Education Bihar | शिक्षा विभाग में हड़कंप 2023 | लापरवाह शिक्षकों पर होगी कार्रवाई- DM

गया, 6 नवंबर (अंज न्यूज़ मीडिया) Education Bihar ! गया ज़िले के चौपट शिक्षा को दुरुस्त करेंगे DM ! मुहिम 2023 हुई शुरू। Gaya DM (जिलाधिकारी) डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में शिक्षा विभाग के पदाधिकारी के साथ हुई अहम बैठक। डीएम ने चौपट शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने का दिए कई टिप्स।

Advertisement
Education Bihar | शिक्षा विभाग में हड़कंप 2023 | लापरवाह शिक्षकों पर होगी कार्रवाई- DM -TopNews Exclusive - AnjNewsMedia
Education Bihar | शिक्षा विभाग में हड़कंप 2023 | लापरवाह शिक्षकों पर होगी कार्रवाई- DM -TopNews Exclusive – AnjNewsMedia

Education Bihar | गया के चौपट शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे DM त्यागराजन ! दिए कड़े दिशा- निर्देश | DM की सक्रियता से शिक्षा विभाग में हड़कंप मची हुई है ! डीएम ने कहा लापरवाह शिक्षकों पर होगी कड़ी कार्रवाई 

Education Bihar | शिक्षा विभाग में हड़कंप 2023 | लापरवाह शिक्षकों पर होगी कार्रवाई- DM -TopNews Exclusive - AnjNewsMedia
Education Bihar | शिक्षा विभाग में हड़कंप 2023 | लापरवाह शिक्षकों पर होगी कार्रवाई- DM -TopNews Exclusive – AnjNewsMedia

बैठक में निर्देश दिया कि शिक्षा विभाग बिहार सरकार द्वारा ज़िले के कुछ हाई स्कूल में अतिरिक्त क्लासरूम की आवश्यकता है। उन विद्यालयों में आवंटन उपलब्ध करवाया गया है, परंगु अबतक फ्री फैब्रिक क्लासरूम का निर्माण नहीं किया गया है।

Education Bihar | गया के चौपट शिक्षा व्यवस्था पर DM गंभीर ! कहा नहीं चलेगी लापरवाही | गया में शिक्षा व्यवस्था की स्तिथि बेहद ख़राब है। शिक्षकों में भारी लापरवाही दिखती है। जो ठीक नहीं 

जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि चिन्हित हाई स्कूलों में निर्माण किए जाने वाले फ्री फैब्रिक क्लासरूम का निर्माण में रुचि लें, लापरवाही ना बरतें। साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी इसे गंभीरता से देखें।

Education Bihar | गया DM की सक्रियता से शिक्षा विभाग में मची हड़कंप ! लापरवाह शिक्षकों पर होगी कार्रवाई 

Education Bihar | शिक्षा विभाग में हड़कंप 2023 | लापरवाह शिक्षकों पर होगी कार्रवाई- DM -TopNews Exclusive - AnjNewsMedia
Education Bihar | शिक्षा विभाग में हड़कंप 2023 | लापरवाह शिक्षकों पर होगी कार्रवाई- DM -TopNews Exclusive – AnjNewsMedia

जिले के हाई स्कूल एवं मिडिल स्कूल में कंप्यूटर सिस्टम अधिष्ठापन किया जाना है। इस पर ज़िला पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि विभाग द्वारा जो मानक उपलब्ध करवाया गया है उसी मानक के अनुरूप पूरी क्वालिटी के साथ कंप्यूटर अधिष्ठापन करवाने का कार्य करें।

Education Bihar ! सभी विद्यालय में नियमित तौर पर विभिन्न ज़िला स्तरीय पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों द्वारा जांच करवाया जाता है। प्राप्त जांच प्रतिवेदन के आधार पर नियमानुसार अग्रेतर कड़ी कार्रवाई करें DEO (ज़िला शिक्षा पदाधिकारी)। ज़िले भर की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करवाएं।

Education Bihar ! चौपट शिक्षा को दुरुस्त करेंगे Gaya DM | मुहिम 2023 की रफ़्तार जारी 
  • डीएम ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने अधीनस्थ सभी सरकारी विद्यालय में विद्यार्थियों का 100% उपस्थिती सुनिश्चित करवाये। सभी विद्यालय में निर्धारित समय अवधि में परीक्षा सम्पन्न करवाये एवं बच्चों की कॉपियों को जांच करवाएं।
  • जिला पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग के सभी कार्यपालक अभियंता एवं कनीय अभियंता को निर्देश दिया कि जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में पूर्व से चापाकल में टुल्लू पंप लगाकर विद्यालय के ऊपर छत पर 3000 लीटर की क्षमता वाले पानी टंकी लगवाएं।

Education Bihar | शिक्षा विभाग में हड़कंप 2023 | लापरवाह शिक्षकों पर होगी कार्रवाई- DM -TopNews Exclusive - AnjNewsMedia

साथ ही पानी टंकी से किसी एक स्थान को चिन्हित कर चार- पांच नल का टैप लगाते हुए पानी आपूर्ति करवाये ताकि गर्मी के मौसम में या सामान्य दिनों में पानी की दिक्कत नही हो सके एव सोख्ता का निर्माण भी करवाये। पानी का पॉइंट टॉयलेट में भी देना सुनिश्चित करे। टंकी के माध्यम से जब पानी सप्लाई होगा तब विद्यालय का साफ सफाई में और सहूलियत होगी।

Education Bihar ! डीएम ने अगले एक माह के अंदर सभी विद्यालयों का स्टीमेट तैयार करने का निर्देश शिक्षा विभाग के सभी कनीय अभियंता को दिया। बैठक में शिक्षा विभाग के तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!