गया, 26 जून (अंज न्यूज़ मीडिया) जाहिर हो Social Media पर Viral हो रहे उत्पाद विभाग के निजी ड्राइवर द्वारा शराब छुड़ाने के एवज में रकम की मांग संबंधित मामले में
साथ ही DM ने यह भी बताया उत्पाद थाना के थाना अध्यक्ष का भी संलिप्तता सामने आ रही है। इस लिए उनके निशानदेही के विरुद्ध भी निलंबन करने का अनुशंसा की गई।
ज्ञात हो DM का कठोर कार्रवाई रूपी निलंबन से गया जिले के तमाम पदाधिकारियों में पूरजोर हड़कंप मची है। उनकी रिश्वतखोरी से गया जिला शर्मशार हुआ है। यही वजह है कि District Magistrate Dr. Thiyagarajan SM को आज कठोर निर्णय लेना पड़ा। ऐसी होती है DM की Power शक्तिशाली। परंतु Power का उपयोग यदाकदा देखने को मिलता है।
इसी तरह की धंधा वजीरगंज थाना में भी जारी है। रिश्वत की मोटी कमाई पुलिस कर रही है। और शराब बिक रही है। अवैध शराब बिक्री पूरी तरह से रिश्वत की खेल हो गई है।
यदि ऐसा कड़क प्रशासन रहा तो रिश्वतखोरी मिट जाएगी और वास्तविक सुशासन झलकेगी।
DM Full Form | District Magistrate.