DM Gaya: Self Vaccinate And Inspire others to take the Vaccine as well

खुद टीका लगवाएं और दूसरों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें : DM

गया: covid-19 global pandemic के बचाव व सुरक्षा हेतु 31 अगस्त 2021 को पूरे बिहार राज्य में “covid vaccination campaign” के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाने के लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। Khud Bhi vaccine Lein Aur Dusaro Ko Bhi vaccine Lene Ko Inspire Karein.

Self Vaccinate And Inspire others to take the Vaccine as well, AnjNewsMedia, DM Gaya, Covid, Corona, Coronavirus, TikakaranMahaAbhiyan

खुद टीका लगवाएं !
और दूसरों को भी लगवाएं टीका : DM

Gaya District में कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु तैयारी की जा रही है। जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह के नेतृत्व में इस अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने हेतु district health committee, गया द्वारा तैयारी की जा रही है। टीकाकरण महाअभियान हेतु गांव एवं शहरों में कम-कम दूरी पर टीकाकरण सत्र स्थल बनाए गए हैं ताकि लोगों को अधिक दूर टीका लेने जाना न पड़े। Get yourself the vaccine and inspire others to get the vaccine too.

Self Vaccinate And Inspire others to take the Vaccine as well, AnjNewsMedia, DM Gaya, Covid, Corona, Coronavirus, TikakaranMahaAbhiyan
टीकाकरण महाअभियान में
co-vaccine/Covishield

पूरे जिले में 700 टीकाकरण सत्र स्थल बनाए गए हैं, जहां लोगों को टीका लगाया जाएगा। जिला पदाधिकारियों द्वारा गया जिलावासियों से अपील किया गया है कि वे अपने नजदीक टीकाकरण सत्र स्थल पर आकर प्रथम एवं द्वितीय डोज (को-वैक्सीन/कोविशील्ड) लेना सुनिश्चित करें ताकि कोरोना संक्रमण से जिलेवासियों को बचाया जा सके।

इस टीकाकरण महाअभियान में co-vaccine/Covishield दोनों टीका पर्याप्त संख्या में जिले में उपलब्ध है। जिन्हें को-वैक्सीन का प्रथम डोज़ लगा है, वह लगभग 1 माह के अंतराल में दूसरी डोज़ ले ले, जिन्हें प्रथम Dose में Covishield लगा है, वह 3 माह/84 दिन के अंतराल पर दूसरा डोज अवश्य ले लें।

Self Vaccinate And Inspire others to take the Vaccine as well, AnjNewsMedia, DM Gaya, Covid, Corona, Coronavirus, TikakaranMahaAbhiyan
टीकाकरण महाअभियान

जिला पदाधिकारी ने जिलावासियों से अपील किया है कि वह इस टीकाकरण महाअभियान को अवसर में बदल कर इस अभियान से लाभ उठावें। self vaccinate And Inspire others to take the vaccine as well.

Self Vaccinate And Inspire others to take the Vaccine as well, AnjNewsMedia, DM Gaya, Covid, Corona, Coronavirus, TikakaranMahaAbhiyan
जिलावासियों की सुविधा

जिलावासियों की सुविधा हेतु कम- कम दूरी पर vaccination session site बनाए गए हैं ताकि आपको अधिक दूर जाना न पड़े। इस अभियान को सफलता हेतु आप सब जिलावासी सहयोग कर कोरोना जैसे घातक disease prevention हेतु district administration का साथ दें। self vaccinate तथा Inspire others to take the vaccine as well.

Self Vaccinate And Inspire others to take the Vaccine as well, AnjNewsMedia, DM Gaya, Covid, Corona, Coronavirus, TikakaranMahaAbhiyan
खुद टीका लगवाएं ! Self Vaccinate


Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!