DM Gaya: स्तनपान का समर्थन संकल्प

डीएम ने स्तनपान का समर्थन कराने का दिलाया शपथ 

स्तनपान बच्चों के लिए अमृत के समान: डीएम

गया: विश्व स्तनपान सप्ताह 1 से 7 अगस्त 2021 के अवसर पर जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में स्तनपान का समर्थन कराने का संकल्प स्वास्थ्य विभाग के सभी पदाधिकारियों, चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों के बीच दिलाया गया।

Advertisement

 

DM Gaya: स्तनपान का समर्थन संकल्प, breastfeeding support resolution, AnjNewsMedia
विश्व स्तनपान सप्ताह
के अवसर पर डीएम ने की बैठक 

विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि स्तनपान बच्चों के लिए अमृत के समान है। स्वास्थ्य एवं प्रेम भाव दोनों दृष्टि से स्तनपान आवश्यक है उन्होंने कहा कि स्तनपान के संबंध में कुछ भ्रांतियां हैं जिनका निराकरण आवश्यक है। मां का दूध बच्चों को कई बीमारियों से लड़ने में सहायक है तथा इससे बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है।  

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा संकल्प संकल्प दिलाया गया कि मैं अपने अस्पताल में प्रसव सेवा लेने वाली सभी माताओं के लिए सक्रिय रूप से स्तनपान कराने के लिए प्रतिबद्ध हूं। मैं अपने अस्पताल में स्तनपान की सुरक्षा, संवर्धन और समर्थन के लिए अपनी ओर से हर संभव प्रयास करूंगा/ करूँगी। मैं यह सुनिश्चित कराऊंगा/  कराऊंगी की अस्पताल में रहने के दौरान सामान्य और सिजेरियन दोनों प्रकार के प्रसव के उपरांत माताएं स्तनपान कराने का अभ्यास करें। मैं यह सुनिश्चित करूंगा/ करूँगी कि जन्म के तुरंत बाद नवजात शिशु को त्वचा से त्वचा के संपर्क में रखा जाए एवं जन्म के 2 घंटे के अंदर स्तनपान शुरू करने में मां की हर संभव सहायता करूंगा/ करूँगी साथ ही स्तनपान के अतिरिक्त किसी भी अन्य पेय पदार्थ या डब्बा बंद दूध के प्रयोग को हतोत्साहित करूंगा/ कराऊंगी।

इस अवसर पर सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना का संक्रमण मां के दूध से नहीं फैलता है। उन्होंने बताया कि कोरोना से संक्रमित या संदिग्ध मां के दूध से वायरस की पुष्टि नहीं हुई है। इसलिए यदि कोई मां कोरोना से संक्रमित या संदिग्ध है तो ऐसी स्थिति में अपने बच्चों को मास्क लगाकर स्तनपान जारी रखेगी या स्तन से दूध निकालकर बच्चों को पिलाएगी। मां के शरीर में सफेद रक्त कोशिकाएं खुद की रक्षा के लिए एंटीबॉडी बनाती है। कुछ एंटीबॉडी स्तनों में जाते हैं और वहां एंटीबॉडी का निर्माण करते हैं। यह एंटीबॉडी बच्चे की सुरक्षा के लिए ब्रेस्ट मिल्क में स्रावित हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि शुरू का पीला दूध कोलोस्ट्रम बच्चे के लिए अत्यंत पोषक और आवश्यक होता है। 

उन्होंने बताया कि मां के दूध बच्चे को देने में कई फायदे हैं, जिनमें एंटीबॉडी से परिपूर्ण, सफेद कोशिकाओं से परिपूर्ण, पेट साफ रखना, वृद्धि कारक तथा विटामिन ए  शामिल है।

मां के दूध बच्चे के लिए काफी महत्व रखता है जिनमें, बच्चों को पिलाने से संक्रमण और एलर्जी से बचाव, संक्रमण से बचाव, मेकोनियम को साफ कर पीलिया होने से रोकने में मदद, आंत के परिपक्व होने में मदद, एलर्जी की रोकथाम व उसके प्रति सहनशीलता का विकास एवं संक्रमण की गंभीरता को कम करता है।

जिला पदाधिकारी ने  कोविड-19 की रोकथाम संबंधित प्रोटोकॉल अपनाते हुए प्रखंड स्तर पर स्तनपान के महत्व की जागरूकता बढ़ाने एवं अस्पतालों को बोतल मुक्त परिसर घोषित करने हेतु एक कार्यशाला का आयोजन कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों में महिला ओपीडी या ओपीडी के समक्ष ब्रेस्टफीडिंग कॉर्नर का निर्माण कराया जाए। सभी प्रथम रेफरल इकाई वाले अस्पतालों को बोतल मुक्त परिसर घोषित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी अस्पतालों में पोस्ट नेटल वार्ड की इंचार्ज सिस्टर को स्तनपान हेतु उस अस्पताल का नोडल बनाने का निर्देश दिया। सभी प्रसव केंद्रों पर ममता कार्यकर्ता का स्तनपान से होने वाले लाभ के बारे में उन्मुखीकृत कराने का निर्देश दिया।

उन्होंने आशा,एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा  विश्व स्तनपान दिवस के दौरान अधिक से अधिक माताओं को शिशु के जन्म के 1 घंटे के भीतर स्तनपान आरंभ कराने में मां की सहायता कराना तथा गर्भवती एवं धात्री माताओं को 6 माह तक सिर्फ स्तनपान कराने के महत्व के बारे में जागरूक कराने का निर्देश दिया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा दीदी अगस्त माह में होने वाले VHSND  में सभी 2 वर्ष के बच्चों की माताओं को निमंत्रित करें तथा उनके द्वारा बताई गई इन्फेंट एंड यंग चाइल्ड फीडिंग (आई वाई सी एफ) के अभ्यास तथा उनके बच्चे के पोषण स्तर में हुए सुधार के आधार पर चिन्हित माताओं की प्रशंसा कराने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर सिविल सर्जन, डीपीएम स्वास्थ्य, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी, चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मी उपस्थित थे।

DM Gaya: स्तनपान का समर्थन संकल्प, डीएम का हवाई सर्वेक्षण, breastfeeding support resolution, AnjNewsMedia
हवाई सर्वेक्षण में
जिले के विभिन्न क्षेत्रों की स्थिति

डीएम का हवाई सर्वेक्षण

जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह द्वारा आज हवाई सर्वेक्षण कर गया जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति, नदियों का कटाव, फसल नुकसान, सड़कों पर जलजमाव, सड़कों की स्थिति, नदियों, पईन की स्थिति का निरीक्षण किया गया।

DM Gaya: स्तनपान का समर्थन संकल्प, डीएम का हवाई सर्वेक्षण, breastfeeding support resolution, AnjNewsMedia
जिलाधिकारी का हवाई सर्वेक्षण

 

हवाई सर्वेक्षण के बाद जिला पदाधिकारी ने बताया कि टिकारी तथा बोधगया के कुछ क्षेत्रों में जलजमाव है। अधिकतर जगहों से पानी निकल गया है। सड़कों पर से भी पानी हट गया है। उन्होंने क्षतिग्रस्त सड़कों का भी जायजा लिया।

जिला पदाधिकारी ने बताया कि हवाई सर्वेक्षण के माध्यम से नदियों का निरीक्षण किया गया। नदियों में कहीं भी कटाव नहीं है तथा तटबंध सुरक्षित है।

उन्होंने जलजमाव एवं अत्यधिक वर्षा होने के कारण फसलों के नुकसान का भी जायजा लिया। उन्होंने बताया कि पदाधिकारियों की टीम गठित कर 3 दिनों के अंदर फसलों के नुकसान का निरीक्षण कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया है।

गया के दो दिवसीय दौरे पर कल आयेगें उद्योग मंत्री

गया जिला के प्रभारी मंत्री सह बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन कल गया ज़िला में दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं।  इस मौके पर वे विभिन्न कार्यक्रम में शिरकत करेगें।

प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 7 अगस्त 2021 को माननीय मंत्री पूर्वाहन 9:30 बजे से जिला स्कूल, गया में 7 टू 9 वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे। पूर्वाहन 10:00 बजे से समाहरणालय सभाकक्ष में गया जिला के माननीय सांसद, माननीय विधायक, माननीय विधान पार्षद एवं सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। पूर्वाहन 11:30 बजे से उद्योग विभाग के योजनाओं की समीक्षा तथा विभिन्न औद्योगिक तथा व्यापारिक संगठनों के गतिविधियों के साथ समाहरणालय सभा कक्ष में बैठक करेंगे। अपराह्न 1:30 बजे से गया शहर स्थित दुर्गा बाड़ी के वेयरहाउस गोदाम में प्रस्तावित औद्योगिक भवन का शिलान्यास तथा मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी प्रोत्साहन योजना के तहत लाभुकों को ऋण स्वीकृति हेतु प्रमाण पत्र का वितरण करेंगे।

दिनांक 8 अगस्त 2021 (रविवार) को पूर्वाहन 10:00 बजे से पंतनगर, नियर गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक एवं आईटीआई स्थित प्रस्तावित खादी मॉल के भूमि का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। 11:30 बजे अमृतसर कोलकाता कॉरिडोर के अंतर्गत डोभी स्थित इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर आईएमसी परियोजना का स्थल निरीक्षण करेंगे तथा अपराह्न 12:45 बजे डोभी प्रखंड अंतर्गत ग्राम सबल बीघा में इनोवेशन क्लस्टर योजना के तहत रेडीमेड गारमेंट योजना का स्थल निरीक्षण कार्यक्रम प्रस्तावित है।

जिले के स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा

जिला पदाधिकारी गया श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में जिले में स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभाकक्ष में किया गया। बैठक में मुख्य रूप से विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजन की समीक्षा, कोविड-19 टीकाकरण एवं सैंपल जांच की समीक्षा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रत्येक सोमवार, गुरुवार एवं शनिवार को टेलीमेडिसिन कार्यक्रम की समीक्षा, संस्थागत प्रसव की समीक्षा, कोरोना टीकाकरण एवं सैंपल जांच का बैकलॉग समाप्त करने की समीक्षा, हेल्थ केयर वर्कर्स एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स द्वारा ली गई टीकाकरण की समीक्षा, अस्पतालों को दिए गए स्वास्थ्य उपकरणों का सदुपयोग एवं संधारण, जेई/ एईएस बीमारी से बचाव/ तैयारी की समीक्षा, पुराने अस्पताल भवनों का जीर्णोद्धार एवं जर्जर अस्पताल भवनों को डिमोलिश करने हेतु सूची तैयार कर प्रस्ताव देने की समीक्षा, जिला स्वास्थ्य समिति एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य अस्पतालों में चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं से संबंधित वित्तीय/ बजट समीक्षा सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए सिविल सर्जन तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

बैठक में जिला पदाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मियों तथा अन्य कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब अस्पताल की कार्य संस्कृति तथा सफाई व्यवस्था में और अधिक सुधार लाते हुए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें साथ ही मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करें ताकि सरकारी अस्पतालों पर मरीजों का और अधिक विश्वास बढ़े। 

जिला पदाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के दौरान आप सबों के द्वारा काफी अच्छा कार्य किया गया है तथा आपके द्वारा किए जा रहे कुछ इनोवेटिव कार्य को कई जिला अडॉप्ट /अपना रहे हैं 

वैक्सीन कार्य को अभियान स्तर पर चलावे ताकि हम जिलावासी को आगे संभावित संक्रमण से सुरक्षित रख सके। उन्होंने निर्देश दिया कि जे०ई०/ ए०ई०एस० के मरीजों का ससमय ट्रीटमेंट हो। अगर उसे रेफर करने की आवश्यकता हो तो बिना समय गवाएं बेहतर इलाज हेतु रेफर करें।

संस्थागत प्रसव को बढ़ाने हेतु अस्पताल में सकारात्मक बदलाव लाने तथा आशा एएनएम को और अधिक सेवा भाव से कार्य करने तथा मरीजों का विश्वास जीतने का कार्य करें अस्पतालों में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने हेतु आशा कार्यकर्ता को मरीजों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए संस्थागत प्रसव को बढ़ाना सुनिश्चित करें।

जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कोविड-19 संक्रमण के समय तथा आने वाले समय में जो आपको उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं उनका सही सदुपयोग करना सुनिश्चित करें अगर स्वास्थ्य उपकरण बिना कार्य किये अस्पताल में पड़ा हुआ है तो संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित अन्य चिकित्सा कर्मी को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य कार्य को लेकर सरकार काफी संवेदनशील है, उसके अनुरूप कार्य करें। कोरोना के समय सरकारी अस्पताल की विश्वसनीयता बढ़ा है। उसे हम बनाए रखें तथा और अधिक समर्पण भावना के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि आपकी जो समस्याएं हैं उसकी संज्ञान हमे है यथासंभव उसे दूर करने का प्रयास करेंगे परंतु रिजल्ट अच्छा होना चाहिए।

जिला पदाधिकारी ने जोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा स्वास्थ्य संबंधी जो भी योजना प्रोजेक्ट चलाए जा रहे हैं उनपर उन्हें अच्छे परिणाम प्राप्त करने हेतु गंभीरता पूर्वक कार्य करें।

बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक सोमवार गुरुवार एवं शनिवार को सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में टेलीमेडिसिन कार्यक्रम को कराते हुए अच्छी उपलब्धि प्राप्त करें।

कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने बाजार के क्षेत्रों में विशेष रुप से कोरोना सैंपल जांच करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि आपके क्षेत्र में कोई पॉजिटिव व्यक्ति मिलते हैं तो तत्काल उनके परिजनों को कोरेंटिन करते हुए सैंपल जांच कराएं तथा उन्हें मेडिकल किट उपलब्ध कराएं।

उन्होंने बताया कि और जिलों के मुकाबला में गया जिला में कोरोना से मृत्यु काफी कम हुई है, इसका मुख्य कारण यह है कि संदिग्ध एवं संक्रमित व्यक्ति को बिना समय गवाये करोना सैंपल जांच करवाया गया तथा उन्हें कोरेंटिन किया गया और उन्हें ससमय मेडिकल किट उपलब्ध कराया गया। बैठक में बताया गया कि गया जिले में आरटीपीसीआर सैंपल जांच लंबित रिपोर्ट विभागीय पोर्टल पर अपलोड करने हेतु पेंडिंग है। जिला पदाधिकारी ने 3 दिनों के अंदर सैंपल बैकलॉग को समाप्त करने का निर्देश दिया।

जिला पदाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत वैसे व्यक्ति जो प्रथम डोज ले चुके हैं तथा द्वितीय डोज नहीं लिए हैं, ड्यू लिस्ट के अनुसार संपर्क करें तथा उन्हें 8 अगस्त तक सभी संबंधित व्यक्तियों को सेकंड डोज का टीका दिलवाये। 

जिला पदाधिकारी में सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत सभी आशा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराएं।

बैठक में सिविल सर्जन, डीपीएम स्वास्थ्य, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित अन्य चिकित्सक एवं प्रखंड हेल्थ मैनेजर उपस्थित थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!