अबकी पितृपक्ष मेला 09 सितंबर से 25 सितंबर तक निर्धारित : डीएम त्याग
मेला क्षेत्र में पेयजल, शौचालय, स्नानागार सहित चेंजिंग रूम की होगी व्यापक व्यवस्था
देश- प्रदेश से आने वाले पिंडदानी अतिथियों के लिए उत्तम व्यवस्था रखें, ताकि वे जिले का अच्छा छवि लेकर घर लौटें : डीएम
गया : जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में पितृपक्ष मेला 2022 के सफल आयोजन हेतु जलापूर्ति एवं स्वच्छता समिति कोषांग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।
डीएम त्यागराजन ने कहा इस वर्ष पितृपक्ष मेला 09 सितंबर से 25 सितंबर तक निर्धारित है।
उक्त पितृपक्ष मेला के सफल आयोजन के लिए विभिन्न अलग- अलग कार्य समिति का गठन किया गया है। कार्य समिति के जलापूर्ति एवं स्वच्छता समिति के कार्यों की गहन समीक्षा की गई।
अंज न्यूज़ मीडिया की प्रस्तुति |
बैठक में जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को निर्देश दिया है कि पितृपक्ष मेला अवधि के दौरान मेला क्षेत्र में प्रत्येक दिन लगभग 50 हजार के औसतन संख्या में तीर्थयात्री मेला क्षेत्र में रहते हैं।
इसी संख्या को आधार मानते हुए मेला क्षेत्र में पेयजल, शौचालय, स्नानागार सहित चेंजिंग रूम की उपलब्धता समेत अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करवाएं। इसके लिए अभी से ही मेला क्षेत्र को अच्छे से घूम कर सर्वे करते हुए आकलन कर लें।
उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र के विभिन्न मार्ग, यात्री आवासन स्थल, पुलिस आवास स्थल सहित अन्य चौराहों में पानी की व्यवस्था रहे इसके लिए अभी से ही आकलन कर लें।
पितृपक्ष-2022 की तैयारी में लगे अधिकारीगण |
डीएम त्याग ने कहा कि जितने भी पिंड वेदियां हैं, वेदियों के आसपास, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड तथा टेंट सिटी के समीप शौचालय, स्नानागार, चेंजिंग रूम, पानी की व्यवस्था का समुचित व्यवस्था कराएं।
बैठक में जिला पदाधिकारी त्यागराजन ने नगर निगम के अभियंताओं को निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र में नालियों की साफ- सफाई युद्ध स्तर पर करवाएं। साथ ही साथ टूटी- फूटी नालियों के ढक्कन को तेजी से मरम्मत करवाना सुनिश्चित करावें।
अंत में, जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न देश- प्रदेश से आने वाले पिंडदानी हमारे अतिथि के समान हैं। अतिथियों के लिए उत्तम व्यवस्था रखें, ताकि वे जिले का अच्छा छवि लेकर घर लौटें।
– अंज न्यूज़ मीडिया की प्रस्तुति