल बनाया जायेगा, जो महिलाओं एवं बच्चो के लिए उपलब्ध होगा। गया ज़िला के अतिरिक्त आस पास के ज़िले के लिए भी यह अस्पताल मददगार साबित होगा। उन्होंने अस्पताल के उपाधीक्षक को निदेश दिया कि अस्पताल की कार्य संस्कृति में और अधिक सुधार करें ताकि अधिक से अधिक मरीज इस अस्पताल में आकर अपना इलाज करा सकें।
जिला पदाधिकारी ने लोगों से अपील किया है कि ज़िले में कोरोना के कुछ मामलें बढ़ रहे हैं, जिनसे हमें सावधान एवं सुरक्षित रहने की आवश्यकता है। उन्होंने लोगों से कोरोना के दोनों डोज़ का टीकाकरण लेने, मास्क लगाने, सामाजिक दूरी का निर्वहन करने तथा हाथ को सैनीटाइज करते रहने का अनुरोध किया तभी हम कोरोना के संभावित खतरे से निजात पा सकेंगे।
इस अवसर पर दीदी की रसोई के बारे में जीविका गया के जिला परियोजना प्रबंधक श्री मुकेश कुमार सासमल द्वारा बताया गया कि प्रभावती अस्पताल में दीदी की रसोई का संचालन सहारा जीविका संकुल स्तरीय संघ की जीविका दीदियों द्वारा किया जाएगा। हाल ही में टिकारी एवं चंदौती के संकुल स्तरीय संघों की 35 जीविका दीदियों का छः दिवसीय प्रशिक्षण केरल से आई कुदुमश्री परियोजना की दीदियों द्वारा करने के बाद दीदियों का चुनाव कर यहाँ दीदी की रसोई का शुभारंभ किया जा रहा है। डीपीएम जीविका ने बताया कि दीदी की रसोई के माध्यम से जीविका एक वैल्यू-चेन बनाने के लक्ष्य पर कार्य कर रही है। पटना में जिला एवं अनुमंडल अस्पतालों के अलावा भी दीदी रसोई आरबीआई एवं डीएमआई में सफलतापूर्वक चलाई जा रही है।
![]() |
| उद्घाटन कार्यक्रम में |
ज़िला पदाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के सभी चिकित्सक एवं कर्मियों तथा जीविका के समस्त पदाधिकारी एवं कर्मियों को बधाई एवं शुभकामना दिया।
उद्घाटन कार्यक्रम में सिविल सर्जन, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, उपाधीक्षक प्रभावती अस्पताल, डीपीएम जीविका, डीपीएम स्वास्थ्य सहित अन्य पदाधिकारी, चिकित्सक, जीविका दीदी एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।
जिला बाल संरक्षण समिति-सह-चाईल्ड लाईन सलाहकार परिषद
जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति-सह-चाईल्ड लाईन सलाहकार परिषद तथा जिला स्तरीय मानव व्यापार विरोधी समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई द्वारा बताया गया कि कोविड-19 के कारण अनाथ हुए 07 बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सहायता योजना के तहत 18 वर्ष की आयु तक 1500 रूपये मासिक सहायता राशि देने की शुरूआत कर दी गई है। इन बच्चों को पीएम केयर्स फण्ड फॉर चिल्ड्रेन से लाभान्वित करने के लिए इनकी सूची पीएम केयर्स फण्ड के वेबसाईट पर अपलोड कर दी गई है।
गया जिला में बाल श्रम उन्मूलन के प्रयासों की समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा श्रम अधीक्षक को निदेश दिया गया कि धावादलों द्वारा नियमित रूप से छापामार कर बाल श्रमिकों को मुक्त कराने की कार्रवाई की जाए तथा बाल-भिक्षुकों के अधिकारों के संरक्षण के लिए मानव व्यापार विरोधी समिति के साथ मिलकर रेस्क्यू अभियान चलाया जाए।
जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि वैसे बच्चों जिनके माता-पिता में से किसी की भी मृत्यु कोविड-19 से हुई है, वैसे बच्चों को यदि किसी योजना से लाभाविन्वत करना संभव हो, तो 31 अगस्त तक इसकी कार्रवाई पूरी की जाए।
किशोर न्याय परिषद एवं बाल कल्याण समिति के मामलों की समीक्षा करते हुए लम्बित मामलों के त्वरित निष्पादन के निदेश दिए गए।
बाल गृह, बालिका गृह एवं पर्यवेक्षण गृह के बच्चों के नियमित स्वास्थ्य चेकअप के लिए सिविल सर्जन को इन गृहों में चिकित्सक प्रतिनियुक्त करने का निदेश दिया गया। बाल गृह, बालिका गृह एवं पर्यवेक्षण गृह के कार्यों की समीक्षा कर इन गृहों में आवश्यक सुधार लाने का निदेश सहायक निदेशक को दिया गया।
रेलवे चाईल्ड लाईन को निदेश दिया गया कि ट्रेन से बच्चों को मुक्त कराने की स्थिति में स्थानीय पुलिस को भी इसकी सूचना दी जाए ताकि अनुसंधान कर बाल-तस्करों का पता लगाया जा सके।
बैठक में श्री दिवेश कुमार शर्मा, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, गया एवं श्री लवलेश कुमार सिंह, बाल संरक्षण पदाधिकारी, श्री राकेश मिश्रा, अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति, श्री अमित कुमार, सदस्य, किशोर न्याय परिषद, जिला अभियोजन पदाधिकारी, सिविल सर्जन, श्रीमती किसलय शर्मा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (ICDS), श्री दिनेश कुमार, अधीक्षक, बाल गृह एवं श्री अरूण कुमार, अधीक्षक, पर्यवेक्षण गृह, गया आदि उपस्थित थे।
आगामी स्वतंत्रता दिवस
उप विकास आयुक्त, गया श्री सुमन कुमार की अध्यक्षता में आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आकर्षक, शिक्षाप्रद एवं जनहित मामले से जुड़े झांकी प्रदर्शन करने हेतु संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई।
बैठक में निदेश दिया गया कि झांकी से संबंधित विषय वस्तु/थीम का विस्तारपूर्वक उल्लेख करते हुए इसे निदेशक, डीआरडीए को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि झांकी प्रदर्शन की तैयारी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोविड 19 टीकाकरण से संबंधित झांकी का प्रदर्शन किया जाएगा। इसी प्रकार आपूर्ति विभाग द्वारा जन वितरण प्रणाली/राशन कार्ड का वितरण, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा जल जीवन हरियाली अभियान, शिक्षा विभाग द्वारा खेलो इंडिया कार्यक्रम, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा सात निश्चय अंतर्गत नल जल योजना, कृषि/आत्मा विभाग द्वारा बदलते परिवेश में लेमन ग्रास की खेती, नेहरू युवा केंद्र द्वारा कोविड-19 जागरूकता कार्यक्रम, उत्पाद विभाग द्वारा मद्य निषेध विषयक झांकी निकाली जाएगी।
बैठक में संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि झांकी प्रदर्शन हेतु वे वाहन की आवश्यकता संबंधी मांग जिला परिवहन पदाधिकारी को भेजें।
बैठक में निदेशक, डीआरडीए, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
राष्ट्रीय लोक अदालत
गया: 11 सिंतबर, 2021 को आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक ऋण, चेक बाउंस, वन विभाग, क्रिमिनल कॉमपाउंडबल, मोटर दुर्घटना दावा, ग्राम कचहरी एवं अन्य मामलों को आपसी सहमति के आधार पर निष्पादन किया जायेगा।
इस संबंध में दिनांक 10.08.2021 को जिला विघिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री अजित कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें गया ज़िलेवासी से अनुरोध किया गया कि वे उक्त मामलें का निपटारा आपसी सहमति के आधार पर निःशुल्क करा सकते हैं। बैठक में बताया गया कि लोक अदालत में किसी भी पक्ष की हार नहीं होती है, बल्कि दोनों पक्ष की जीत ही होती है, क्यों कि दोनों पक्ष सद्भाव एवं सहमति के आधार पर समझौता करते हैं, जिससे लंबित अदालत में मामले का निष्पादन भी होता है और अच्छे संबंध भी बने रहते हैं। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपने मामले का निष्पादन करावें।
बैठक में ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री शम्भूनाथ झा तथा वन विभाग के अधिकारी/अधिवक्ता श्री वैदेही यादव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
चेक किया प्रदान
गया जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह द्वारा सहायक मंडल वित्त प्रबंधक वाराणसी (पूर्वोत्तर रेलवे) द्वारा सिवान जंक्शन, बिहार में पूर्वोत्तर रेलवे अंतर्गत गेटमैन के पद पर काम करने वाले स्वर्गीय जितेंद्र कुमार की मृत्यु के उपरांत उनके आश्रित वजीरगंज प्रखंड अंतर्गत ग्राम ओरैल, थाना वजीरगंज के निवासी गीता कुमारी को जिला पदाधिकारी ने अपने हाथों से 7,58,240=00 रुपये का चेक प्रदान किया।
मृतक के आश्रित ने बताया कि स्वर्गीय जितेंद्र कुमार पूर्वोत्तर रेलवे में गेटमैन के पद पर सिवान जंक्शन पर कार्यरत थे। सिवान जंक्शन पर नाइट ड्यूटी ( संध्या 4:00 से रात्रि 12:00 तक) में ऑन ड्यूटी रेलवे ट्रैक पर इमरजेंसी कार्य करते समय अचानक ट्रेन आने से उनकी दुर्घटना हो गई। उनकी मृत्यु 3 जनवरी 2020 को हुई थी। सहायक मंडल वित्त प्रबंधक वाराणसी पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा स्वर्गीय जितेंद्र कुमार गेटमैन सिवान को वाराणसी मंडल का क्षतिपूर्ति भुगतान 7,58,240 रुपये का ड्राफ्ट ज़िला प्रशासन गया को सौंपा।
जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह ने स्वर्गीय जितेंद्र कुमार के वैध उत्तराधिकारी श्रीमती गीता कुमारी को चेक समर्पित करते हुए इस दुख की घड़ी में उन्हें सांत्वना दिया। साथ ही इस दुख की घड़ी में हिम्मत एवं धैर्य रखने को कहा।
इस अवसर पर नजारत उप समाहर्ता श्री शैलेश कुमार, वरीय उप समाहर्ता मोहम्मद शाहबाज खान, अंचल अधिकारी वजीरगंज उपस्थित थे।
बिहार पटना में स्वास्थ्य विभाग की 2705.35 करोड़ रुपये की 989 परियोजना का रिमोट के माध्यम से शिलान्यास, कार्यारंभ, उद्घाटन एवं लोकार्पण: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा आज अधिवेशन भवन, पटना में स्वास्थ्य विभाग की 2705.35 करोड़ रुपये की 989 परियोजना का रिमोट के माध्यम से शिलान्यास, कार्यारंभ, उद्घाटन एवं लोकार्पण किया। इसमें 1503.06 करोड़ रुपए की 872 योजनाओं का शिलान्यास, 521.74 करोड रुपए की लागत की 02 योजनाओं का कार्यारंभ, 399 करोड रुपए की लागत से 108 योजनाओं का उद्घाटन किया गया तथा 281.55 करोड रूपए की 7 योजनाओं का लोकार्पण शामिल है।
![]() |
| मुख्यमंत्री द्वारा राज्य स्तर पर स्वास्थ्य विभाग को बधाई |
इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा राज्य स्तर पर स्वास्थ्य विभाग को बधाई दिया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की संभावना जताई जा रही है। इसे देखते हुए सभी लोग सचेत और जागरूक रहे। सभी लोग टीकाकरण कराएं, कोई भी छूटे नहीं। लोग मास्क जरूर पहने, आपस में दूरी बना कर रहे और हाथ को साफ सुथरा रखें। बिना जरूरत कहीं बाहर नहीं निकले।
कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री ने जश्न ए टीका पोर्टल, ई-संजीवनी ओपीडी ऐप की शुरुआत की। कार्यक्रम के दौरान दीदी की रसोई, बाल हृदय योजना पर एवं स्क्रैप से मुक्ति योजना पर आधारित अलग-अलग लघु वृत्त चित्र दिखाया गया।
![]() |
| In Cm VC Meeting ! DM and CS, Gaya |
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी, गया, श्री अभिषेक सिंह ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा आज गया ज़िला अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग से संबंधित के विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया जिनमें 1.27 करोड रुपए की लागत से गया जिला अंतर्गत अतरी प्रखंड के ग्राम पियार में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास, 1.17 करोड़ रुपए की लागत से अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी गया में मदर न्यू बोर्न केयर यूनिट (MNCU) का शिलान्यास, 26.49 करोड रुपए की लागत से विकसित बिहार के सात निश्चय अंतर्गत एएनएमएमसीएच गया में बीएससी नर्सिंग कॉलेज सह छात्रावास का उद्घाटन,
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री 6.30 करोड रुपए की लागत से शेरघाटी में एएनएम प्रशिक्षण संस्थान सह छात्रावास का उद्घाटन, 13.25 करोड रुपए की लागत से एएनएमएमसीएच गया के परिसर में 100 बेडों के मातृ शिशु अस्पताल का उद्घाटन, 1.28 करोड़ रुपए की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिजरसराय के परिसर में चिकित्सक एवं स्टाफ क्वार्टर हेतु भवन का उद्घाटन, 1.28 करोड़ रुपए की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर के परिसर में चिकित्सक एवं स्टाफ क्वार्टर हेतु भवन का उद्घाटन, 1.28 करोड़ रुपए की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमस के परिसर में चिकित्सक एवं स्टाफ क्वार्टर हेतु भवन का उद्घाटन, 1.28 करोड़ रुपए की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इमामगंज के परिसर में चिकित्सक एवं स्टाफ क्वार्टर हेतु भवन का उद्घाटन,
1.28 करोड़ रुपए की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराचट्टी के परिसर में चिकित्सक एवं स्टाफ क्वार्टर हेतु भवन का उद्घाटन, 1.28 करोड़ रुपए की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वजीरगंज के परिसर में चिकित्सक एवं स्टाफ क्वार्टर हेतु भवन का उद्घाटन, 1.28 करोड़ रुपए की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलागंज के परिसर में चिकित्सक एवं स्टाफ क्वार्टर हेतु भवन का उद्घाटन शामिल है।
गया ज़िला में इस कार्यक्रम के अवसर पर उद्घाटन/ शिलान्यास कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त श्री सुमन कुमार, सिविल सर्जन गया, निदेशक डीआरडीए, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीएम जीविका, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन जिला प्रशासन के पदाधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित थे।












