DM Gaya: जलजमाव में लापरवाही नहीं चलेगी

डीएम ने जलजमाव के स्थिति का लिया जायजा
Advertisement

 नगर आयुक्त को डीएम ने दिए कई टिप्स

जलजमाव की समस्या पर गंभीर डीएम ने कहा लापरवाही नहीं चलेगी, जल्द इसका करें निदान

गया शहर में अत्यधिक वर्षा के कारण जलजमाव के स्थिति का जायजा जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा लिया गया।

DM Gaya: डीएम का निरीक्षण और निर्देश, DM's inspection and instructions, AnjNewsMedia
डीएम ने किया गया शहर के जलजमाव की निरीक्षण

उन्होंने लखनपुरा पुल विष्णुपद का निरीक्षण किया। जिला पदाधिकारी ने नगर आयुक्त सावन कुमार से नाले की गहराई के बारे में जानकारी ली।

DM Gaya: डीएम का निरीक्षण और निर्देश, DM's inspection and instructions, AnjNewsMedia
डीएम ने लिया गया शहर के पुल की जायजा

नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि लखनपुरा पुल के समीप नाले की गहराई लगभग 5 फीट से ज्यादा है। पानी का प्रवाह काफी तेज दिखने पर जिला पदाधिकारी ने लखनपुरा पुल के खंभों (पाया) पर लेवलिंग करवाने का निर्देश दिया ताकि जल स्तर कितनी सेंटीमीटर में बढ़ रहा है, यह देखा जा सके।

DM Gaya: डीएम का निरीक्षण और निर्देश, DM's inspection and instructions, AnjNewsMedia
गया शहर के नालों की बारीकी से जायजा लेते डीएम

नाले के पानी के बहाव में फंसे हुए लकड़ी/ पेड़ इत्यादि को जेसीबी के माध्यम से हटवाने का निर्देश दिया ताकि जल्द से जल्द नाले का पानी निकासी हो सके।

इसके उपरांत उन्होंने नारायणी पुल बाईपास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने मनसरवा नाले में पड़ने वाले मकानों/ भवनों को चिन्हित करते हुए अतिक्रमण हटवाने का निर्देश दिया।

DM Gaya: डीएम का निरीक्षण और निर्देश, DM's inspection and instructions, AnjNewsMedia
स्थिति का गहन जायजा लेते डीएम

डीएम अभिषेक सिंह ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि नारायणी पुल का लेवल काफी डाउन है। पुल को बड़ा करने की आवश्यकता है। उन्होंने नारायणी पुल के समीप नाले के मुंह को और चौड़ा करवाने का निर्देश दिया ताकि पानी तेजी से बहाव हो सके।

DM Gaya: डीएम का निरीक्षण और निर्देश, DM's inspection and instructions, AnjNewsMedia
नालों में जलजमाव बना पानी निकासी की समस्या

मनसरवा नाले पर पड़ने वाले मकानों को चिन्हित करने का निर्देश दिया। इसके उपरांत उन्होंने पहाड़पुर, पांच नंबर गेट, चंदौती के क्षेत्र, कटारी हिल के जलजमाव क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों का घूम- घूमकर जलजमाव की स्थिति का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर नगर आयुक्त गया नगर निगम, नगर निगम के अभियंता शैलेंद्र कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!