Gaya | {ब्रिटिश जमाने का सरकारी जेल प्रेस वर्षों से ठप} (DM ने लिया जायजा) [Government jail press stalled for years]- AnjNewsMedia

वर्षों से बंद पड़ा गया जेल प्रेस का DM त्यागराजन ने लिया जायजा

Gaya | {ब्रिटिश जमाने का सरकारी जेल प्रेस वर्षों से ठप} (DM ने लिया जायजा) [Government jail press stalled for years]- AnjNewsMedia
ब्रिटिश जमाने का बंद पड़ा गया जेल प्रेस
DM त्यागराजन ने की निरीक्षण 

गया : जिला पदाधिकारी गया डॉक्टर त्यागराजन एसएम द्वारा लगभग 6 से 7 एकड़ में फैले हुए बंद पड़े सरकारी जेल प्रेस के जमीन एवं दुर्लभ मशीनों का जायजा लिया।

Gaya | {ब्रिटिश जमाने का सरकारी जेल प्रेस वर्षों से ठप} (DM ने लिया जायजा) [Government jail press stalled for years]- AnjNewsMedia
ब्रिटिश जमाने का गया जेल प्रेस वर्षों से ठप

सन 1914 में ढाका से अभिबाजीत बंगाल में अंग्रेज सरकार के द्वारा जेल प्रेस की स्थापना की गई थी। 1914 में बिहार को यह सरकारी प्रेस मिला, जिसमें सभी तरह के सरकारी प्रपत्रों का छपाई किया जाता था। अंग्रेज के शासन के बाद उपकरणों को आधुनिकीकरण नहीं हो पाया।

Gaya | {ब्रिटिश जमाने का सरकारी जेल प्रेस वर्षों से ठप} (DM ने लिया जायजा) [Government jail press stalled for years]- AnjNewsMedia
बस, केवल यादें रह गई 

वर्तमान में बिहार सरकार द्वारा सरकारी जेल प्रेस जो अंग्रेज के जमाने के हैं, जो लगभग 100 साल 150 साल पुराने एवं दुर्लभ मशीने है। उसे फिर से रंगाई पुताई कर करके इन दुर्लभ मशीनों, जो विरासत की चीजों को संरक्षित रखने के लिए म्यूजियम बनाने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजी जा रही है।

Gaya | {ब्रिटिश जमाने का सरकारी जेल प्रेस वर्षों से ठप} (DM ने लिया जायजा) [Government jail press stalled for years]- AnjNewsMedia
ऐतिहासिक ! ब्रिटिश जमाने का बंद पड़ा जेल प्रेस

निरीक्षण के क्रम में कई मशीनें पर डेट ऑफ मैन्युफैक्चरिंग तथा डेट ऑफ कंट्री भी अंकित है, जिसमें देखा गया कि वर्तमान से डेढ़ सौ साल पुराने मशीन जो, मेड इन रशिया, मेड इन इंग्लैंड, मेड इन जर्मन अंकित है।

Gaya | {ब्रिटिश जमाने का सरकारी जेल प्रेस वर्षों से ठप} (DM ने लिया जायजा) [Government jail press stalled for years]- AnjNewsMedia
गया जेल प्रेस की दुर्लभ मशीनें 

जिला पदाधिकारी ने करीब 1 घंटे तक पूरे परिसर के दुर्लभ सभी एक एक कर  मशीन को घूम घूम कर जायजा लिया एवं उपस्थित कर्मचारी से जानकारी प्राप्त किया। 

जिला पदाधिकारी ने काफी खुशी जाहिर किया कि इतने दुर्लभ मशीन अंग्रेज के शासनकाल के समय का यह सब मशीन को आगे के पीढ़ियों को दिखाने के लिए इसे संरक्षित रखना अति आवश्यक है। यह सभी चीजें हमारी विरासत की चीजें हैं। इन्हें हर हाल में संरक्षित रखना आवश्यक है।

निरीक्षण के क्रम में अपर समाहर्ता मनोज कुमार भी मौजूद थे।

Gaya | {ब्रिटिश जमाने का सरकारी जेल प्रेस वर्षों से ठप} (DM ने लिया जायजा) [Government jail press stalled for years]- AnjNewsMedia
DM त्याग ने पदाधिकारियों को दिया विकासात्मक टीप्स 

गया शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति हेतु बिछाया जा रहा पाइपलाइन के अद्यतन स्थिति का DM ने किया समीक्षा


  • ◆ काटे गए सड़कों को 5 दिनों के अंदर रिस्टोर करें कार्यपालक अभियंता आर सी डी
  • ◆ पाइप लाइन बिछाने के दौरान काटे जाने वाले सड़कों को पाइप लाइन बिछाने के साथ-साथ सड़को को भी करें रिस्टोर
  • ◆ काटे गए सड़कें तथा बिछाए जा रहे हैं पाइपलाइन एक प्रतिदिन अधतन स्थिति के साथ, नगर आयुक्त को करे रिपोर्ट


गया DM डॉक्टर त्यागराजन एसएम के अध्यक्षता में गया शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति हेतु बिछाया जा रहे पाइपलाइन के अद्यतन स्थिति के संबंध में समीक्षा बैठक की गई।

बैठक में जिला पदाधिकारी ने सख्त हिदायत दिया कि बुडको द्वारा पाइपलाइन बिछाने हेतु जितने भी सड़के काटे गए हैं, उसे 5 दिनों के अंदर आरसीडी रिस्टोर करवाना सुनिश्चित कराएं। इसके उपरांत जिला पदाधिकारी ने यह भी कहा कि पाइप लाइन बिछाने हेतु जो भी सड़क के काटे जाएंगे उसे उसी समय साथ-साथ मरम्मत करवाने का निर्देश दिए। 

उन्होंने आरसीटी को कहा कि कम से कम मोरम डालते हुए सड़क को मोटरेबल बनावे। जिससे आवागमन सुचारू रह सके।

उन्होंने कहा कि बुडको को निर्देश दिया कि जैसे जैसे सड़के काटी जा रही, उसकी मरम्मत हेतु साथ साथ आरसीडी विभाग को एनओसी देते रहें ताकि आरसीडी विभाग काटी गई सड़कों को साथ साथ मोटरेबल बना सके। 

उन्होंने कहा कि वुडको के कार्यपालक अभियंता तथा आरसीडी के कार्यपालक अभियंता के आपस में समन्वय में कमी रहने के कारण सड़को की मरामति काफी धीमी है, जिसके कारण आम लोगो को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। 

जिला पदाधिकारी ने सख्त हिदायत दिया कि पटना गया की मुख्य सड़क जो रामशिला रामकुंड के पास जर्जर स्थिति में है/ सड़के काटी गई है, उसे और अधिक मैन पावर लगाते हुए शिफ्ट बढ़ा करके 5 दिनों में पाइप लाइन बिछाने का कार्य करें इसके साथ ही उन्होंने आरसीडी को निर्देश दिया कि जिन जिन पैच का कार्य पूर्ण होते जा रहा है, वहां मोरम बिछाते हुए मोटरेबल बनाते चले, ताकि यात्रियों को कम से कम कठिनाइयों का सामना करना पड़े।

इसके साथ ही उन्होंने चांद चौरा कोइरी बारी वाली सड़क तथा  ज़िला स्कूल से चांद चौरा होते हुए मंगलागौरी जाने वाली सड़क, पाइप लाइन बिछाने हेतु काटी गई है, परंतु अब तक लीकेज रहने के कारण लेवलिंग नहीं किया गया है। 

जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता बुडको को निर्देश दिया कि 24 घंटे के अंदर लीकेज को ठीक करावे इसके साथ ही उन्होंने आरसीडी को निर्देश दिया कि 2 दिनों के अंदर दोनों सड़कों को मोरम डालते हुए मोटरेबल बनावे। 

जिला पदाधिकारी ने वुडको एवं आरसीटी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि दोनों पदाधिकारी काटे जा रहे सड़को का प्रतिदिन जॉइंट विजिट करते हुए तेजी से सड़क को रिस्टोर कराने का कार्य करें। 

उन्होंने यह भी कहा कि प्रतिदिन व्हाट्सएप ग्रुप में काटी जा रही सड़कों की विवरण इस फोटो के साथ डालें तथा आरसीडी भी प्रतिदिन रिस्टोर किए जा रहे सड़कों कोई विवरण इस फोटो के साथ डालें।

उन्होंने नगर आयुक्त गया नगर निगम को निर्देश दिया कि प्रतिदिन संध्या को दोनों कार्यपालक अभियंता के साथ नियमित रूप से कार्य प्रगति की समीक्षा करते रहें।


– AnjNewsMedia Presentation

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!