गया में अफीम, गांजा मादक पदार्थों के अवैध उत्पादन पर रोक
अभियान चलाकर 862.78 एकड़ में फैले अफीम की खेती को किया नष्ट
वन विभाग तथा उत्पाद विभाग के संयुक्त टीम ने की छापेमारी
![]() |
| अफीम की लहलहाती फसल को प्रशासन ने किया नष्ट |
गया : गया जिले में अफीम, गांजा एवं अन्य मादक पदार्थों का अवैध उत्पादन पर रोकथाम एवं विनष्टीकरण से संबंधित समीक्षा जिलाधिकारी के स्तर से लगातार की जा रही है।
जिसका असर यह है गत दिसंबर एवं नववर्ष 2023 के जनवरी माह में कुल 862.78 एकड़ से अधिक भूमि पर लगे अफीम की फसल को विनष्ट कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि वन विभाग तथा उत्पाद विभाग के संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी की जाती है तथा अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा इसकी निरंतर मॉनिटरिंग की जाती है।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि शेरघाटी अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बाराचट्टी एवं डुमरिया के विभिन्न क्षेत्रों में यह कार्रवाई की गई है। अफीम की खेती को विनष्ट हेतु भीषण जंगल में जाकर के यह अभियान चलाया जाता है।
इसमें एसएसबी के जवान भी रहते हैं। संबंधित थाना प्रभारी भी रहते हैं। इस बार एक्साइज विभाग के सहायक आयुक्त उत्पाद प्रेम प्रकाश को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।
उत्पाद विभाग एवं वन विभाग के संयुक्त नेतृत्व में यह अभियान चलाया जा रहा है। और आगे यह कार्रवाई फरवरी माह के अंतिम तिथि तक प्रभावी रूप से चलाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि जिले में अफीम की खेती पर रोकथाम लगाने एवं आवाजाही पर रोकथाम के लोगों को जागरूक किया जा रहा है, साथ साथ संबंधित माफिया नेटवर्क को समाप्त करने हेतु प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने कहा कि गया जिले के बाराचट्टी, बांकेबाजार, डुमरिया एवं अन्य स्थानों पर अफीम की खेती को बंद करने एवं इसके स्थान पर लेमनग्रास की खेती को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
![]() |
| रिपोर्ट को YouTube के AnjNewsMedia TV पर Watch कर सकते हैं।- धन्यवाद |
लेमनग्रास की खेती करने हेतु किसानों/लोगों को जागरूक एवं प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बाराचट्टी, बांकेबाजार में लेमनग्रास की अच्छी खेती की जा रही है। डोभी एवं बाकेबाजार प्रखंड में भी कई एकड़ो में लेमनग्रास की खेती की जा रही है।
उन्होंने कहा कि किसानों एवं अन्य लोगों को अफीम की खेती छोड़ने एवं लेमनग्रास की खेती करने हेतु प्रेरित एवं जागरूक किया जा रहा है। साथ ही वन उत्पादित पदार्थों से रोजगार प्राप्त करने हेतु प्रशिक्षण भी दिए जा रहे हैं।
![]() |
| Gaya जिला प्रशासन Active लहलहाती अफीम की फसल को किया चौपट |
जनवरी माह में कुल 542.5 एकड़ भूमि में अफीम के फसल को नष्ट किया गया है, जिनमें विराज गांव में 48.8 एकड़, जरी आहार गांव में 20 एकड़, बारह गांव में 57.3 एकड़, महुलनिया गांव में 83.2 एकड़, फलगुनिया गांव में 11.1 एकड़, छोटकी चापी गांव में 57.8 एकड़, बड़की चापि में 48.1 एकड़, नविगढ़ गांव में 34.5 एकड़, नकटिया गांव में 28.4 एकड़, बंगवतरी गांव में 34.3 एकड़, नावाडीह 20.2 एकड़, मलोटरी 22.1 एकड़, पोखरिया 25.1 एकड़, कईया 20.1 एकड़ एवं बेला गांव में 31.5 एकड़ क्षेत्र में अफीम की खेती को नष्ट किया गया है।
![]() |
| अफीम की लहलहाती फसल |
इसी प्रकार गत दिसंबर माह में कुल 320.28 एकड़ भूमि पर लगे अफीम की फसल को नष्ट किया गया।
![]() |
| DM त्याग ने फरियादियों की सुनी समस्या |
DM ने अपीलार्थियों की सुनी समस्या ! दिया समाधान का भरोसा
गया : इंटरमीडिएट परीक्षा के कारण स्थगित जनता दरबार के बावजूद समाहरणालय में आए कई अपीलार्थियों को खड़े देख DM डॉ० त्यागराजन एसएम ने आये हुए लोगों की समस्याओं को बारीकी से सुनी।
समाहरणालय में आये लगभग 100 आवेदकों से उनकी मामले को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को जांच यथाशीघ्र कराते हुए जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
आवेदकों के कई मामलों में जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के वरीय पदाधिकारी यथा उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी संबंधित प्रखंड के नामित जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि द्वारा मामले को जांच करने का भी जिम्मा दिया गया है।
जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास / मुख्यमंत्री आवास योजना से संबंधित आए मामलों को जिला पदाधिकारी ने वरीय उप समाहर्ता अमृता ओशो को संबंधित आवेदनों को यथाशीघ्र जांच करते हुए पात्रता रखने वाले व्यक्तियों को प्रधानमंत्री/ मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ देने हेतु अग्रेतर कार्य करने का निर्देश दिया।
जनता दरबार में कई व्यक्तियों ने भूमि विवाद, आपसी बटवारा, अतिक्रमण, जमीन संबंधी दिक्कते आदि से संबंधित आवेदन दिए।
उन सभी आवेदन के आलोक में जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अध्यक्षता में थाना स्तर एवं अनुमंडल स्तर पर हर शनिवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में दोनों पक्षों के व्यक्तियों को बुलाकर संबधित मामलों को प्राथमिकता देते हुए निराकरण कराने का निर्देश दिए।
जनता दरबार में जमीन से संबंधित अत्यधिक मामले को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने आए आवेदनों को अपर समाहर्ता राजस्व को निर्देश दिया कि अच्छे तरीके से आए आवेदनों को जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों द्वारा नियमानुसार उचित कार्रवाई करने हेतु आदेशित करें।
![]() |
| रिपोर्ट को YouTube के AnjNewsMedia TV पर Watch कर सकते हैं।- धन्यवाद |
इसके साथ ही प्राप्त कई आवेदनों के विरुद्ध वरीय पदाधिकारी नामित कर जांच हेतु निर्देशित किया है।
साथ ही जांच पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि प्राप्त आवेदन को अधिकतम 7 दिनों में जांच करते हुए दोषी कर्मी/ पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई हेतु प्रेषित करे।
जनता दरबार में कई व्यक्ति परिमार्जन के संबंध में आवेदन दिए खिजरसराय, नगर, बोधगया, फतेहपुर, बथानी सहित अन्य अंचल के व्यक्ति ने परिमार्जन के संबंध में आवेदन देने पर जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी एवं राजस्व पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि परिमार्जन हेतु लंबित आवेदनों को तेजी से निष्पादन करें।
जनता दरबार के सुनवाई में आपदा विभाग के तहत विभिन्न लंबित आवेदन के विरुद्ध जांच करते हुए जिला आपदा पदाधिकारी उसे तेजी से अनुपालन करवाये।
जनता दरबार में बिजली विभाग के बिजली बिल ज्यादा आने, घर का बिजली कनेक्शन जोड़ने सहित अन्य मामले पर जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता बिजली पदाधिकारी को प्राप्त आवेदनों को जांच करते हुए अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि बिजली बिल ज्यादा आना तथा एवरेज बिल आना इत्यादि के मामले ज्यादा आ रहे हैं।
DM त्यागराजन ने कहा कि उस एरिया के संबंधित जे०ई० से जांच करवाएं तथा खराब बिजली मीटर को बदलवाने का कार्य करें। जहां भी ज्यादा बिल आने की शिकायत है, उसे जांच करवाकर मीटर बदलें।
![]() |
| जनता दरबार में SSP Ashish Bharti |
SSP सुनी शिकायतें
गया : वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिदिन आम जनता / परिवादियों की शिकायतें सुनी जा रही है। SSP Ashish Bharti द्वारा कुल 127 परिवादियों की समस्याओं को सुनकर त्वरित कार्रवाई हेतु संबंधित थानाध्यक्ष/ पुलिस निरीक्षक/ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी/ पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है।
– AnjNewsMedia Presentation
![Gaya | {अफीम, गांजा मादक पदार्थों के अवैध उत्पादन पर रोकथाम} (DM की पहल) [Gaya Top Latest News]- AnjNewsMedia](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgJTNV2pBRPuxbaqThJkfmKXjhfx5L3bnlN5kXIDIL3AdgcFT7gsL9bYBhAZVz2n98pDGfMsKHo0refz2qxOH6Szq9_61tI5rTaH4OTzrfYpvr3ypSjUpkxUXGh2K6BNTRxCcHO0rw20t4HJ7n1TPt5NWv_QZxsc_wjlXeCLxILeSPk9OnxP-Vxp3og/w400-h180/WhatsApp%20Image%202023-02-03%20at%204.17.43%20PM.jpeg)
![Gaya | {अफीम, गांजा मादक पदार्थों के अवैध उत्पादन पर रोकथाम} (DM की पहल) {DM ने अपीलार्थियों की सुनी समस्या} [Gaya Top Latest News]- AnjNewsMedia](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhMZERjaK0kDYEcXH5b51TryYSVlpyRD4BiaL7dET2gNLV8B-CYRYYT9c7o8O5bJH9rL-dl_TPHGgKYTFIAQ7kIoH3rnCcJHUr9kC0A1fotjS6cpVeGmm6NursutNpeg53x2Oh7sNugIZeHvPNbrmaDyx571fxjZcQanF2GXrzg6c63Gmem0yArpIn_/w400-h225/Manjhi%20Speech-01.jpg)
![Gaya | {अफीम, गांजा मादक पदार्थों के अवैध उत्पादन पर रोकथाम} (DM की पहल) [Gaya Top Latest News]- AnjNewsMedia](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgKEwHsjY0HaFTaLZy_7w3yTDjV07MNRkV5LhqwLq_O9ZYFh7ghTGmH30Kqtu6Wstg3xqyAY_iNOJtgtUXfvENtW7ChWcAYKjGby7WUezFXubUhhej9RPSefhu_Iyoau3jHrJK-NJTZ3k3JWIdcs3MinweJ6S5hFysOYLd1mT8LI23Ddu8NElm6Vy19/w400-h180/WhatsApp%20Image%202023-02-03%20at%204.17.44%20PM%20(1).jpeg)
![Gaya | {अफीम, गांजा मादक पदार्थों के अवैध उत्पादन पर रोकथाम} (DM की पहल) [Gaya Top Latest News]- AnjNewsMedia](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiDNi04njSagbfI72Vx_l7En-CUuFtRMCIdthQdzxU2N6xb5o30taiKK8Ap8LrxnzGoMmpXoM_lULgV7YMSJdCC6yGRtT1bHGIevK4fXxBcS5jjb840LLbvL1Ux91VUREtJQEvq8nFxz5BzRO7tTsvqZuWLW5phW3BpXvK4InEaH8Ltr7tfgJDU4HmU/w400-h180/WhatsApp%20Image%202023-02-03%20at%204.17.44%20PM.jpeg)
![Gaya | {अफीम, गांजा मादक पदार्थों के अवैध उत्पादन पर रोकथाम} (DM की पहल) {DM ने अपीलार्थियों की सुनी समस्या} [Gaya Top Latest News]- AnjNewsMedia](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh7NHzV74V2Nr65Fv3TMh0uMohSbZxqLYaUFc-sOi3GQRPe-uAQ7Kqn4w3yax8U4hifLSz3HqhGwWGIDHaOARZurgwl91Rlo7rf3Y6k8P0nJlT1nQCCj_bz9tGROT9odwCPakQOILmd9KIMHr_RKf_mtyA823CSGt-zXxXiLLZvJFlbuplAxoLdvwvu/w400-h300/WhatsApp%20Image%202023-02-03%20at%205.06.52%20PM%20(1).jpeg)
![Gaya | {अफीम, गांजा मादक पदार्थों के अवैध उत्पादन पर रोकथाम} (DM की पहल) {DM ने अपीलार्थियों की सुनी समस्या} [Gaya Top Latest News]- AnjNewsMedia](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh4vo4Ki-wFg6f-ztILi1SZB00SYuJZWsUCFRebNkFDzKM2j5xeFrPjQX6rlN5nkzZCHEwI92Tt5privZXcM7av6FZRMWRzvbx_011wMFCTWvzPSy8adbEhXOrb9VsbTHLFZqbjwlkNSShNaQ59-6FGIgO41oZ5i8ETnX4BgnpWkDasf5tGPYaedlcH/w400-h266/WhatsApp%20Image%202023-02-03%20at%209.04.04%20PM.jpeg)