Ganana | Gaya DM | जातीय गणना | खास खबरें

गया, (अंज न्यूज़ मीडिया) मुख्य सचिव, बिहार की अध्यक्षता में जाति आधारित Ganana में शेष बचे कार्यों को तेजी से पूर्ण कराने हेतु सभी DM के साथ VC बैठक हुई।

Advertisement
Ganana | Gaya DM | जातीय गणना | खास खबरें - Anj News Media
Ganana | Gaya DM | जातीय गणना | खास खबरें – Anj News Media

विदित हो कि उच्च न्यायालय पटना द्वारा 4 मई 2023 से जातीय गणना पर रोक लगी थी, जो आज उस रोक को उच्च न्यायालय ने हटा दी गई है। इस दौरान मुख्य सचिव ने सभी जिला पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि हर हाल में कल से सभी चार्ज पदाधिकारी अपने सभी प्रगणकों को एक्टिव करते हुए कल से ही शेष बचे कार्यों को प्रारंभ करते हुए तेजी से पूर्ण कराने का निर्देश दिए हैं।
प्रगणक में मुख्य रूप से शिक्षक, सेविका, सहायिका, राजस्व के हल्का कर्मचारी इत्यादि लोग इस कार्य में लगे थे। उन्होंने कहा कि यदि संबंधित नीचे के कर्मचारी का अगर कहीं दूसरे स्थान पर तबादला हो गया है तो तत्काल तबादला को रोक करते हुए वापस बुलाते हुए कल से योगदान करवाते हुए शेष बचे कार्यों को तेजी से पूरी कराने का निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि सभी जिलों के नामित वरीय प्रभारी सचिव हर हाल में अपने जिलों में जाकर जाति आधारित गणना की समीक्षा अगले 3 दिनों में करना सुनिश्चित करे।
जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने बताया कि गया जिला में कुछ चार्ज पदाधिकारी जो प्रखंड विकास पदाधिकारी के रूप में है, उन्हें विपार्ड गया में ट्रेनिंग चल रहा है, इस पर मुख्य सचिव ने तत्काल ट्रेनिंग को रोकते हुए आज ही वापस विरमित करते हुए जाति आधारित गणना के कार्य में सहयोग करने का निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जो पुराने अंचलाधिकारी जो सहायक चार्ज पदाधिकारी के रूप में थे, अब तक योगदान नहीं किया है, वह हर हाल में कल से ही योगदान करते हुए कार्यों को तेजी से पूर्ण करावे। गया जिले में जाति आधारित गणना से संबंधित लगभग 70% कार्य पूर्ण हो चुका है, शेष बचे कार्यों को युद्ध स्तर पर तेजी से संपन्न कराने की बात जिला पदाधिकारी ने कहा है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के पश्चात जिला पदाधिकारी ने प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी, सभी कोषांग के पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि हर हाल में कल से अपने अपने प्रखंडों का दौरा करते हुए जाति आधारित करना कार्य को संपन्न कराने में सहयोग करें।

Ganana | Gaya DM | जातीय गणना | खास खबरें - Anj News Media
Gaya DM and Haj Yatra 2023 | खास खबरें – Anj News Media

बिहार के हाजियों का आखिरी जत्था आज गया एयरपोर्ट पहुंचा, हज ऑपरेशन 2023 पूरा हो चुका है, गया एयरपोर्ट पर आखिरी जत्था का स्वागत करने के लिए जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस एम , लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी खुर्शीद अहमद और हज भवन के सीओ राशिद हुसैन , पूर्व चेयरमैन हज कमेटी इलियास हुसैन, नोडल पदाधिकारी जितेंद्र कुमार , सीनियर रजाकार मोती करीमी एवं एयरपोर्ट के अधिकारी और गया रजाकार मौजूद थे।
डीएम डॉक्टर तयागराजन एसएम ने हज यात्रियों का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी और उनकी मुकद्दस यात्रा के बारे में जानकारी ली , जिस पर हज यात्रियों ने डी० एम० को बताया की व्यवस्थाएं बेहतर थीं , राष्ट्रीय स्तर पर गया प्रशासन की व्यवस्था की सराहना हो रही है। इस बार किसी चीज़ की कमी नहीं थी। डीएम त्यागराजन ने हज यात्रा को अच्छे ढंग से संपन्न कराने में लगे ज़िला प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मियों और गया रजाकार , एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी एवं कर्मियों समेत सीआई एस एफ एवं ज़िला पुलिस को धन्यवाद दिया।
डी एम ने कहा के गया के लोगों का प्रशासन को पूरा सहयोग मिलता है। जिससे बड़े से बड़ा कार्यक्रम भी आसानी से अपने अंजाम तक पहुंचता है। हजयात्रियों की सेवा के लिए हवाई अड्डे के शिविर में तैनात सभी सरकारी कर्मचारी पहले दिन से ही मेहनत करते हुए सक्रिय रहे हैं । डी एम ने कहा कि बिहार सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से बेहतर व्यवस्था की गयी थी , वापसी की प्रक्रिया 15 दिनों में पूरी हो गयी है, 22 विमानों से कुल 3197 हजयात्री वापस आये हैं. इस बार रात में भी कई विमान उतरे, लेकिन रात में भी व्यवस्थाएं और सुविधाएं अच्छी थीं और सब कुछ बेहतर तरीके से हुआ.
इस बार जिला प्रशासन की ओर से पहली बार महिला हेल्प डेस्क भी बनाया गया था, ताकि महिला हज यात्रियों को किसी तरह की समस्या नहीं हो और महिला हेल्प डेस्क से महिला हज यात्रियों की सेवा हो , इसके अतिरिक्त पहली बार जर्मन पंडाल लगा गया था, पीने के पानी के लिए कई तरह की व्यवस्थाएं थी जिसमें आर ओ चिल्ड मशीन , वाटर एटीएम मशीन ,पानी टैंकर आदि थे , ज़िला नियंत्रण कक्ष , पुलिस कैंप स्वास्थ शिविर ,हेल्प काउंटर आदि के इलावा वापसी के दौरान उन हज यात्रियों के लिए किराए पर गाड़ी की व्यवस्था भी की गई थी ,जो यहां से गाड़ी बुक करके जाना चाहते थे ,उन्होंने कहा कि यहां आने वाले हजयात्रियों ने अच्छी व्यवस्था और सुविधाओं की सराहना की है. जिससे हमें भी ख़ुशी मिलती है.
नोडल अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया की आखरी दिन दो विमानों से कुल 310 हज यात्री वापस आए , इस बार गया एयरपोर्ट से कुल 3212 हाजी हज के लिए रवाना हुए थे . जिसमें बिहार के कुल 9 हज यात्रियों की मौत हो गई. जिसमें चार हज यात्री गया जिले के थे और बाकी पटना समेत अन्य जिलों के थे, जबकि 6 हजयात्री गया हवाईअड्डे से रवाना हुए थे,लेकिन वो देश की दूसरे एयरपोर्ट पर वापस हुए . बिहार के सभी हज यात्री वापस लौट आए हैं. इस दौरान हज यात्रियों ने गया प्रशासन और एयरपोर्ट पर व्यवस्था और सेवा में लगे सभी का धन्यवाद देते हुए कहा के वहां मक्का मदीना के पवित्र स्थानों पर भी उन्होंने देश राज्य और जिला की उन्नति, विकास, शांति भाईचारा की दुआ मांगी है

महाबोधि संस्कृति केंद्र, बोधगया में जीविका के सहयोग से SBI द्वारा आयोजित संस्कृति केंद्र में ऋण वितरण एवं वित्तीय समावेशन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें गया के विभिन्न प्रखंडों से 500 से अधिक जीविका दीदियों ने भाग लिया | कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा 10 करोड़ का चेक दिया गया। कार्यक्रम में भातीय स्टेट बैंक के पटना क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक श्री शिवा दीक्षित ओम, जीविका के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर श्री मुकेश चंद्र सरण सहित अन्य वरीय अधिकारियों ने भाग लिया।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!