गया में पांचवें चरण के वजीरगंज एवं फतेहपुर प्रखंड में मतदान कल, प्रशासनिक तैयारी पूरी : डीएम- एसएसपी
Advertisement
वजीरगंज एवं फतेहपुर प्रखंड में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगा पांचवें चरण का मतदान
वजीरगंज में मतदान का समय प्रातः 07 बजे से संध्या 05 बजे तक एवं फतेहपुर प्रखंड में मतदान का समय प्रातः 07 बजे से संध्या 04 बजे तक
पांचवें चरण के मतदान कल
वजीरगंज एवं फतेहपुर में: डीएम-एसएसपी
|
गया: पंचायत आम निर्वाचन, 2021 के अवसर पर गया जिला में दिनांक-24 अक्टूबर, 2021 को पांचवें चरण के वजीरगंज एवं फतेहपुर प्रखंड में मतदान को स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सभी महत्वपूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। Voting tomorrow in Wazirganj and Fatehpur blocks of the fifth phase.
पांचवें चरण के वजीरगंज में मतदान का समय प्रातः 07 बजे से संध्या 05 बजे तक एवं फतेहपुर प्रखंड में मतदान का समय प्रातः 07 बजे से संध्या 04 बजे निर्धारित किया गया है।
ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह ने बताया कि पंचायत आम निर्वाचन, 2021 में 05 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था किया गया है, ताकि मतदाता सुरक्षित एवं निर्भिक रूप से मतदान केंद्र पर आकर मतदान कर सकें।
फतेहपुर प्रखंड में श्री सुमन कुमार, उप विकास आयुक्त एवं वजीरगंज प्रखंड में श्री मनोज कुमार, अपर समाहर्त्ता को सुपर जोनल के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है।
मतदान कार्य को शांतिपूर्वक एवं स्वच्छ वातावरण में सुरक्षित रूप से कराने हेतु वजीरगंज प्रखंड में पड़ने वाले निर्वाचन क्षेत्र में 05 जोन तथा फतेहपुर प्रखंड में पड़ने वाले निर्वाचन क्षेत्र में 05 जोन गठित करते हुए प्रत्येक जोन में एक एक वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही फतेहपुर में 09 सब जोन एवं वजीरगंज में 09 सब जोन बनाए गए हैं।
वजीरगंज प्रखंड में पड़ने वाले निर्वाचन क्षेत्रों में 34 सेक्टर तथा फतेहपुर प्रखंड में पड़ने वाले निर्वाचन क्षेत्र में 36 सेक्टर में विभक्त कर सेक्टर दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार द्वारा दिये गए निर्देश के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया है कि वजीरगंज एवं फतेहपुर प्रखंड में कल मतदान के दिन ईवीएम खराब होने की स्थिति में संबंधित मतदान केंद्र पर ससमय सुरक्षित ईवीएम से खराब ईवीएम को प्रतिस्थापित किए जाने हेतु पंचायतवार सेक्टर पदाधिकारी, मास्टर प्रशिक्षक एवं राज्य निर्वाचन आयोग से प्राधिकृत तकनीकी अभियंता की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो मतदान केंद्रों से खराब ईवीएम की सूचना मिलते ही उसे सुरक्षित ईवीएम से प्रतिस्थापित करेंगे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी तथा जोनल, सब जोनल एवं पीसीसीपी को निर्देश दिया गया कि वे संवेदनशील मतदान केंद्रों का सघन भ्रमण स्वयं करें तथा सेक्टर पदाधिकारी को करने के लिए कहे ताकि कमजोर वर्ग के मतदाता अच्छी संख्या में मतदान केंद्रों पर आकर निर्भिक होकर मतदान कर सकें। साथ ही मतदान केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लगाया गया है, जो मतदान की पूरी अवधि तक प्रभावी रहेगा ताकि असामाजिक तत्वों पर नज़र रखी जा सके। साथ ही मतदान केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में अनावश्यक रूप से किसी प्रकार के जमावड़ा न लगे, इसे प्रतिनियुक्त पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे।*
ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान के दिन लगभग सभी मतदान केंद्रों पर कोविड 19 टीकाकरण की भी व्यवस्था की गई है, जिन्होंने अबतक टीका नहीं लिया है, वे मतदान केंद्र पर आकर कोविड 19 का टीका ले सकते हैं।
www.anjnewsmedia.com |
वजीरगंज प्रखंड के निर्वाची पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस प्रखंड में 17 पंचायत हैं, जहां 1,44,527 मतदाता हैं, जिनमे 74,658 पुरुष, 69,867 महिला एवं 02 अन्य मतदाता है। उन्होंने बताया कि 140 पीसीसीपी लगाए गए हैं। साथ ही मतदाताओं के लिए 02 आदर्श मतदान केंद्र एवं महिलाओं के लिए 05 सखी मतदान केंद्र बनाया गया है।
फतेहपुर प्रखंड के निर्वाची पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस प्रखंड में 19 पंचायत है, जहां 1,47,430 मतदाता है, जिनमे 76,311 पुरुष, 71,116 महिला एवं 03 अन्य मतदाता है। उन्होंने बताया कि 145 पीसीसीपी की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही मतदाताओं के लिए 02 आदर्श मतदान केंद्र एवं महिलाओं के लिए 02 सखी बूथ बनाया गया है।