DM-SSP Gaya: डीएम- एसएसपी का मुहर्रम के संयुक्त आदेश और बांकेबाजार प्रखंड का निरीक्षण

मुहर्रम को लेकर डीएम- एसएसपी का संयुक्त आदेश

जिला पदाधिकारी ने किया बांकेबाजार प्रखंड की निरीक्षण

गया: मुहर्रम पर्व के अवसर पर ज़िले में विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु ज़िला दंडाधिकारी गया श्री अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक गया श्री आदित्य कुमार द्वारा संयुक्त आदेश निर्गत किया गया है, जिसमें विशेष रूप से उल्लेख किया गया है कि ज़िले में शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी चौकस, सतर्क एवं सावधान रहेंगे। किसी भी तरह के अफवाह/झूठी खबर की सूचना मिलने पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी त्वरित कार्रवाई करेंगे। साथ ही अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर सख्त विधिसम्मत कार्रवाई करेंगे।

Advertisement

DM-SSP Gaya: डीएम- एसएसपी का मुहर्रम के संयुक्त आदेश, Joint order of DM-SSP, AnjNewsMedia
डीएम अभिषेक सिंह की सक्रियता और चौकसी

मुहर्रम पर्व के अवसर पर सम्पूर्ण ज़िले में 194 स्थानों को चिन्हित करते हुए स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी/पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही गस्ती दल दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है, जो गस्त करते हुए स्थिति पर नज़र रखेंगे।

DM-SSP Gaya: डीएम- एसएसपी का मुहर्रम के संयुक्त आदेश, Joint order of DM-SSP, AnjNewsMedia
Gaya DM and SSP

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश देने हेतु गया कॉलेज स्थिति प्रेमचंद सभागार में नगर पुलिस अधीक्षक, गया श्री राकेश कुमार की अध्यक्षता में ब्रीफिंग का आयोजन किया गया। ब्रीफिंग में स्पष्ट रूप से निदेश दिया गया कि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुँचकर दिनांक-20 एवं 21 अगस्त की अवधि में सतर्क रहते हुए स्थिति पर नज़र रखेंगे। 

ब्रीफिंग में बताया गया कि प्रखंड, अनुमण्डल एवं जिला स्तर पर शांति समिति की बैठक कर ली गयी है। ब्रीफिंग में बताया गया कि निम्नलिखित थाना अंतर्गत दिए गए स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जाए। गुरुआ बाजार, बाराचट्टी थानां अंतर्गत दहपुर, सोमबाज़ार, बदेया, बोधगया थाना अंतर्गत मनकोशी, पचहट्टी, भागलपुर, नकटिया, बुनियादगंज थाना अंतर्गत बुनियादगंज, जोड़ा मस्जिद, अतरी थाना अंतर्गत दुनीचक, शेरघाटी थाना अंतर्गत गोला बाजार, काली स्थान,टिकारी थाना अंतर्गत टिकारी बाज़ार, बेल्हाडिया मोड, चाकंद थानां अंतर्गत चाकंद बाजार, बौलीपुर, कोतवाली थाना अंतर्गत करबला, इकबाल नगर, सिविल लाइन्स थाना अंतर्गत नादरगंज, सहमीर तकिया, रामपुर थाना अंतर्गत गेवाल बिगहा, मुफ्फसिल थाना अंतर्गत अबगिला, चंदौती थाना अंतर्गत बिथोशरीफ, अलीगंज, मगध विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत काजीचक, सदेहखाप, कोंच थाना अंतर्गत सिमरौर, इमामगंज थाना अंतर्गत संसावाद, कोठी थाना अंतर्गत तेलवाडी एवं डोभी थाना अंतर्गत करमौनी है।

ब्रीफिंग में स्पष्ट निदेश दिया गया कि गृह विभाग (विशेष शाखा) बिहार पटना द्वारा दिये गए निदेश तथा कोविड 19 प्रोटोकॉल के अनुपालन के आलोक में ज़िले में कही भी सार्वजनिक स्थलों पर ताजिया/सिपल नहीं बैठाए जाएंगे तथा इससे संबंधित धार्मिक जुलूस/प्रदर्शन एवं आयोजन पर पूरी तरह रोक रहेंगी। लोग अपने घरों में मुहर्रम पर्व से संबंधित धार्मिक आयोजन सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए कर सकते हैं।

DM-SSP Gaya: डीएम- एसएसपी का मुहर्रम के संयुक्त आदेश, Joint order of DM-SSP, AnjNewsMedia

मुहर्रम पर्व के अवसर पर जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष संख्या-0631-2222253/2222259 है। विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था संबंधी आवश्यक सूचना ज़िला नियंत्रण कक्ष को देने का निदेश ब्रीफिंग में दिया गया। ज़िला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में अपर समाहर्त्ता श्री मनोज कुमार तथा नगर पुलिस अधीक्षक, गया रहेंगे। नियंत्रण कक्ष में दिनांक 20 एवं 21 अगस्त को तीन पालियों में दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो स्थिति पर नज़र बनाये रखेंगे तथा क्षेत्र में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों/पुलिस पदाधिकारियों से संपर्क बनाए रखेंगे। 

संयुक्त आदेश में नगर आयुक्त, गया नगर निगम को निदेश दिया गया है कि वे शहर में सफाई व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति एवं प्रकाश व्यवस्था को सुनिश्चित करेंगे। इसी प्रकार विधुत आपूर्ति, ट्रैफिक व्यवस्था संबंधी निदेश दिया गया है। 

DM-SSP Gaya: डीएम- एसएसपी का मुहर्रम के संयुक्त आदेश, Joint order of DM-SSP, AnjNewsMedia

ब्रीफिंग में सभी अनुमण्डल पदाधिकारी एवं सभी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, गया, वजीरगंज, बोधगया, पुलिस उपाधीक्षक, नगर, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष को निदेश दिया गया है कि वे संवेदनशील स्थल का भ्रमण करते हुए पूरी तरह सतर्क रहेंगे एवं आवश्यकता पड़ने पर अपने स्तर से दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी/पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। सभी थानाध्यक्ष, दफादार, चौकीदार की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे तथा उनके माध्यम से आसूचना संग्रह भी करेंगे। 

DM-SSP Gaya: डीएम- एसएसपी का मुहर्रम के संयुक्त आदेश, Joint order of DM-SSP, AnjNewsMedia

ब्रीफिंग में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

DM-SSP Gaya: डीएम- एसएसपी का मुहर्रम के संयुक्त आदेश, Joint order of DM-SSP, AnjNewsMedia

NH-2 शेरघाटी रोड में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन गया द्वारा आयोजित सीएनजी फिलिंग स्टेशन का उद्घाटन जिला पदाधिकारी गया द्वारा किया गया।गुरुआ प्रखंड अंतर्गत मशरूम उत्पादन इकाई का निरीक्षण जिला पदाधिकारी द्वारा किया गया।

DM-SSP Gaya: डीएम- एसएसपी का मुहर्रम के संयुक्त आदेश, Joint order of DM-SSP, AnjNewsMedia

मशरूम तैयार करने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी जिला पदाधिकारी को बताया गया। जिला पदाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को किसानों को मशरूम उत्पादन में हूं जागरूक कराने का निर्देश दिए। 

DM-SSP Gaya: डीएम- एसएसपी का मुहर्रम के संयुक्त आदेश, Joint order of DM-SSP, AnjNewsMedia

जिला पदाधिकारी ने बांकेबाजार प्रखंड अंतर्गत परसावां पंचायत के ग्राम बेला में 20 एकड़ के खेतों में लगाए गए लेमनग्रास का निरीक्षण किया तथा कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को लेमन ग्रास की खेती करने हेतु प्रोत्साहित किया।

DM-SSP Gaya: डीएम- एसएसपी का मुहर्रम के संयुक्त आदेश, Joint order of DM-SSP, AnjNewsMedia

आपदा प्रबंधन समूह की बैठक

उप विकास आयुक्त श्री सुमन कुमार की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन समूह की बैठक आयोजित की गई, जिसमे मुख्य रूप से कोविड 19 टीकाकरण, कोविड जांच, मगध मेडिकल में मरीजो की भर्ती, उनके ईलाज़, ओ०पी०डी० की स्थिति, जल जमाव की स्थिति सहित अन्य व्यवस्था की समीक्षा की गई। 

DM-SSP Gaya: डीएम- एसएसपी का मुहर्रम के संयुक्त आदेश, Joint order of DM-SSP, AnjNewsMedia

बैठक में बताया गया की कल भी गया रेलवे स्टेशन, रेड क्रॉस, टीकाकरण सत्र स्थल पर 9-9 (प्रातः 09 बजे से रात्रि 09 बजे तक) टीकाकरण का कार्य होगा। साथ ही जिला स्कूल स्थित 07-09 (प्रातः 07 बजे से रात्रि 09 बजे तक) मे भी टीकाकरण का कार्य होगा। आज 19,367 लोगों को टीका लगाया गया। ज़िले में 4 पॉजिटिव पाया गया है।

DM-SSP Gaya: डीएम- एसएसपी का मुहर्रम के संयुक्त आदेश, Joint order of DM-SSP, AnjNewsMedia

बैठक में अधीक्षक, मगध मेडिकल द्वारा बताया गया कि आज 760 ओ०पी०डी० में मरीज का इलाज किया गया तथा 51 इमरजेंसी में मरीज का इलाज किया गया। अस्पताल में जेई/एईएस के एक भी मरीज भर्ती नही हैं। अधीक्षक, मगध मेडिकल ने बताया कि 2500 एलपीएम (लिक्विड/मिनट) का ऑक्सीजन प्लांट रविवार तक मगध मेडिकल को मिल जाएगा। बताया गया कि बारिश के पानी के कारण जल जमाव को मोटर पंप से निकाला जा रहा है। 

DM-SSP Gaya: डीएम- एसएसपी का मुहर्रम के संयुक्त आदेश, Joint order of DM-SSP, AnjNewsMedia

बैठक में सिविल सर्जन, अधीक्षक, मगध मेडिकल, अपर समाहर्ता (लोक शिकायत), ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्त्तागण सहित चिकित्सक एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

मगध जोन में सीएनजी  फीलिंग स्टेशन का पहले यूनिट का मौलानाचक शेरघाटी में जिला पदाधिकारी गया श्री अभिषेक सिंह ने फीता काट कर उदघाटन किया  

इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों को कहा कि गैस संचालित वाहन से एक ओर जहां आर्थिक बचत है, वहीं प्रदूषण से बचाव भी होता है। इसलिए सी एन जी का उपयोग अधिक से अधिक करें। 

जिला पदाधिकारी ने कहा कि गया जिला में सिटी गैस स्टेशन/ सीएनजी स्टेशन जो शेरघाटी अनुमंडल के जीटी रोड पर बनाया गया है। भारत सरकार की तरफ से यह एक अभियान है, क्लीन एनर्जी में बदलने तथा इकोलॉजिकल फ्रेंडली के अनुरूप करने का। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में गया जिला में चार  (4) और सी एन जी के सब स्टेशन बनाये जाएंगे। उन्होंने बताया कि गैस पाइपलाइन गया जिले से होकर गुजर रही है। अलग-अलग स्थानों पर डायवर्सन करते हुए राजगीर सहित अन्य जिलों से होते हुए आगे जाएगी। आने वाले समय में गया शहर में न केवल गैस स्टेशन को देख पाएंगे बल्कि घर-घर तक सीएनजी का कनेक्शन भी दिया जाएगा। इसके लिए तैयारी की जा रहा है। इस योजना के लिए और प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है। उन्होंने लोगों को कहा कि आप सभी जागरूक होकर सीएनजी में अपने वाहनों को कन्वर्ट करें। उन्होंने कहा कि सीएनजी सस्ता के साथ-साथ अब गया जिले में उपलब्ध भी है। माइलेज भी बेहतर है इसके साथ ही इको फ्रेंडली भी है।      

उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा सीएनजी तथा इको फ्रेंडली को लेकर कई सारी योजनाएं चलाई रही है। गया वासी इसका बढ़ चढ़कर लाभ लें। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जिस तरह से लोगों ने इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाया है, उसी तरह सीएनजी को भी अपनाएंगे।

संचालक राजू प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि शेरघाटी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर स्थित है। यहां से देश के कोने कोने में आवागमन की सुविधा उपलब्ध है। विदेश के लोग भी बोधगया जाने के क्रम में सीएनजी गैस की उपलब्धता परेशान रहते थे। ऐसी स्थिति में अडानी कंपनी द्वारा मगध जोन में पहला सीएनजी काउंटर खोला गया है। जहां दिन रात ग्राहकों को सुविधा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सीएनजी के उपयोग से वाहन चालकों को 50 फ़ीसदी  ईंधन का बचत होगी। वाहन संचालकों में इस बात को लेकर खुशी है। अग्रवाल ने कहा कि पेट्रोल संचालित वाहनों को सीएनजी में परिवर्तन के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी के आधार पर किट बदलने का प्रावधान आया है, जिससे ग्राहकों को सुविधा मिलेगी। 

समारोह में आईओसीएल कंपनी के मगध जोन इंचार्ज अनिल सिंह, शेरघाटी एसडीओ उपेंद्र पंडित, डीएसपी रविंद्र भारती, पूर्व मुखिया मिथिलेश सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने बांके बाजार प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र परसावां खुर्द पंचायत अंतर्गत बेला गांव में आयोजित आदर्श महिला स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के तत्वाधान में लगाए गए 20 एकड़ में लेमन ग्रास की खेती का अवलोकन किया। उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को लगाए गए लेमनग्रास को समय-समय पर देखभाल किसानों द्वारा करवाते रहने का निर्देश दिया ताकि सभी लेमनग्रास जीवित रह सके। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को यह भी कहा कि लेमन ग्रास लगाने के उपरांत कुछ महीनों तक इसे संरक्षित करना होगा इसके उपरांत यह अपने आप सालों भर उपजते रहेगा। औरो फसलों की अपेक्षा लेमन ग्रास में काफी कम पानी का इस्तेमाल होता है। परंतु कुछ महीनों तक समय-समय पर पानी का पटवन लेमन ग्रास को संरक्षित रखने हेतु अवश्य करें।

इसके उपरांत उन्होंने आयोजित कार्यकम को संबोधित करते हुए कहा कि आज इस युग में एक खेती परिवार चलाने के लिए की जाती है तथा एक खेती परिवार को बदलने के लिए की जाती है। नई तकनीकी से खेती कर आप सभी किसान अधिक आमदनी प्राप्त कर अपने जीवन स्तर को बेहतर बना सकते हैं।  तथा अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा प्रदान कर सकते हैं।

सुदूरवर्ती क्षेत्र में इस तरह की लेमन ग्रास खेती कर आप लोगो ने जो उत्साह का परिचय दिया है, जिससे देखकर हमारा भी उत्साह बढ़ा है। उन्होंने कहा कि हम लोग पदाधिकारी हैं, हमारा काम ड्यूटी करना है परंतु आप सभी किसान के लिए खेती ही जिंदगी है, इसे कैसे सवारना है यह आप पर निर्भर करती है। कृषि का स्वरूप बदला है, किसान कृषि से भी अच्छी आमदनी प्राप्त कर बेहतर जिंदगी जी सकते हैं। आप सभी किसान अपने खेतों के मृदा, वातावरण तथा जलवायु के अनुसार फसल का चयन करें। केवल धान एवं गेहूं की फसल पर निर्भर ना रहें। मौसम बदल रहे हैं जलवायु परिवर्तन हो रहा है इसी के अनुकूल जाकर खेती करें।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी सुदामा महतो ने लेमन ग्रास की खेती की उपयोगिता एवं उसके उत्पाद तथा उसके फायदे से संबंधित विस्तृत जानकारी लोगों को संबोधित करते हुए बताया। उन्होंने बताया कि इसकी खेती के लिए प्रति एकड़ पच्चास हजार रुपये का निवेश किया जाता है। 

तत्पश्चात पहले साल 25 हजार रुपये का आमद तथा दूसरे साल पच्चास हजार रुपये तक की आमदनी किसान को मिलती है। उन्होंने बताया कि लेमनग्रास से साबुन, हर्बल चाय, विटामिन ए, हैंड वॉश, फेशवॉश तथा रूम फ्रेशनर बनाया जाता है।

इस अवसर पर  जिला उद्यान पदाधिकारी शशांक कुमार, आत्मा के रविंद्र प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र पंडित, प्रखंड विकास पदाधिकारी अतुल प्रसाद, कृषि पदाधिकारी मनोहर लाल, महात्मा बुध एग्रीकल्चर क्लीनिक से राजेश सिंह, फेडरेशन अध्यक्ष द्रोपती देवी, सचिव प्रतिमा कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!