DM News(बाराचट्टी BAO के विरुद्ध होगी कार्रवाई, होगें निलंबित : DM त्यागराजन) | पितृपक्ष | एवं गया | की खबरें{DM ने की मोहनपुर प्रखंड का निरीक्षण}|- ANJnewsMEDIA

DM त्यागराजन ने की मोहनपुर प्रखंड का औचक निरीक्षण

बीज वितरण लापरवाही के आरोप में अजीत कुमार, BAO, बाराचट्टी के विरुद्ध होगी कार्रवाई, होगें निलंबित
Advertisement
: DM त्यागराजन 

DM News | पितृपक्ष | एवं गया | की खबरें{DM ने की मोहनपुर प्रखंड का निरीक्षण}|- ANJnewsMEDIA
मोहनपुर प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण
करते DM त्यागराजन 

गया : जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन द्वारा आज मोहनपुर प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इसके साथ ही मोहनपुर क्षेत्र के विभिन्न नागरिकों द्वारा लगातार शिकायत मिल रही थी कि बाराचट्टी मोहनपुर की सड़क काफी जर्जर है इसके साथ ही कई अन्य सड़कें जर्जर स्थिति में है जिसका आज जिला पदाधिकारी द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया।

प्रखंड कार्यालय मोहनपुर निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने किसानों को दिए जाने वाले आकस्मिक फसल योजना के संबंध में जानकारी ली गई उपस्थित प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मोहनपुर प्रखंड को अरहर का 34 क्विंटल मक्का का 21 क्विंटल एवं कोरिया का 30.75 क्विंटल बीज वितरण हेतु उपलब्ध कराया गया है प्रखंड मुख्यालय में आकाश मिक फसल योजना के तहत विभिन्न पंचायतों के किसानों के बीच तोरी बीज वितरण किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी को नियमानुसार आकाश मिक फसल हेतु किसानों को लाभ पहुंचाने का निर्देश दिए।

इसके उपरांत मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत क्षेत्र भ्रमण के क्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि ग्राम एरकी के वार्ड संख्या 1 एवं 2 में नल जल योजना कार्यरत नहीं रहने एवं ग्राम बबूला वार्ड संख्या 12 में पाइपलाइन बिछाए जाने के बावजूद जलापूर्ति नही किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहनपुर को निर्देश दिया कि संबंधित वार्डो का अति शीघ्र जांच करते हुए कार्रवाई करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं।

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में जनप्रतिनिधियों द्वारा यदि बताया गया कि मध्य विद्यालय एरकी, मध्य विद्यालय गोपालखेड़ा एवं मध्य विद्यालय भतूचक में विगत कई माह से शिक्षकों की अनुपस्थिति एवं अन्य कारणों से पठन-पाठन अवरुद्ध रहता है, जिससे बच्चों को पठन-पाठन में काफी समस्या आ रही है। जिला पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि उपरोक्त विद्यालयों का जांच करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मोहनपुर एवं संबंधित शिक्षकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए 3 दिनों के अंदर प्रतिवेदन उपलब्ध करावे।

क्षेत्र भ्रमण के दौरान कई कई ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि हेमजापुर से डांगरा बाजार तक की पथ निर्माण, मोहनपुर प्रखंड मुख्यालय से जीटी रोड बाराचट्टी तक पथ निर्माण, भलुआ से मोहनपुर तक पथ निर्माण, जीटी रोड से लखैपुर तक पथ निर्माण, बेला से पकरीया तक पथ निर्माण, जीटी रोड कोबरा कैंप से मोहनपुर प्रखंड मुख्यालय तक पथ निर्माण, सत्संग गेट रौंदवा पथ की मरम्मत, अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय बगुला से चाउ नदी तक पथ निर्माण इत्यादि के संबंध में सड़क निर्माण एवं मरम्मत कराने का अनुरोध किया गया।

जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग शेरघाटी को निर्देश दिया कि संबंधित सड़कों का स्थलीय जांच करते हुए ससमय प्रतिवेदन उपलब्ध करावे इसके साथ ही जिला पदाधिकारी ने सचिव ग्रामीण कार्य विभाग पटना से टेलीफोन के माध्यम से बात करते हुए संबंधित सड़कों के बारे में अवगत कराया। सचिव महोदय ने संबंधित सड़कों का जल्द से निवारण कराने का आश्वासन दिया है।

इसके अलावा मोहनपुर प्रखंड मुख्यालय से बोधगया जाने वाली पथ में ग्राम करजरा के समीप लगभग 500 मीटर पथ का निर्माण/ मरम्मत नहीं कराई गई है तथा बीच में गड्ढा बना हुआ है, जिससे अप्रिय घटना होने की संभावना कभी भी हो सकती है। उन्होंने कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग शेरघाटी को सख्त हिदायत दिया कि 1 सप्ताह के अंदर संबंधित सड़क को मरम्मत करावे।

गया : प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाले जनता दरवार, पितृपक्ष मेला 2022 के अवसर पर विधि व्यवस्था तथा अन्य अति महत्वपूर्ण कार्य के निष्पादन के  कारण से परसो दिनांक 16 सितंबर 2022 (शुक्रवार) को जिला पदाधिकारी का जनता दरबार को स्थगित रखा गया है।

अतः आप सभी को सूचित किया जाता है कि आगामी शुक्रवार अर्थात 16 सितंबर को जनता दरवार में न आवे। जनहित में जारी

DM News | पितृपक्ष | एवं गया | की खबरें{DM ने की मोहनपुर प्रखंड का निरीक्षण}|- ANJnewsMEDIA
DM त्यागराजन ने किया
दीदी की रसोई स्टॉल का निरीक्षण 

DM ने किया दीदी की रसोई का स्टॉल निरीक्षण  

पितृपक्ष मेला महासंगम 2022 के अवसर पर तर्पण के लिए तीर्थयात्रियों भीड़ गया पहुँचने लगी है। जिला प्रशासन द्वारा तीर्थयात्रियों के लिए गाँधी मैदान में ठहरने की गई है। आज जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने गया के गाँधी मैदान में पितृपक्ष मेला महासंगम 2022 में उपलब्ध सुविधाओं का निरिक्षण करते समय दीदी की रसोई एवं जीविका के द्वारा निर्मित अन्य उत्पादों की जानकारी ली। उन्होंने दीदी की रसोई में भोजन कर तीर्थयात्रियों से दीदी की रसोई भोजन की गुणवत्ता के विषय में पूछा। वहाँ उपस्थित सभी लोगों ने जीविका दीदियों द्वारा निर्मित भोजन की तारीफ की। 

DM News | पितृपक्ष | एवं गया | की खबरें{DM ने की मोहनपुर प्रखंड का निरीक्षण}|- ANJnewsMEDIA
बने रहें ! ANJnewsMEDIA के साथ

जिला पदाधिकारी ने मेले में उपस्थित जीविका के अधिकारीयों एवं जीविका दीदियों से भी बात की। दीदी की रसोई सलाहकार सुदीप्तो समसाल ने उन्हें दीदी की रसोई के द्वारा उपलब्ध मेनू एवं मूल्य की जानकारी दी। दीदियों ने विभिन्न अपने द्वारा निर्मित भोजन के विषय में बताया। युवा पेशेवर अंशु ने उन्हें पोषक आहार वीटामिक्स की जानकारी दी।

गाँधी मैदान में ठहरने वाले तीर्थयात्रियों यात्रियों को चाय, नाश्ता एवं भोजन आदि उपलब्ध करने के लिए जीविका दीदी की रसोई का स्टॉल लगाया गया है। यह स्टॉल जय प्रकाश नारायण सदर अस्पताल, मानपुर स्थित भारत जीविका दीदी की रसोई एवं प्रभावती अस्पताल स्थित दीदी की रसोई का संचालन कर रही जीविका दीदियों द्वारा लगाया गया है। साथ ही यहाँ रौशन जीविका महिला ग्राम संगठन बोधगया की दीदियों द्वारा निर्मित पोषक आहार वीटामिक्स एवं जीविका वीमेन इनिशिएटिव रिन्यूएबल एनर्जी एंड सॉल्यूशन (जे-वायर्स) द्वारा निर्मित सोलर उत्पाद का स्टॉल भी गाँधी मैदान में लगाया गया है।

जीविका दीदी की रसोई जीविका सामुदायिक संगठनों की ग्रामीण महिलाओं द्वारा संचालित है, जो बिहार सरकार के राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति द्वारा समर्थित है। वर्तमान में गया में चार अस्पतालों-सदर अस्पताल, मानपुर, अनुमंडल अस्पताल, शरेघाटी, अनुमंडल अस्पताल, टेकारी एवं प्रभावती अस्पताल, गया टाउन में में दीदी की रसोई का संचालन सफलतापूर्वक किया जा रहा है। इससे अस्पतालों में भर्ती अन्तः मरीजों को अस्पताल के तरफ से चाय, नाश्ता एवं भोजन आदि निःशुल्क उपलब्ध कराया जाता है। दीदी की रसोई का स्वच्छ एवं स्वादिष्ट भोजन उचित दरों पर अन्य सभी के लिए भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

DM News | पितृपक्ष | एवं गया | की खबरें{DM ने की मोहनपुर प्रखंड का निरीक्षण}|- ANJnewsMEDIA
मोहनपुर प्रखंड का निरीक्षण
करते DM त्यागराजन 

मोहनपुर पहुॅच जिला पदाधिकारी ने किया आकस्मिक फसल योजना के अन्तर्गत बीज वितरण का निरीक्षण

जिला पदाधिकारी, गया डा॰ त्यागराजन एस॰ एम॰ आज मोहनपुर प्रखंड स्थित ई० किसान भवन में चल रहे बीज वितरण कार्य का निरीक्षण करने पहुॅचे। गया जिले में अल्पवृष्टि के कारण खाली रह गये खेतों में रबी मौसम में लगने वाली फसलों के पहले किसानों को वैकल्पिक फसलों की खेती के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला पदाधिकारी महोदय मोहनपुर प्रखण्ड में चल रहे निःषुल्क बीज वितरण कार्य का निरीक्षण करने स्वयं ई-किसान भवन मोहनपुर पहुॅचे। 

DM News | पितृपक्ष | एवं गया | की खबरें{DM ने की मोहनपुर प्रखंड का निरीक्षण}|- ANJnewsMEDIA
मोहनपुर प्रखंड का औचक निरीक्षण
किये DM त्याग 

मोहनपुर प्रखंड को आकस्मिक फसल योजना के तहत 32 क्वीं मक्का, 29.80 क्वीं तोरिया, 34 क्वीं अरहर एवं 1.92 क्वीं कुल्थी बीज की आपूर्ति की गयी है। अबतक इस प्रखंड में 24.30 क्वीं मक्का, 19.62 क्वीं तोरिया, 34 क्वीं अरहर एवं 1.86 क्वीं कुल्थी बीज का वितरण किया जा चुका है।

 जिला पदाधिकारी ने उपस्थित किसानों से उनके द्वारा लिये जा रहे बीजों के उपयोग की जानकारी लिया। किसानों ने बताया कि उन्होने खेत तैयार कर लिया है और वे बीज को तुरन्त खेतों में लगा देंगे। किसान बीज वितरण व्यवस्था से संतुष्ट दिखे। इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी, गया, श्री सुदामा महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मोहनपुर, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, मोहनपुर, अंचल अधिकारी, मोहनपुर, कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार उपस्थित थे।

बीज वितरण कार्य में लापरवाही बरतने के कारण अजीत कुमार, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, बाराचट्टी के विरुद्ध होगी कार्रवाई, होगें निलंबित

इसके पश्चात जिला कृषि पदाधिकारी, गया ने बाराचट्टी प्रखण्ड में चल रहे बीज वितरण कार्य का औचक्क निरीक्षण किया गया। बीज वितरण संतोषप्रद था, परन्तु प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, बाराचट्टी अनुपस्थित पाये गये। प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, बाराचट्टी पितृपक्ष मेला मे की गई प्रतिनियुक्ति का बहाना बनाकर बीज वितरण कार्य में लापरवाही बरत रहे हैं। यद्यपि जिला पदाधिकारी, गया के द्वारा दिनांक 13.09.2022 को ही कृषि विभाग के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों विधि व्यवस्था संबंधी कार्यो से मुक्त किया गया है। ऐसी परिस्थिति में प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, बाराचट्टी श्री अजीत कुमार का अपने दायित्वों के प्रति उदासीन रहना घोर लापरवाही का द्योतक है, इसलिये उनके विरुद्ध अनुषासनात्मक कार्रवाई करते हुये निलंबित करने की अनुषंसा करने का निर्णय लिया गया है।

DM News | पितृपक्ष | एवं गया | की खबरें{DM ने की मोहनपुर प्रखंड का निरीक्षण}|- ANJnewsMEDIA
मेला में पिंडदानियों को मदद

पितृपक्ष मेला महासंगम में पिंडदानियों को मदद : जिला विधिक सेवा प्राधिकार

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गया मनोज कुमार तिवारी के आदेशानुसार में पितृपक्ष महासंगम मेला-2022 में पिंडदानियों को मदद हेतु विधिक जागरूकता एवम सहायता केंद्र विष्णुपद मुख्य द्वार पर लगाया गया है।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, श्रीमती अंजू सिंह के दिशानिर्देश में पांच PLV क्रमश प्रेमजीत कुमार, सहायता केंद्र, देवघाट पर plv मनोज कुमार और संजय चौधरी और सीता कुंड पर सन्तोष कुमार, धीरेंद्र कुमार और कार्यरत हैं।

इसके साथ विधिक सहायता केंद्र पर डालसा कर्मचारी मनीष प्रकाश और शंकर सोनी मौजद थे।

आज विधिक सहायता केंद्र की मदद से बेगूसराय के रहनेवाले रणधीर झा जो अपने परिवार के साथ पिंडदान के लिये आये थे और परिवार से बिछड़ गए थे उन्हें PLV प्रेमजीत कुमार की मदद से उन्हें अपने परिवार से मिला दिया गया।

अंजू गोड़ी मध्यप्रदेश, सागर, बुंदेलखंड के रहनेवाले अपने फैमली के साथ आये थे और बिछड़ गए थे उन्हें DLSA गया सहायता केंद्र की मदद से उन्हें परिवार से मिलवा दिया गया। पटना बोरिंग रोड के रहनेवाले सुबोध कुमार सिन्हा 10 परिवार के साथ पिंडदान के लिये आये थे, और परिवारजन से विछुड़ गये थे, इन्हें इनके भाई सुधीर कुमार सिन्हा को सुपुर्द कर दिया गया है, सभी बिछड़े परिवारों के साथ सुधीर जी ने dlsa गया को धन्यवाद प्रेषित की है।

विष्णुपद गर्भ गृह, सूर्यकुण्ड एवं ब्रह्मसरोवर का निरीक्षण

DM News(बाराचट्टी BAO के विरुद्ध होगी कार्रवाई, होगें निलंबित : DM त्यागराजन) | पितृपक्ष | एवं गया | की खबरें{DM ने की मोहनपुर प्रखंड का निरीक्षण}|- ANJnewsMEDIA
अभिलाषा शर्मा,नगर आयुक्त गया

श्रीमती अभिलाषा शर्मा , भा0 प्र0 से0 , नगर आयुक्त गया द्वारा , विष्णुपद गर्भ गृह, सूर्यकुण्ड एवं ब्रह्मसरोवर का निरीक्षण किया गया, साफ सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई, सफाई प्रवेक्छक एवं नोडल पदाधिकारी को पिंड सामग्रियों को तुरंत हटवा लेने का निर्देश दिया गया,

DM News(बाराचट्टी BAO के विरुद्ध होगी कार्रवाई, होगें निलंबित : DM त्यागराजन) | पितृपक्ष | एवं गया | की खबरें{DM ने की मोहनपुर प्रखंड का निरीक्षण}|- ANJnewsMEDIA
नगर आयुक्त गया

विष्णुपद, सूर्यकुण्ड एवं ब्रह्म सरोवर में तीर्थ यात्रियों की अधिक भीड़ होने की  संभावना को ध्यान में रखते हुए नोडल पदाधिकारी सफाई को कल दिनांक 15.09.2022 को विष्णुपद गर्भ गृह, सूर्यकुण्ड एवं ब्रह्म सरोवर पर अधिक संख्या में सफाई कर्मी लगाने का निर्देश दिया गया |  मंदिर में फिसलन को कम करने के लिए अधिक मात्रा में ब्लीचिंग पाउडर डालने के लिए कहा गया


– ANJnewsMEDIA ! milestone

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!