जिले के गुरुआ तथा कोंच प्रखंड में चौथे चरण का हो रहा मतदान, कड़ी सुरक्षा
गया जिले के गुरुआ प्रखंड तथा कोंच प्रखंड में पूरी कड़ी सुरक्षा के बीच चौथे चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी
कड़ी सुरक्षा में कतारबद्ध हो कर मतदातागण कर रहे वोटिंग
गया के कड़क डीएम और एसएसपी ने स्वयं मतदान केंद्रों का ले रहे जायजा
कड़ी सुरक्षा में आज मतदान जारी |
बिहार: गया पंचायत आम निर्वाचन, 2021 : गया जिला में चतुर्थ चरण का
स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में चल रहा है मतदान की प्रक्रिया। मतदान कार्य को प्रभावी एवं स्वच्छ बनाने हेतु सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओ के लिए बॉयोमेट्रिक की व्यवस्था की गई है, जो मतदाताओं के पहचान को प्रमाणित करता है।
चौथे चरण का मतदान आज गुरुआ एवं कोंच प्रखंड में हो रहा है। मतदान सुबह 07 बजे से संध्या 04 बजे तक चलेगा।
In Gurua and Konch block, today the fourth phase of voting is going on. Polling underway under tight security.
कड़ी सुरक्षा : मतदान |
गुरुआ प्रखंड के निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि गुरुआ प्रखंड में 16 पंचायत है, जहां आज मतदान हो रहा है। मतदान के लिए 218 बूथ बनाए गएबनाया गया है। इस प्रखंड में कुल 1,26,074 मतदाता हैं। जिसमें 65,156 पुरुष तथा 60,917 महिला एवं 01 अन्य मतदाता शामिल है। उन्होंने बताया कि मुखिया पद के लिए 152 उम्मीदवार, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 947 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के लिए 205 उम्मीदवार, सरपंच पद के लिए 77 उम्मीदवार एवं पंच पद के लिए 299 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
जाहिर हो जिनके भाग्य का आज फैसला मतदातागण मतदान के जरिये कर रहे हैं।
वहीं, कोंच प्रखंड के निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि कोंच प्रखंड में 18 पंचायत है। जहां 259 मतदान केंद्र बनाया गया है। इस प्रखंड में कुल 1,35,427 मतदाता है। जिसमें 70,666 पुरुष तथा 64,759 महिला एवं 02 अन्य मतदाता भी शामिल है। उन्होंने बताया कि मुखिया पद के लिए 177 उम्मीदवार, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 1,209 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के लिए 156 उम्मीदवार, सरपंच के लिए 114 एवं पंच के लिए 396 उम्मीदवार चुनाव में शिरकत किये हैं।
जाहिर हो उन प्रत्याशियों के भाग्य का आज फैसला मतदातागण मतदान के जरिये कर रहे हैं।
गया जिले के गुरुआ प्रखंड में आज चौथे चरण का हो रहा मतदान |
शांतिपूर्वक एवं स्वच्छ वातावरण में सुरक्षित रूप से गुरुआ प्रखंड में मतदान जारी है। इस निर्वाचन क्षेत्र में 04 जोन तथा कोंच प्रखंड में पड़ने वाले निर्वाचन क्षेत्र में 05 जोन गठित किया गया है। प्रत्येक जोन में एक- एक वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस पदाधिकारी को भी तैनात किया गया है। इस तरह की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, संबंधित निर्वाची पदाधिकारी को कड़ा एवं चुस्त गाइडलाइन दी है। जिस प्रकार पूर्व के चरण के मतदान में शांति व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था का संधारण हुआ था, ठीक उसी तर्ज पर चतुर्थ चरण के मतदान में भी चुस्त- दुरुस्त व्यवस्था देखने को मिल रहा है।
गया जिले के गुरुआ तथा कोंच प्रखंड में आज चौथे चरण का हो रहा है मतदान |
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी को यह भी निर्देश दे रखे हैं कि संवेदनशील मतदान केंद्रों का भ्रमण स्वयं करें तथा सेक्टर पदाधिकारी को भी करने के लिए कहें ताकि कमजोर वर्ग के मतदाता अच्छी संख्या में मतदान केंद्रों पर आकर एकदम निर्भीक होकर वोट कर सके।
www.anjnewsmedia.com |
ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने बताया कि पंचायत आम निर्वाचन में 05 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था किया गया है। मतदाता सुरक्षित एवं निर्भीक रूप से मतदान केंद्र पर पहुँच कर मतदान कर सकें। उन्होंने बताया कि पीसीसीपी, सेक्टर दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, सब जोनल दंडाधिकारी नियमित रूप से समय- समय पर मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी कर रहे हैं।
डीएम ने बताया कि असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए मतदान केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में धारा 144 भी लगाया गया है। जो मतदान की पूरी अवधि तक प्रभावी रहेगा। उन्होंने गाइडलाइन देते हुए कहे कि मतदान केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में लोगों अनावश्यक रूप से किसी प्रकार के जमावड़ा न लगावें।
ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि लगभग सभी मतदान केंद्रों पर कोविड-19 टीकाकरण का भी खास व्यवस्था किया गया है। जिन्होंने अब तक टीका नहींले सकें हैं, वे मतदान केंद्र पर भी कोविड-19 का टीका ले सकते हैं।
जिले के गुरुआ तथा कोंच प्रखंड में आज चौथे चरण का मतदान |
जाहिर हो गुरुआ प्रखंड में पड़ने वाले निर्वाचन क्षेत्रों में 32 सेक्टर तथा कोंच प्रखंड में पड़ने वाले निर्वाचन क्षेत्र में 36 सेक्टर में विभक्त कर सेक्टर दण्डाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया गया है। वहीं, गुरुआ प्रखंड में पड़ने वाले निर्वाचन क्षेत्र में 08 सब जोन एवं कोंच प्रखंड में पड़ने वाले निर्वाचन क्षेत्र में 09 सब जोन गठित किया गया है। प्रत्येक सब-जोन में एक प्रशासनिक पदाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारी को सब-जोनल दंडाधिकारी एवं सब-जोनल पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है।
चौथे चरण का हो रहा मतदान, कड़ी सुरक्षा गया जिले के गुरुआ तथा कोंच प्रखंड |
इस तरह गुरुआ प्रखंड तथा कोंच प्रखंड में पूरी कड़ी सुरक्षा के बीच चौथे चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। कतारबद्ध हो कर मतदातागण कर रहे हैं मतदान। डीएम अभिषेक सिंह तथा एसएसपी आदित्य कुमार ने स्वयं घूम-घूमकर मतदान केंद्रों का ले रहे हैं जायजा।
– Presented By AnjNewsMedia