DM LATEST | {अंबेडकर छात्रावास के भवन का DM ने किया निरीक्षण} [नवनिर्मित अत्याधुनिक अंबेडकर छात्रावास] (मशरूम ग्राम का भी DM ने लिया जायजा)- ANJnewsMEDIA

अंबेडकर छात्रावास का निरीक्षण

नवनिर्मित अंबेडकर छात्रावास है अत्याधुनिक 

DM LATEST | {अंबेडकर छात्रावास के भवन का DM  ने किया निरीक्षण} [नवनिर्मित अत्याधुनिक अंबेडकर छात्रावास]- ANJnewsMEDIA
Advertisement
अंबेडकर छात्रावास मटिहानी के
नए भवन का निरीक्षण किये DM त्यागराजन

गया : DM डॉ० त्यागराजन एसएम ने बोधगया प्रखंड अंतर्गत अंबेडकर छात्रावास मटिहानी के नए भवन का निरीक्षण किया। 

DM LATEST | {अंबेडकर छात्रावास के भवन का DM ने किया निरीक्षण} [नवनिर्मित अत्याधुनिक अंबेडकर छात्रावास]- ANJnewsMEDIA

यह अंबेडकर छात्रावास लगभग 4.38 एकड़ में बना है। इस अंबेडकर छात्रावास में स्कूल भवन जिसकी क्षमता 720 है। 

DM LATEST | {अंबेडकर छात्रावास के भवन का DM ने किया निरीक्षण} [नवनिर्मित अत्याधुनिक अंबेडकर छात्रावास]- ANJnewsMEDIA 

बॉयज हॉस्टल जिसकी क्षमता 360 है, गर्ल्स हॉस्टल जिसकी क्षमता 360 है, शिक्षकों के रहने के लिए 2BH का क्वार्टर, प्रत्येक 5 विद्यार्थियों पर एक टॉयलेट की व्यवस्था, बड़े आकार का पर्याप्त किचन, मेस इत्यादि बना हुआ है। 

DM LATEST | {अंबेडकर छात्रावास के भवन का DM ने किया निरीक्षण} [नवनिर्मित अत्याधुनिक अंबेडकर छात्रावास]- ANJnewsMEDIA 

इस अंबेडकर छात्रावास के सभी कमरों में सभी प्रकार के अत्याधुनिक  फर्नीचर, कुर्सी, टेबल, इलेक्ट्रिक वायरिंग तथा इलेक्ट्रिक संबंधित सभी प्रकार के उपकरण को लगा दिया गया है।

DM LATEST | {अंबेडकर छात्रावास के भवन का DM ने किया निरीक्षण} [नवनिर्मित अत्याधुनिक अंबेडकर छात्रावास]- ANJnewsMEDIA

DM ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि काफी बड़ा एवं ओपनस्पेस में यह भवन बनकर तैयार है। इस छात्रावास में 12वीं तक के विद्यार्थियों को रहने एवं पढ़ने इत्यादि की सभी व्यवस्थाएं हैं।

DM LATEST | {अंबेडकर छात्रावास के भवन का DM ने किया निरीक्षण} [नवनिर्मित अत्याधुनिक अंबेडकर छात्रावास]- ANJnewsMEDIA 

इसके उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा एक-एक कर सभी कमरों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने पूरे परिसर के विभिन्न ब्लॉक्स में पर्याप्त साइनेज तथा डायरेक्शन बोर्ड लगवाने का निर्देश दिया।

DM LATEST | {अंबेडकर छात्रावास के भवन का DM ने किया निरीक्षण} [नवनिर्मित अत्याधुनिक अंबेडकर छात्रावास]- ANJnewsMEDIA

उन्होंने घूम- घूम कर हॉस्टल के सभी फर्नीचर यथा टेबल, कुर्सी, बेड के साथ साथ टॉयलेट, मेस आदि को देखा।

उन्होंने जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि 7 दिनों के अंदर सभी छोटी मोटी जो भी काम बचे हैं, उसे पूर्ण करते हुए 10 जनवरी तक इसमें पठन पाठन कार्यक्रम प्रारंभ करवाये।

उन्होंने कहा कि एफसीआई माल गोदाम के समीप धुरवे गांव के समीप कल्याण विभाग के अंबेडकर छात्रावास प्राइमरी के छात्रावास को इस नए छात्रावास में शिफ्ट करावे। तथा 10 जनवरी से हर हाल में पढ़ाई शुरू करा देना सुनिश्चित करें।

DM LATEST | {अंबेडकर छात्रावास के भवन का DM ने किया निरीक्षण} [नवनिर्मित अत्याधुनिक अंबेडकर छात्रावास] (मशरूम ग्राम का भी DM ने लिया जायजा)- ANJnewsMEDIA
इसी क्रम में मशरूम ग्राम का भी
DM त्यागराजन ने लिया जायजा

इसके उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा बोधगया के बकरौर गांव, जो मशरूम ग्राम से प्रचलित है, उसका भी निरीक्षण किया। इस गांव में महिलाओं के समूह द्वारा बटन मशरूम का उपज किया जा रहा हैं। 

उपस्थित महिलाओं ने DM को बताया कि 150 रुपये से 200 रुपये प्रति किलो की भाव से स्थानीय बाजार में मशरूम को बेची जा रही है। 

DM LATEST | {अंबेडकर छात्रावास के भवन का DM ने किया निरीक्षण} [नवनिर्मित अत्याधुनिक अंबेडकर छात्रावास] (मशरूम ग्राम का भी DM ने लिया जायजा)- ANJnewsMEDIA 

मशरूम से अच्छी आय प्राप्त हो रही है। बटन मशरूम के बाद उससे बचे शेष अवशेष अर्थात मशरूम का जड़ को, तालाब में डाल दिया जाता हैं, जिससे मछली पालन भी होती है। उन्होंने बताया कि हम स्थानीय लोगो द्वारा चार से पांच तालाब बनाया गया है। 

DM LATEST | {अंबेडकर छात्रावास के भवन का DM ने किया निरीक्षण} [नवनिर्मित अत्याधुनिक अंबेडकर छात्रावास] (मशरूम ग्राम का भी DM ने लिया जायजा)- ANJnewsMEDIA

मछली के अच्छे फीड के रूप में यह मशरूम का जड़ कार्य करता है। इसके उपरांत उसी गांव में चाइनीस कैब्बेज की खेती जो चाइना एवं तिब्बत के लोग को काफी पसंद आते हैं, उसे इस गांव में 5 एकड़ में लगाया गया है। 

DM LATEST | {अंबेडकर छात्रावास के भवन का DM ने किया निरीक्षण} [नवनिर्मित अत्याधुनिक अंबेडकर छात्रावास] (मशरूम ग्राम का भी DM ने लिया जायजा)- ANJnewsMEDIA

स्थानीय मार्केट में काफी अच्छी मांग है उसके साथ साथ काफी अच्छी आय भी मिल रही है। इसके अलावा चाइनीस साग की खेती भी की जा रही है यह मांग आधारित खेती है। 

DM LATEST | {अंबेडकर छात्रावास के भवन का DM ने किया निरीक्षण} [नवनिर्मित अत्याधुनिक अंबेडकर छात्रावास] (मशरूम ग्राम का भी DM ने लिया जायजा)- ANJnewsMEDIA

बोधगया चुकी अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल है यहां आए दिन विदेश से लोग आते रहते हैं। इस पूरे क्षेत्र में ब्रोकली तथा बंधा गोभी की खेती बड़ी पैमाने पर लगाया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में धान गेहूं के जगह यह काफी अच्छी उपज देती है, जिससे अच्छी आमदनी भी मिलती है।

DM LATEST | {अंबेडकर छात्रावास के भवन का DM ने किया निरीक्षण} [नवनिर्मित अत्याधुनिक अंबेडकर छात्रावास] (मशरूम ग्राम का भी DM ने लिया जायजा)- ANJnewsMEDIA 

निरीक्षण के दौरान एक किसान ने बताया कि वह जैविक खेती/ जैविक सब्जी कर रहे हैं, उनके प्रमाणीकरण की आवश्यकता है।

DM LATEST | {अंबेडकर छात्रावास के भवन का DM ने किया निरीक्षण} [नवनिर्मित अत्याधुनिक अंबेडकर छात्रावास] (मशरूम ग्राम का भी DM ने लिया जायजा)- ANJnewsMEDIA 

DM ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि उक्त किसान का सर्टिफिकेट को जांच करते हुए अग्रेतर कार्रवाई करे, ताकि किसान को सहायता मिल सके।

DM LATEST | {अंबेडकर छात्रावास के भवन का DM ने किया निरीक्षण} [नवनिर्मित अत्याधुनिक अंबेडकर छात्रावास] (मशरूम ग्राम का भी DM ने लिया जायजा)- ANJnewsMEDIA

इसके उपरांत बोधगया के बतसपुर गांव का निरीक्षण किया। बतसपुर गांव में गोवर्धन योजना के तहत गोबर गैस प्लांट स्थापित किया जा रहा है, जिसका कार्य लगभग अंतिम स्थिति में है। 

DM LATEST | {अंबेडकर छात्रावास के भवन का DM ने किया निरीक्षण} [नवनिर्मित अत्याधुनिक अंबेडकर छात्रावास] (मशरूम ग्राम का भी DM ने लिया जायजा)- ANJnewsMEDIA

इस योजना से लगभग 50 महादलित घरों में सीधे गोबर गैस के माध्यम से गैस सप्लाई होगा। जिससे लोग खाना बनाएंगे। घर-घर कनेक्शन देने का कार्य प्रगति पर है। गोबर गैस का टंकी बनकर तैयार है।

DM LATEST | {अंबेडकर छात्रावास के भवन का DM ने किया निरीक्षण} [नवनिर्मित अत्याधुनिक अंबेडकर छात्रावास] (मशरूम ग्राम का भी DM ने लिया जायजा)- ANJnewsMEDIA
 

नल जल योजना के जानकारी लेने पर स्थानीय मुखिया द्वारा बताया गया कि नल जल योजना पीएचईडी विभाग द्वारा संचालित है। 

कहीं कहीं लीकेज रहने के कारण पानी का प्रेशर काफी कम है। स्थानीय मुखिया ने जगह-जगह पर चेकवॉल्व लगाने का अनुरोध किया। 

DM LATEST | {अंबेडकर छात्रावास के भवन का DM ने किया निरीक्षण} [नवनिर्मित अत्याधुनिक अंबेडकर छात्रावास] (मशरूम ग्राम का भी DM ने लिया जायजा)- ANJnewsMEDIA

DM ने कहा कि पानी की बर्बादी को रोकने तथा पानी के प्रेशर को बनाए रखने के लिए जगह जगह पर वाल्व की आवश्यकता सही है। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को वॉल्व लगाने का निर्देश दिया।

DM LATEST | {अंबेडकर छात्रावास के भवन का DM ने किया निरीक्षण} [नवनिर्मित अत्याधुनिक अंबेडकर छात्रावास] (मशरूम ग्राम का भी DM ने लिया जायजा)- ANJnewsMEDIA 

निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बोधगया, प्रखंड विकास पदाधिकारी बोधगया, जिला कृषि पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

– AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!