बिहार सूबे के गया जिले के विभिन्न प्रखंडों के 47 छात्र यूक्रेन में हैं फंसे
यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजनों से उनके घर पर जाकर
Advertisement
वर्तमान स्थिति की जानकारी लिए ज़िले के वरीय पदाधिकारियों, अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी
-:: Gaya Big News ::-
गया : आपदा विभाग, बिहार द्वारा प्राप्त गया ज़िला के 47 लोग की सूची, जो यूक्रेन में फंसे हुए हैं, को घर वापस लाने के उद्देश्य से कल दिनांक 01 मार्च, 2022 को जिला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम के निदेशानुसार सभी वरीय पदाधिकारियों, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा यूक्रेन में फंसे हुए लोगों के परिजनों से घर पर जाकर मुलाकात किया गया एवं उनके बारे में वर्तमान स्थिति की जानकारी लिया गया।
DM in VC : यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजनों से संपर्क में जिला प्रशासन |
इसी परिप्रेक्ष्य में आज ज़िला पदाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा वरीय पदाधिकारियों के साथ साथ अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर जानकारी लिया गया एवं आवश्यक निदेश दिए गए।
छात्रों के परिजनों से लगातार संपर्क में जिला प्रशासन |
ज़िला पदाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को बताया कि यूक्रेन में फंसे बिहारी बच्चों को सकुशल घर वापस लाने के उद्देश्य से भारत सरकार, राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि छात्रों के परिजनों के साथ लगातार संपर्क में है जिला प्रशासन। उन्होंने दिशानिर्देश दी कि सुबह शाम उनके परिजनों से बच्चों की वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त करें और प्रभारी पदाधिकारी, आपदा तथा जिला नियंत्रण कक्ष के साथ जानकारी साझा करें।
बैठक में पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि परिजनों के साथ लगातार संपर्क में है तथा परिजनों द्वारा बताया जा रहा है कि उनके बच्चे सभी सुरक्षित हैं एवं अधिकांश बच्चे रोमानिया के शेल्टर में सुरक्षित हैं, धीरे धीरे बच्चो को वहां से निकाला जा रहा है।
इसके उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा आरटीपीएस के कार्यों की समीक्षा की गई समीक्षा के दौरान जिला अधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया की सभी आरटीपीएस काउंटर अपने निर्धारित समय पर ही खुलेंगे।
उन्होंने अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि आरटीपीएस काउंटर के बाहर एक सूचना पट्ट लगाए, जिसमें बनाए जा रहे प्रमाण पत्र यथा जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र इत्यादि के बारे में जानकारी लगाए, जैसे प्रमाण पत्र की वैधता कितने दिनों की है, प्रमाण पत्र बनाने में कौन- कौन से दस्तावेज की आवश्यकता है, इत्यादि लगाना सुनिश्चित करें।
साथ ही जिलाधिकारी ने अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि यदि किसी आरटीपीएस काउंटर पर कर्मियों की आवश्यकता है, तो कर्मियों से संबंधित मांग पत्र यथाशीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में उप विकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए, अपर समाहर्त्ता, जिला लोक शिकायत, अपर समाहर्ता विभागीय जांच, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, वरीय उप समाहर्त्तागण सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।