Dm-SSpGaya PanchayatChunav: कड़ी सुरक्षा के बीच होगा पंचायत चुनाव

पंचायत चुनाव की व्यापक प्रशासनिक तैयारी : डीएम

डीएम- एसएसपी ने कहा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगा पंचायत चुनाव 

जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा ईवीएम की ट्रेनिंग अच्छी तरह तथा गुणवत्तापूर्ण हो। पंचायत चुनाव ईवीएम के माध्यम से 
Advertisement
होगा पहली बार 

DmGaya PanchayatChunav: कड़ी सुरक्षा के बीच होगा पंचायत चुनाव, Preparation for Panchayat elections in Gaya, AnjNewsMedia
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच
होगा चुनाव : डीएम- एसएसपी 

गया : गया जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह तथा एसएसपी आदित्य कुमार ने पंचायत चुनाव, 2021 को शांतिपूर्वक, सफलतापूर्वक, पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से आयोजित कराने की तैयारी में जुट गए हैं। उन्होंने कहा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगा पंचायत चुनाव। 

DmGaya PanchayatChunav: कड़ी सुरक्षा के बीच होगा पंचायत चुनाव, Preparation for Panchayat elections in Gaya, AnjNewsMedia
ये है पंचायत चुनाव की पूरी तैयारी !
अभ्यर्थी संभल कर भरें और दाखिल करें पर्चा 

सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, थानाध्यक्ष को आवश्यक निदेश दी। 

मतदाता सूची तथा मतदान केंद्र के बारे में पूरी जानकारी दी। ब्रजगृह तथा मतगणना स्थल, कार्मिकों का प्रशिक्षण, नामांकन की तैयारी, वाहन का आंकलन, ईवीएम के माध्यम से प्रशिक्षण का विशेष कार्यक्रम, सेक्टर दंडाधिकारी तथा, विधि व्यवस्था, कोविड 19 प्रोटोकॉल का निर्धारण, मतदान सामग्री का आंकलन, ईवीएम का एफएलसी के लिए टीम की तैयारी सहित आवश्यक बिंदुओं पर विमर्श किये। ज़िला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया। 

DmGaya PanchayatChunav: कड़ी सुरक्षा के बीच होगा पंचायत चुनाव, Preparation for Panchayat elections in Gaya, AnjNewsMedia
ये  रही पंचायत चुनाव की तैयारी 

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन तथा मतदान केंद्र मुखिया के घर से 100 मीटर की अधिक दूरी पर हो। जिला पदाधिकारी ने ब्रजगृह तथा मतगणना स्थल की जानकारी दी।

अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी ब्रजगृह तथा मतगणना स्थल सुरक्षा एवं स्थान की सुविधा इत्यादि पर मीडिया को जानकारी दी। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी ब्रजगृह तथा मतगणना स्थल निर्माण में जुटे हैं लगभग तैयारी पूरी हो चुकी है। नो डाउट।  

DmGaya PanchayatChunav: कड़ी सुरक्षा के बीच होगा पंचायत चुनाव, Preparation for Panchayat elections in Gaya, AnjNewsMedia
पंचायत चुनाव पर मीडिया को
ब्रीफ करते डीएम अभिषेक सिंह

गया की प्रखंड स्तर, अनुमंडल स्तर, तथा जिला स्तर पर कार्मिकों का प्रशिक्षण जारी है। कोविड-19 का विशेष अनुपालन करने का निर्देश जारी किया गया है। जिला पदाधिकारी ने जोर देकर कहा कि ईवीएम की ट्रेनिंग अच्छी तरह तथा गुणवत्तापूर्ण हो। क्योंकि  पंचायत चुनाव ईवीएम के माध्यम से पहली बार होगा। 

DmGaya PanchayatChunav: कड़ी सुरक्षा के बीच होगा पंचायत चुनाव, Preparation for Panchayat elections in Gaya, AnjNewsMedia
ये है चुनावी  तैयारी 

उन्होंने कहा प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सेक्टर का निर्धारण किया जा रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इस कार्य में भिड़े हुए हैं।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि पंचायत चुनाव स्थानीय स्तर पर होता है अतः विधि व्यवस्था का संधारण अच्छी तरीके से होना आवश्यक है इसके लिए आवश्यक है कि सेक्टर दंडाधिकारी तथा सेक्टर का निर्धारण सही तरीके से हो।

DmGaya PanchayatChunav: कड़ी सुरक्षा के बीच होगा पंचायत चुनाव, Preparation for Panchayat elections in Gaya, AnjNewsMedia
ये है चुनाव की तैयारी 

आगे डीएम ने कहा थानाध्यक्ष, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को खास निर्देश दिया गया कि स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के उद्देश्य से असामाजिक तत्वों/गुंडा तत्वों पर निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें। 

जिला पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को टिप्स देते हुए कहा प्रखंड स्तर पर कोषांग का गठन करें और कोषांगों के कार्यों की अवश्य देखभाल भी करें।

DmGaya PanchayatChunav: कड़ी सुरक्षा के बीच होगा पंचायत चुनाव, Preparation for Panchayat elections in Gaya, AnjNewsMedia
ये है पंचायत चुनाव की तैयारी 

डीएम ने मीडिया वार्ता में कहा परिवहन व्यवस्था तथा मतदान सामग्री व अन्य कार्य तेजी से जारी है। चुनाव की सभी तैयारी जिला प्रशासन की ओर से व्यापक पैमाने पूरी सक्रियता के साथ किया जा रहा है।

DmGaya PanchayatChunav: कड़ी सुरक्षा के बीच होगा पंचायत चुनाव, Preparation for Panchayat elections in Gaya, AnjNewsMedia
पंचायत चुनाव 2021 के मद्देनजर
जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)
सह जिलाधिकारी 
का भ्रमण

आगामी पंचायत चुनाव 2021 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)  सह जिला पदाधिकारी गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा टिकारी अनुमंडल का भ्रमण किया गया। टिकारी में जिला पदाधिकारी द्वारा राज इंटर उच्च विद्यालय में प्रस्तावित वज्र गृह निर्माण हेतु विस्तार से निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा मतगणना कक्ष, वज्र गृह में ईवीएम मतदान पेटी की सुरक्षा हेतु बाउंड्री वाल बैरी कटिंग अन्य बिंदुओं पर विस्तार से विचार विमर्श करते हुए कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

DmGaya PanchayatChunav: कड़ी सुरक्षा के बीच होगा पंचायत चुनाव, Preparation for Panchayat elections in Gaya, AnjNewsMedia

DmGaya PanchayatChunav: कड़ी सुरक्षा के बीच होगा पंचायत चुनाव, Preparation for Panchayat elections in Gaya, AnjNewsMediaप्रखंड विकास पदाधिकारी टिकारी ने राज इंटर महाविद्यालय में मतगणना कक्ष, वज्र गृह सहित अन्य बिंदुओं से संबंधित नक्सा को जिला पदाधिकारी को दिखाया। जिला पदाधिकारी ने कहा कि मतगणना के कार्य में बड़े हॉल की जरूरत पड़ती है। यदि बड़े हॉल उक्त भवन में उपलब्ध नहीं है तो वाटरप्रूफ पंडाल बना कर मतगणना कक्ष का निर्माण करावे। साथ ही मजबूती से बैरिकेटिंग  करावे। प्रखंड विकास पदाधिकारी टिकारी ने बताया कि टिकारी प्रखंड में कुल 22 पंचायत हैं तथा 282 पोलिंग स्टेशन है। जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी टिकारी को काउंटिंग हॉल तथा बज्र गृह निर्माण के लिए विशेष रूप से प्लान तैयार करने का निर्देश दिया। साथ ही एंट्री एवं एग्जिट प्वाइंट अलग रखने का निर्देश दिया। 

इसके उपरांत टिकारी स्थित एसएन सिंहा कॉलेज का निरीक्षण किया। जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी टिकारी को निर्देश दिया कि टिकारी अनुमंडल अंतर्गत राज इंटर विद्यालय तथा एसएन सिंहा कॉलेज में ही बज्र गृह तथा मतगणना कार्य  की पूरी व्यवस्था रखें ताकि  टिकारी अनुमंडल के इन्हीं दो महाविद्यालयों में पंचायत चुनाव  से संबंधित मतगणना कार्य को संपन्न कराया जा सके।

जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी टिकारी को निर्देश दिया कि पंचायत चुनाव के दौरान टिकारी अनुमंडल में विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह को संधारित रखें। साथ ही वाहनों के पड़ाव हेतु जगह को चिन्हित करे। 

DmGaya PanchayatChunav: कड़ी सुरक्षा के बीच होगा पंचायत चुनाव, Preparation for Panchayat elections in Gaya, AnjNewsMedia

जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को निर्देश दिया कि राज इंटर महाविद्यालय तथा एसएन सिंहा कॉलेज के कमरों का मापी करावे तथा लेआउट तैयार कर अनुमंडल पदाधिकारी को समर्पित करें। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी टिकारी को निर्देश दिया कि सभी प्रखंडों के लिए क्लस्टर प्वाइंट निर्माण हेतु भवन चिन्हित रखें। उन्होंने कहा कि इस बार पंचायत चुनाव में एक साथ 6 पदों के लिए चुनाव संपन्न कराया जाना है। इसलिए ईवीएम का अलग-अलग रोल होगा। किसी भी स्तर से ईवीएम मिक्सिंग ना हो यह पूरी तरह ध्यान रखें। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पंचायत स्तर पर बनाया जा रहा है। कलस्टर पॉइंट पर प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग ईवीएम कलस्टर में रखें। 

DmGaya PanchayatChunav: कड़ी सुरक्षा के बीच होगा पंचायत चुनाव, Preparation for Panchayat elections in Gaya, AnjNewsMedia

इसके उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा गया कॉलेज के मानविकी भवन का निरीक्षण किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी सदर द्वारा जिला पदाधिकारी को सदर अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों के लिए बनाए जाने वाले बज्र गृह के निर्माण के संबंध में विस्तार से विचार विमर्श करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। जिला पदाधिकारी ने कहा कि बज्र गृह के कैपेसिटी के अनुसार ही प्रस्ताव बनाएं। 

विदित हो कि गया जिले बज्र गृह एवं मतगणना कक्ष के लिए गया कॉलेज, जेजे कॉलेज मानपुर, एसएमजीएस कॉलेज शेरघाटी, राज इंटर कॉलेज टिकारी, एसएन सिंहा कॉलेज टिकारी एवं यशवंत सिंह हाई स्कूल खिजरसराय को अनुमंडल स्तर पर चिन्हित रखा गया है।

निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी टिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल,  प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर, प्रखंड विकास पदाधिकारी बेलागंज, अंचलाधिकारी सदर, अंचलाधिकारी बेलागंज, प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। 

जिला के सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों

गया जिला के सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों को ज़िला दण्डाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा निर्देश दिया गया है कि आसन्न पंचायत आम निर्वाचन, 2021 के मद्देनजर विधि व्यवस्था तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिला अंतर्गत सभी लाइसेंसी शस्त्रों एवं उपलब्ध कारतूस का भौतिक सत्यापन (फिजिकल वेरिफिकेशन) कराना सुनिश्चित करें। इस कार्य हेतु दिनांक 11 अगस्त, 2021 से 25 अगस्त, 2021 तक विस्तारित किया गया था। समीक्षोपरांत पाया गया कि अभी तक इस जिला अंतर्गत कई शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों द्वारा अपने शस्त्र अनुज्ञप्ति का भौतिक सत्यापन नहीं कराया गया है। इस जिला अंतर्गत लाइसेंसी शस्त्रों का शत-प्रतिशत सत्यापन कराने के उद्देश्य से छूटे हुए शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों को एक और अंतिम अवसर देते हुए उक्त सत्यापन कार्यक्रम को दिनांक 26 अगस्त से 4 सितंबर 2021 तक विस्तारित किया गया है।

उक्त आलोक में सदर अनुमंडल क्षेत्र के चंदौती थाना में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अंचल अधिकारी, नगर गया, रामपुर थाना अंतर्गत प्रखंड विकास पदाधिकारी नगर, विष्णुपद थाना अंतर्गत जिला उद्यान पदाधिकारी, गया, डेल्हा थाना अंतर्गत जिला कृषि पदाधिकारी, गया, सिविल लाइन्स थाना अंतर्गत कार्यपालक दंडाधिकारी, सदर, गया, कोतवाली थाना अंतर्गत जिला सहकारिता पदाधिकारी, गया, मगध मेडिकल थाना अंतर्गत जिला पशुपालन पदाधिकारी, गया, पाई बिगहा ओपी थाना अंतर्गत प्रखंड विकास पदाधिकारी, बेलागंज, चाकंद थाना अंतर्गत सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, गया, बेलागंज थाना अंतर्गत अंचल अधिकारी, बेलागंज, बुनियादगंज थाना एवं मुफ्फसिल थानां अंतर्गत अंचल अधिकारी, मानपुर, चेरकी थाना अंतर्गत प्रखंड विकास पदाधिकारी, बोधगया, मगध विश्वविद्यालय एवं बोधगया थाना अंतर्गत अंचल अधिकारी, बोधगया, टनकुप्पा थाना अंतर्गत अंचल अधिकारी, टनकुप्पा, फतेहपुर थाना अंतर्गत अंचल अधिकारी, फतेहपुर, वजीरगंज थाना अंतर्गत अंचल अधिकारी, वजीरगंज को प्रतिनियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार नीमचक बथानी अनुमंडल क्षेत्र के अतरी थाना अंचल अधिकारी, अतरी, नीमचक बथानी थाना अंतर्गत अंचल अधिकारी, नीमचक बथानी, सरबहदा ओपी थाना अंतर्गत प्रखंड विकास पदाधिकारी, खिजरसराय, महकार एवं खिजरसराय थाना अंतर्गत अंचल अधिकारी, खिजरसराय को प्रतिनियुक्त किया गया है।

टिकारी अनुमंडल क्षेत्र के मऊ थाना एवं टिकारी थाना अंतर्गत अंचल अधिकारी, टिकारी, पंचानपुर ओपी थाना एवं अलीपुर थाना अंतर्गत प्रखंड विकास पदाधिकारी, टिकारी, आंती थाना एवं कोंच थाना अंतर्गत अंचल अधिकारी, कोंच, परैया थाना अंतर्गत अंचल अधिकारी, परैया तथा गुरारू थाना अंतर्गत अंचल अधिकारी, गुरारू को प्रतिनियुक्त किया गया है। 

शेरघाटी अनुमण्डल क्षेत्र के डोभी थाना अंतर्गत अंचल अधिकारी, डोभी, शेरघाटी थाना अंतर्गत अंचल अधिकारी, शेरघाटी, आमस थाना अंतर्गत अंचल अधिकारी, आमस, गुरुआ थाना अंतर्गत अंचल अधिकारी, गुरुआ, रोशनगंज थाना एवं बांकेबाजार थाना अंतर्गत अंचल अधिकारी, बाँकेबाज़ार, कोठी थाना एवं इमामगंज थाना अंतर्गत अंचल अधिकारी, इमामगंज, बाराचट्टी थाना अंतर्गत अंचल अधिकारी, बाराचट्टी, मोहनपुर थाना अंतर्गत अंचल अधिकारी, मोहनपुर तथा डुमरिया थाना अंतर्गत अंचल अधिकारी, डुमरिया को प्रतिनियुक्त किया गया है। 

सभी संबंधित प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को निदेश दिया गया है की दिनांक-26 अगस्त से 04 सिंतबर, 2021 तक पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहन 5:00 बजे तक शस्त्रों एवं उपलब्ध कारतूस का भौतिक सत्यापन करेंगे एवं सत्यापन प्रपत्र में प्रतिवेदन शस्त्र शाखा, गया को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। सत्यापन के दौरान अनुज्ञप्तिधारी का शस्त्र संख्या, अनुज्ञप्ति संख्या, कारतूस के साथ-साथ अनुज्ञप्ति की वैधता की स्थिति का भी सत्यापन करेंगे। अनुज्ञप्ति की वैधता अवधि समाप्त होने पर संबंधित शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी को अभिलंब अनुज्ञप्ति का नवीकरण कराने हेतु सुझाव देंगे।

गया जिला अंतर्गत सभी अनुज्ञप्तिधारियों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने संबंधित थाना/ओपी में दिनांक 26 अगस्त 2021 से 4 सितंबर 2021 को पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहन 5:00 बजे तक उपस्थित होकर अपने शस्त्र तथा उपलब्ध कारतूस का भौतिक सत्यापन कराना सुनिश्चित करेंगे। इस आदेश का अनुपालन नहीं किए जाने की स्थिति में अनुज्ञप्ति निलंबित/रद्द करने एवं आग्नेयास्त्र जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

सभी थाना अध्यक्ष, गया जिला को निदेश दिया गया है कि वे उपरोक्त शस्त्र सत्यापन का अनुपालन कराना सुनिश्चित करे। शस्त्र सत्यापन का निर्धारित कार्यक्रम की प्रति गया जिला के वेबसाइट www.gaya.nic.in पर भी अपलोड किया गया है। साथ ही अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी मृत शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों की सूची भी अभिलंब शस्त्र शाखा, गया को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!