DM Gaya Latest | {लेमनग्रास एवं मशरूम की खेती} (DM ने लिया जायजा)- AnjNewsMedia

बांकेबाजार प्रखण्ड के बेला गॉव में हो रही लेमनग्रास एवं मशरूम की खेती का DM ने लिया जायजा
Advertisement

20 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में लगी है लेमनग्रास की फसल 

मशरुम गॉव में 100 से ज्यादा महिला किसान कर रहीं है मशरूम का उत्पाद

DM Gaya Latest | {लेमनग्रास एवं मशरूम की खेती} (DM ने लिया जायजा)- AnjNewsMedia
लेमनग्रास की खेती का
DM ने लिया जायजा 

गया : जिलाधिकारी डा. त्यागराजन एस. एम. ने बांकेबाजार प्रखण्ड के सुदूर क्षेत्र में स्थित बेला गॉव में 20 एकड़ से ज्यादा के क्षेत्रफल में लगी लेमनग्रास की खेती को देखने पहॅुचे।

उदय प्रसाद एवं अन्य 11 किसान लेमन ग्रास की खेती बंजरभूमि पर कर रहे हैं। इस भूमि पर पहले किसी भी प्रकार की फसल का उत्पादन नहीं हो पाता था। यहॉ पर भूमि संरक्षण विभाग द्वारा चेक डैम का निर्माण पर पहाड़ों से वर्षा में आने वाले पानी को रोकने की व्यवस्था की गई है। 

उद्यान विभाग द्वारा सूक्ष्म सिंचाई योजना से यहॉ स्प्रींकलर सिंचाई लगवाया गया है। जिससे लेमनग्राम की खेती सरलता से हो पा रही  है। किसानों के द्वारा हाल में ही लेमनग्रास की पहली कटाई करके 160 लीटर तेल का उत्पादन किया गया है। 

DM Gaya Latest | {लेमनग्रास एवं मशरूम की खेती} (DM ने लिया जायजा)- AnjNewsMedia

यह तेल 1500 रुपये प्रति किलो की दर से व्यापारियों द्वारा गॉव में किसानों से सम्पर्क करके खरीद लिया गया है। जिला प्रशासन ने तेल निकालने की आसवन मशीन भी किसानों की सुविधा के लिये लगवाया है। 

आगे लेमन ग्रास के तेल से सैनिटाईजर, साबुन आदि बनाने का प्रशिक्षण देकर किसानों को उत्पादित हो रहे तेल से और अधिक लाभ प्रदान करने का प्रयास किया जायेगा। इससे क्षेत्र में रोजगार के नये अवसर पर सृजित होंगें।

DM Gaya Latest | {लेमनग्रास एवं मशरूम की खेती} (DM ने लिया जायजा)- AnjNewsMedia
अलविदा साल2022
YouTube Channel !  AnjNewsMedia पर देखिए
Dance Documentary :- 

Pleasing Entertainment Dance

जिला पदाधिकारी बांकेबाजार कृषक उत्पादक संगठन के द्वारा मशरूम गॉव के माध्यम से उत्पादित हो रहे मशरूम उत्पाद कार्य का भी निरीक्षण किया।

किसानों ने वर्ष भर मशरूम उत्पादन कार्य करने में सक्षम होने के लिये वातानुकूलित कक्ष निर्माण में जिला प्रशासन से सहयोग की मॉग किया। 

DM Gaya Latest | {लेमनग्रास एवं मशरूम की खेती} (DM ने लिया जायजा)- AnjNewsMedia

जिलाधिकारी त्यागराजन ने किसानों को लेमनग्रास का क्षेत्र और अधिक विस्तार करने में सहयोग का आश्वासन दिया और मशरूम के वर्ष भर उत्पादन के लिये कार्य योजना बनाने के लिये सहायक निदेशक, उद्यान, गया को निर्दोष दिया। 

DM सहित अनुमण्डल पदाधिकारी, शेरघाटी, सुदामा महतो, जिला कृषि पदाधिकारी, गया, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, बांकेबाजार, प्रखण्ड प्रमुख, स्थानीय मुखिया एवं अन्य पदाधिकारी तथा किसान एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

– AnjNewsMedia Presentation

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!