वजीरगंज में PM आवास योजना में हुआ भारी घोटाले का खुलासा, सरकारी महकमा हुआ शर्मसार
वजीरगंज BDO पर लगा गंभीर आरोप हुआ सत्य साबित, PM आवास योजना में भारी धांधली हुआ खुलासा
PM आवास योजना में वजीरगंज BDO पर ज़ीरो टैंगिंग में धाँधली का आरोप पर
Advertisement
DM ने BDO को भेजा आरोप-पत्र, BDO वजीरगंज पर आरोप सत्यापित, DM हुए नाराज, जाँच जारी
![]() |
PM आवास योजना में घोटाले का आरोपी BDO वजीरगंज,रविशंकर कुमार |
गया : गया जिला ग्रामीण विकास अभिकरण गया कार्यालय प्रेषक विकास आयुक्त गया, सेवा में सचिव, ग्रामीण विकास विभाग बिहार पटना, विषय- आवास प्लस अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021- 22 में दोबारा लाभ देकर कार्यों में लापरवाही बरतने हेतु प्रपत्र क के गठित किए जाने के संबंध में, महाशय उपयुक्त विषयक आवास प्लस अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021- 22 में दोबारा लाभ देकर कार्यों में लापरवाही एवं वरीय पदाधिकारी के द्वारा दिए गए आदेश की अवहेलना रवि शंकर कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी वजीरगंज द्वारा किया गया है। रवि शंकर कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी वजीरगंज के विरुद्ध प्रपत्र क गठित किया गया है। जिसका अनुमोदन जिला पदाधिकारी गया से प्राप्त है। जिसे संलग्न कर आवश्यक कार्रवाई हेतु भेजा जा रहा है। सादर सूचनार्थ- उप विकास आयुक्त गया (DDC)
द्वितीय भाग- कदाचार के लक्षणों का तार पहला विकास आयुक्त, गया द्वारा वजीरगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत सहिया एवं पतेड़मंगरामा का भौतिक एवं स्थलीय जांच किया गया। जांच के क्रम में पाया गया कि अयोग्य लाभार्थियों यथा पूर्व से प्राप्त लाभार्थियों को BDO द्वारा आवास का लाभ दिया एवं पक्का मकान वाले को भी आवास का लाभ दिया। वे जानबूझकर चयन करते हुए फर्जी जियो टैगिंग कर उन्हें आवास योजना का लाभ देते हुए किस्तों का भुगतान किया।
दूसरा- प्रखंड से (PM)प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से संबंधित उपलब्ध कराए गए अभिलेखों से मिलान किया गया। मिलान के क्रम में पाया गया कि काफी संख्या में वैसे लाभार्थियों को आवास का लाभ दिया गया है। जिनको पूर्व में भी आवास योजना का लाभ दिया गया था।
तीसरा- इस कार्यालय पत्रांक 3104 एवं पत्रांक 3215, स्मार- पत्र द्वारा स्पष्टीकरण समर्पित करने का आदेश दिया गया था परंतु प्रखंड विकास पदाधिकारी वजीरगंज द्वारा अब तक स्पष्टीकरण समर्पित नहीं किया गया है।
चार- रवि शंकर कुमार, (BDO) प्रखंड विकास पदाधिकारी वजीरगंज द्वारा उपर्युक्त कंडिका में वर्णित (PM)प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत लाभार्थियों का अनुश्रवण ठीक से नहीं किया गया एवं योजना अंतर्गत दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया गया।
पांच- (5) युक्त से स्पष्ट है कि रवि शंकर कुमार, (BDO)प्रखंड विकास पदाधिकारी, वजीरगंज ने ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, पटना एवं वरीय पदाधिकारी के आदेश का उल्लंघन किया है। उक्त बातें (DM)जिला पदाधिकारी, गया ने साफ शब्दों में लिखा है।
![]() |
AnjNewsMedia |
इसी कड़ी में क्रमशः तीसरे भाग को देखा जाय :-
तृतीय भाग- कदाचार के लक्षणों का कथन विकास आयुक्त, गया द्वारा वजीरगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत सहिया एवं पतेड़मंगरामा का भौतिक एवं स्थलीय जांच किया गया। जांच के क्रम में पाया गया कि अयोग्य लाभार्थियों यथा पूर्व से प्राप्त लाभार्थियों को दोबारा आवास का लाभ दिया एवं पक्का आवास वाले को आवास का लाभ दिया, जो जानबूझकर चयन करते हुए जियो टैगिंग कर आवास योजना का लाभ दिया और किस्तों को भुगतान भी किया।
दूसरा- प्रखंड के प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से संबंधित उपलब्ध कराए गए अभिलेखों से मिलान किया गया। मिलान के क्रम में पाया गया कि काफी संख्या में वैसे लाभार्थियों को आवास का लाभ दिया गया है। जिनको पूर्व में भी आवास योजना का लाभ दिया गया था।
तीसरा- इससे कार्यालय पत्रांक 3104 एवं पत्रांक 3215 स्मार- पत्र द्वारा स्पष्टीकरण समर्पित करने का आदेश दिया गया था परंतु प्रखंड विकास पदाधिकारी, वजीरगंज द्वारा अब तक स्पष्टीकरण समर्पित नहीं किया गया। जो कार्य के प्रति लापरवाही, उदासीनता एवं वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना को परिलक्षित करता है।
चार- आवास का लाभ देने के पूर्व अभिलेख से मिलान स्थल निरीक्षण के संबंध में आपके द्वारा सतत पर्यावरणीय सतत पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण किया जाना चाहिए था परंतु प्रखंड विकास पदाधिकारी, वजीरगंज द्वारा ऐसा नहीं किया गया। जो प्रखंड विकास पदाधिकारी वजीरगंज के कार्य के प्रति लापरवाही, उदासीनता एवं गलत मानसिकता को परिलक्षित करता है।
![]() |
वजीरगंज BDO पर
घोटाले की जाँच सत्यापित :
DM Thiyagarajan SM |
युक्त से स्पष्ट है कि रवि शंकर कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, वजीरगंज द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत वजीरगंज द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण अंतर्गत विभागीय दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया गया है। उनका यह आचरण बिहार सरकारी सेवक आचार नियमावली के नियम का उल्लंघन है। उक्त बातें (DM)जिला पदाधिकारी, गया ने अपनी ओर से साफ शब्दों में लिखा है।
इस घोटाले की जाँच सत्यापित हो चुकी है। इस मामले में सरकारी राजस्व की घोर गबन हुआ है। घोटाले से नाराज DM कठोर कार्रवाई की ओर कदम बढ़ा चुके हैं।
➖Exclusive Report, Anjnewsmedia Presentation