Gaya- वजीरगंज प्रखंड प्रमुख का चुनाव कल, तैयारी पूरी

 मेरी बहुमत ! मेरी जीत : फुलवा देवी, प्रमुख पद के दावेदार
Advertisement


Breaking: गया: वजीरगंज प्रखंड प्रमुख का चुनाव कल। गया में होगा चुनाव। जाहिर हो वजीरगंज प्रखंड प्रमुख का प्रबल दावेदार हैं फुलवा देवी। कल यानि 29 दिसंबर2021 को होगा उनके भाग्य का फ़ैसला। ज़िला प्रशासन की ओर से प्रमुख चुनाव की पूरी तैयारी की गई है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगा चुनाव। वहीं निवर्तमान प्रमुख फुलवा देवी कहतीं हैं कि कोई नहीं है टक्कर में, चुनाव में विजय होंगे। हमारी चट्टानी एकता बहुमत सिद्ध करने में कामयाब होगी। उन्होंने कहा मुझे आशा हीं नहीं, पूर्ण विश्वास है कि हमारी जीत होगी। क्योंकि मुझे बहुमत पर पक्का भरोसा है। उसी भरोसे के दम पर मैं कहतीं हूँ कि प्रमुख पद पर पुन: मुझे मौका मिलेगा, इस में कहीं कोई दो राय नहीं है। उन्होंने कहा मेरी बहुमत ! मेरी जीत। 

➖AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!