DM and JPN Hospital Gaya: गया में Oxygen की आपूर्ति

जेपीएन अस्पताल के 60 बेड में से 43 बेड पर ऑक्सीजन पाइप लाइन के माध्यम से 
Advertisement
मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति

DM and JPN Hospital Gaya: गया में Oxygen की आपूर्ति
ऑक्सीजन पाइप लाइन के
उद्घाटन करते DM Abhishek

गया : जयप्रकाश नारायण अस्पताल गया में जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का उद्घाटन करते हुए कहा कि भविष्य में जिला स्वास्थ्य समिति गया चिकित्सा तथा सेवा के क्षेत्र में अग्रणी स्थान प्राप्त करेगा। उन्होंने इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य समिति के चिकित्सकों, कर्मियों सहित सिविल सर्जन एवं डीपीएम स्वास्थ्य के कार्यों की सराहना की

DM and JPN Hospital Gaya: गया में Oxygen की आपूर्ति

जिलाधिकारी द्वारा आज जयप्रकाश नारायण अस्पताल में ऑक्सीजन पाइप लाइन सप्लाई का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि जेपीएन अस्पताल के 60 बेड में से 43 बेड पर ऑक्सीजन पाइप लाइन के माध्यम से ऑक्सीजन की आपूर्ति मरीजों को कर दी गयी है

DM and JPN Hospital Gaya: गया में Oxygen की आपूर्ति

    वर्ल्ड विजन इंडिया संस्था द्वारा कोविड-19 के इलाज, बचाव एवं सुरक्षा हेतु आज जयप्रकाश नारायण अस्पताल में 10 लीटर क्षमता वाले 35 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, सेमी फाउलर के 15 बेड, 180 पीपीई किट, 450 एन- 95 मास्क, 450 सैनिटाइजर, 450 ग्लब्स, 10 फ्लोर क्लीनर, 10 ऑक्सीमीटर तथा 05 थर्मामीटर जिला पदाधिकारी द्वारा जेपीएन अस्पताल को उपलब्ध कराया गया।

   इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने वर्ल्ड विजन इंडिया संस्था को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तथा अन्य उपकरणों को उपलब्ध कराने हेतु धन्यवाद दिया।

DM and JPN Hospital Gaya: गया में Oxygen की आपूर्ति

    जयप्रकाश नारायण अस्पताल में आज कार्यक्रम आयोजित कर एएनएम वर्क स्टेशन बैग का वितरण जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित एएनएम के बीच किया गया। यह स्मार्ट बैग डिस्टिक मिनिरल फंड योजना के तहत सभी एएनएम को उपलब्ध कराया गया है। इस बैग में मेडिसिन, उपकरण, ब्लड प्रेशर मापने वाली मशीन, शुगर लेवल मापने वाली मशीन, परिवार नियोजन संबंधित सुई तथा टेबलेट, आयरन टेबलेट सहित अन्य दवा तथा उपकरण उपलब्ध है। यह बैग शिशु एवं महिलाओं के कल्याण हेतु समर्पित है।

DM and JPN Hospital Gaya: गया में Oxygen की आपूर्ति   

एएनएम वर्क स्टेशन बैग का वितरण करते हुए जिला पदाधिकारी ने उपस्थित एएनएम से कहा कि यह बैग आपकी पहचान है। इस बैग में शिशु एवं गर्भवती माताओं/ अन्य महिलाओं के इलाज, टीकाकरण, परिवार नियोजन से संबंधित दवा, सुई एवं अन्य इलाज से संबंधित उपकरण संधारित है।

DM and JPN Hospital Gaya: गया में Oxygen की आपूर्ति    

जिला पदाधिकारी ने कहा कि गया जिला में पहली बार इस प्रकार का आकर्षक एवं उपयोगी बैग दिया जा रहा है, जिससे आपकी कार्यक्षमता एवं आपके स्मार्टनेस में इजाफा होगा। इस बैग की विशेषता यह है कि इसमें दवा, उपकरण, टीका सामग्री तथा महत्वपूर्ण निदेश सभी अलग-अलग हैं, ताकि आपको ढूंढने में समय नहीं लगेगा। यह बैग दवा एवं उपकरणों को वर्षा से बचाएगा। इस बैक के द्वारा आपकी पहचान बनेगी। इस बैग को देखकर दूर से ही लोग पहचान लेंगे की एएनएम दीदी आ रही है उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं, बच्चों एवं अन्य लोगों को उत्तम स्वास्थ्य सेवा देने तथा टीकाकरण के प्रति आप संवेदनशील रहेंगी, यह मेरी शुभकामना है।

DM and JPN Hospital Gaya: गया में Oxygen की आपूर्ति

    इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ केके राय ने कहा कि जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा डिस्टिक मिनिरल फंड योजना अंतर्गत 1000 बैग सभी एएनएम को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिला स्वास्थ्य समिति गया का यह एक उत्तम प्रयास है, जिसके माध्यम से हम ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में लोगों को और अधिक अच्छी स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करा पाएंगे। उन्होंने बताया कि भविष्य में किसी आपदा के समय भी यह बैग अत्यधिक कारगर एवं उपयोगी सिद्ध होगा।

DM and JPN Hospital Gaya: गया में Oxygen की आपूर्ति

   इस अवसर पर डीपीएम स्वास्थ्य श्री निलेश कुमार, वरीय उप समाहर्ता श्री अभिषेक कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री शंभू नाथ झा सहित अन्य चिकित्सक, एएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

DM and JPN Hospital Gaya: गया में Oxygen की आपूर्ति

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!