डीएम ने दिखाई जागरूकता रथ को हरी झंडी
अंतर्राष्टीय महिला दिवस
हैप्पी महिला डे
गया में धूमधाम से मना महिला दिवस
जागरूकता रथ महिलाओं के लिए मील का पत्थर होगा साबित : डीएम त्यागराजन
गया: ज़िलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा अंतर्राष्टीय महिला दिवस के अवसर पर समाहरणालय परिसर में महिला जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जागरूकता रथ को रवाना किये डीएम त्यागराजन |
ज़िला पदाधिकारी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिलेवासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए बताया कि महिला जागरूकता रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों, पंचायतों के लिए रवाना किया जा रहा है, जो घूम घूमकर महिला एवं बाल अधिकार, महिला हिंसा की रोकथाम, घरेलू हिंसा से बचाव एवं महिला हेल्पलाइन नंबर 181 की जानकारी देते हुए कोरोना काल में महिला सुरक्षा एवं अन्य जानकारी देने का काम करेगा। आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जागरूकता रथ महिलाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
कार्यक्रम में डेवलपमेंट पार्टनर कि तरफ से वर्ल्ड विज़न के प्रोग्राम मैनेजर अमीन पाणिग्रही एवं ज़िला संयोजक सोनम चंद्र बहरा, यूनिसेफ से आशुतोष कुमार महिला दिवस के उपलक्ष में ज़िला जागरूकता रथ में सहयोग दिए।।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता श्री मनोज कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री जनार्दन प्रसाद अग्रवाल, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सूचीस्मिता पदम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक महिला एवं बाल विकास निगम, महिला हेल्पलाइन के श्रीमती आरती कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे
महिला दिवस का आयोजन
अंतर्राष्टीय महिला दिवस के अवसर जिला परिषद सभगार में जीविका दीदियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बीडीओ बोधगया अनुपमा सिंह ने
दीदियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा आप अपने बच्चों को जरूर शिक्षित कीजिए |
कार्यक्रम में भारतीय प्रशासनिक सेवा की प्रशिक्षु पदाधिकारी सह बीडीओ बोधगया अनुपमा सिंह ने दीदियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आप अपने बच्चों को जरूर शिक्षित कीजिए। खासकर बेटियों को तो जरूर शिक्षत कीजिए।
शिक्षा की बदौलत ही साधारण परिवार से होते हुए मैं स्वयं भी आगे बढ़ पाई हूँ। कार्यक्रम में उपास्थि जिला परियोजना प्रबंधक जीविका मुकेश कुमार सासमल ने दीदियों को समहू की शक्ति को याद दिलाते हुए कहा कि 43 हजार स्वयं सहायता समूह के माध्यम गया की दीदियों ने कडोरों का लेन-देन किया है। दीदियां आगे बढ़ने के प्रयास कर रही है।
आगे बढ़ने के लिए लड़कियों को जरूर पढ़ाएं |
सरकार भी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आपको आगे बढ़ना चाहती है बस आप अपना प्रयास जरूर करें। बाबा साहेब अंबेडकर ने कहा था शिक्षत हों, संघर्ष करें, आगे बढ़ें। आगे बढ़ने के लिए लड़कियों को जरूर पढ़ाएं।
महिला दिवस के अवसर पर छः बैंक सखी दीदियों को फिनो बैंक का सीएसपी किट जिसके मध्यम से पैसे की निकासी की जा सके दिया गया।
बाबा साहेब अंबेडकर ने कहा था शिक्षत हों, संघर्ष करें, आगे बढ़ें |
साथ ही दीदियों ने विभिन्न सांस्क़ृतिक कार्यक्रम जैसे वाद-संवाद, नीबू दौड़, सफलता की कहानी, संगीत आदि का आयोजन किया। गया जिले में सामुदायिक संगठन के मध्य से विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने वाली कैडर दीदियों को जिला परियोज प्रबंधक एवं अथितियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मूमेंटों दे प्रोत्सहित भी किया गया।
Watch on YouTube Channel- AnjNewsMedia |
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सभी प्रखंडों में संकुल स्तरीय संघ स्तर पर भी महिला दिवस का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न सांस्क़ृतिक कार्यक्रम जिसमें वाद-संवाद, कविता, सफलता की कहानी, लोक संगीत, मेंहदी, रंगोली, आदि का आयोजन किया गया। अच्छा कार्य करने वाली कैडर दीदियों को संकुल संघ द्वारा सम्मानित भी किया गया। इस कार्यक्रम में चंदौती, बोधगया एवं मानपुर की लगभग 120 जीविका दीदियों ने भाग लिया। जिला स्तरीय प्रबंधक सहित कई महिला कर्मियों ने भाग लिया।
अंतर्राष्टीय महिला दिवस के मौके पर वजीरगंज के तरवां में कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
अंतर्राष्टीय महिला दिवस पर अंतर्राष्टीय ख्याति प्राप्त गया शहर के सभी महिला संस्थानों को उन्नत करने की मांग
चौहमुखी विकास एवं बेहतर शिक्षा व्यवस्था की मांग राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन से किया |
गया महानगर विकास संघर्ष समिति के संयोजक प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व सांसद रंजीत सिंह उर्फ रंग बाबू, पूर्व विधायक मो खान अली, राम प्रमोद सिंह,टिंकू गिरी, महावीर शर्मा अधिवक्ता, युगल किशोर सिंह,विद्या शर्मा, बलिराम शर्मा, अमरजीत कुमार, प्रशांत कुमार गणेश, मो असरफ इमाम, विनोद उपाध्याय, राजेश्वर पासवान, सुरेन्द्र मांझी, अरुण कुमार पासवान, राजेश अग्रवाल, उदय शंकर पालित, सुजीत गुप्ता, मुकेश कुमार शर्मा, विनोद कुमार विद्रोही आदि ने कहा की मध्य, दक्षिण बिहार का एकमात्र वर्षो पुराना लेडी एल्गिन एण्ड जनाना अस्पताल के विकास के नाम पर राज्य सरकार केवल इसका नाम बदलने का ही काम किया है, परंतु यहां जो वर्षो पहले महिलाओं एवं नवजात शिशुओं का सभी प्रकार का इलाज सहित कॉटेज एवं अन्य सुविधाएं थी वो आज खत्म हो गई है, केवल एक महिला डॉक्टर के भरोसे अस्पताल चल रहा है, एएनएम कॉलेज जो इसी कैंपस में चलता है, उसका भी भवन पूरी तरह जर्जर हो गया है।
नेताओं ने कहा की गौतमबुद्ध महिला कॉलेज में मगध विश्वविद्यालय में पढ़ाए जाने वाले सभी स्नातकोत्तर एवम् वोकेशनल, बीएड, प्रोफेशनल कोर्सेज की पढ़ाई यहां सुनिश्चित कराया जाय, शहर के चार पुराने महिला +2 विद्यालयों का भी चौहमुखी विकास की नितांत आवश्यकता के साथ, साथ देलहा, कंडी, घुघरीताड में भी जहां लड़कियों का अभी भी कोई +2 स्कूल नहीं है, वहां स्कूल खोलना नितांत आवश्यक है।
मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट : DM Tyag |
लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 द्वितीय अपील के तहत ज़िलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुल 18 मामलों की सुनवाई की गई, जिसमें कुछ मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया।
प्रखंड बेलागंज के खनेटु पंचायत के विनोद कुमार वर्मा द्वारा एक रजिस्ट्री से 02 बार दाखिल खारिज करने के संबंध में शिकायत दर्ज की गई थी। पूर्व की सुनवाई में जिलाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी, बेलागंज को संबंधित मामले की जांच करने का निदेश दिया गया था। आज सुनवाई में अंचलाधिकारी, बेलागंज द्वारा बताया गया कि आवेदक का ऑनलाइन पोर्टल पर सुधार कर दिया गया है। परिवादी संतुष्ट है।
बोधगया के मोचारिम निवासी शिव सक्सेना उर्फ शिवाजी कुशवाहा द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मोचारिम के ज़मीन में जनहित में विद्यालय के चारो ओर घेराबंदी करने का अनुरोध किया गया है। जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी, बोधगया को निदेश दिया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मोचारिम का सीमांकन यथाशीघ्र करते हुए अगली सुनवाई में प्रतिवेदन के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।
मोहनपुर प्रखंड के मटिहानी पंचायत के सोनमा देवी, पति तुलसी यादव द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ के लिए जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया गया था।
जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी, मोहनपुर को मामले की जांच करते हुए नियमानुसार लाभ देने का निर्देश दिया गया। आज सुनवाई के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी, मोहनपुर द्वारा बताया गया कि आवेदक को मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत लाभ दिया जा चुका है। अपीलार्थी संतुष्ट है।
होली पर्व पर विधि एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिलाधिकारी त्याग एवं एसएसपी कौर ने की स्पेशल बैठक
होली पर डीएम और एसएसपी का सामूहिक प्रशासनिक गाइडलाइन
डीएम त्याग एंड एसएसपी कौर की होली पर सामूहिक स्पेशल बैठक |
गया होली पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण, भूमि विवाद के मामलों का निपटारा, ज़िले के सरकारी भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराने हेतु जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर द्वारा समाहरणालय प्रकोष्ठ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, थाना अध्यक्ष तथा जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ विस्तार से समीक्षा बैठक करते हुए एक-एक कर सभी बिंदु पर जानकारी प्राप्त करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा दिनांक 17 मार्च 2022 से होली शुरू है, 18 मार्च को मुस्लिम समुदाय का पर्व सबेबारात, 19 मार्च होली तथा 20 मार्च 2022 (मटका फोड़ होली) मनाई जाएगी। उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी को होलिका दहन पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी विवादित जमीन पर होलिका दहन आयोजन ना हो, इसे ध्यान रखें।
पूर्व वर्षों में जिला के विभिन्न स्थलों पर होली पर्व के अवसर पर घटित घटनाओं के कारण पूर्व वर्ष के प्रतिशोध में असामाजिक एवं शरारती तत्वों द्वारा हिंसक घटनाओं के अंजाम दिए जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। इस पर्व की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्षों का कर्तव्य होगा कि अपने-अपने क्षेत्र में होली के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनों समुदाय के लोगों से मिलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में इस पर्व को संपन्न कराएं।
जिलाधिकारी ने इस तरह की घटनाओं को विशेष रूप से ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया ताकि कोई भी विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न ना हो पाए। उन्होंने संवेदनशील स्थानों पर अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमण करते हुए आसपास के समुदाय के लोगों से बातचीत अनिवार्य रूप से करेंगे।
उन्होंने सभी पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि होली पर्व के अवसर पर गाए जाने वाले लोकगीतों में अश्लील गीत गाए जाने तथा डीजे पर बजने वाले संगीत में अश्लील गीतों के बजने पर पूर्णता रोक लगाएं। उन्होंने डीजे पर पूर्णता रोक लगाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि डीजे संचालकों के विरुद्ध धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करें। किसी भी हाल में किसी भी क्षेत्र में डीजे का प्रयोग नहीं किया जाएगा इससे सुनिश्चित कराएं।
उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बिहार राज्य में पूर्णत: शराबबंदी है। चोरी-छिपे शराब बेचने वालों पर कार्रवाई करते हुए तथा मादक द्रव्यों का प्रयोग करने वाले लोगों पर निगरानी तथा विधि सम्मत कार्रवाई अपेक्षित है।
उन्होंने सभी थाना अंतर्गत शराब चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया। शराब को पकड़ने हेतु सहायक आयुक्त उत्पाद से समन्वय स्थापित कर चिन्हित स्थानों पर ड्रोन के माध्यम से निगरानी करें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि गया जिला के सीमावर्ती वोटरों पर विशेष चौकसी बढ़ते हुए प्रत्येक दिन अलग-अलग समय तय करते हुए बॉर्डर पर गुजरने वाले वाहनों की जांच करें। उन्होंने कहा कि होली पर्व के सौहार्द को बिगाड़ने के लिए सोशल मीडिया पर फैलाए जाने वाले अफवाहों पर निगरानी रखी जाएगी।
बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक गया को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत खासकर संवेदनशील स्थानों पर 24 घंटे पेट्रोलिंग की व्यवस्था रखेंगे। साथ ही वाहनों की चेकिंग निरंतर रूप से करते रहें। जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि होली पर्व के अवसर पर किसी भी स्थिति में विधि व्यवस्था डिस्टर्ब नहीं होना चाहिए।
उन्होंने स्पेशल ब्रांच के डीएसपी को निर्देश दिया कि गया जिला अंतर्गत विभिन्न संवेदनशील जगहो से सूचना इकट्ठा करेंगे तथा उससे वरीय अधिकारियों को अवगत कराएंगे।
जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपने एरिया के शांति समिति की बैठक अनिवार्य रूप से 2 दिनों के अंदर कर लेने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि होली पर्व के अवसर पर शांति समिति के सभी सदस्य अपने- अपने क्षेत्र में उपस्थित रहेंगे।
भूमि विवाद के समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि मापी से संबंधित न्यायालय आदेश के अनुपालन से संबंधित तथा अन्य भूमि विवाद के आने वाले मामलों को सुनते हुए गुणवत्तापूर्ण निराकरण कराएं। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी यह सुनिश्चित कराएं कि सरकारी भूमि को किसी भी हाल में हो रहे कब्जो को अतिक्रमण मुक्त करावे। अतिक्रमण होने वाले सरकारी जमीनों पर अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण करते हुए भू माफिया के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें। इसके साथ ही विधि व्यवस्था के अनेक बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
बैठक में उपस्थित अपर समाहर्ता श्री मनोज कुमार, प्रशिक्षु आईपीएस, अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री नरेश झा, सहायक आयुक्त उत्पाद, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी थानों के थानाध्यक्ष एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।