Gaya Big Breaking : UPSC Exam- Union Public Service Commission Exam : संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा

संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की प्रशासनिक तैयारी पूरी 

डीएम की पहल :- रूस से इंडिया आएगा डेथ सोनू का बॉडी : डीएम 

Gaya Big Breaking : UPSC Exam- Union Public Service Commission Exam : संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा, DM, SSP, AnjNewsMedia
डीएम त्यागराजन एवं
एसएसपी हरप्रीत की अध्यक्षता में हुई ब्रीफिंग

गया : संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा दिनांक- 05.06.2022 को प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन एवं संचालन हेतु जिला परिषद सभागार में जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर की अध्यक्षता में ब्रीफिंग का आयोजन किया गया।

Gaya Big Breaking : UPSC Exam- Union Public Service Commission Exam : संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा, DM, SSP, AnjNewsMedia
एग्जाम ब्रीफिंग में शामिल अधिकारीगण 

ब्रीफिंग में बताया गया कि गया ज़िला में 28 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, जो निम्न प्रकार है – 

                

          1. +2 जिला स्कूल, गया ।

Advertisement

          2. गवर्नमेंट कन्या +2 विद्यालय, रमुना रोड, गया।

          3. गया कॉलेज के सीवी रमन ब्लॉक , ए आर किदवई भवन, मानविकी ब्लॉक, नीतीश कुमार भवन, गया।

          4. सेकेंडरी दिल्ली पब्लिक स्कूल, मुस्तफाबाद, गया।

          5. परम ज्ञान निकेतन, गया।

          6. अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज, कटारी हिल रोड, गया के (सब सेंटर A एवं सब सेंटर B)।

          7. डीएवी पब्लिक स्कूल, कैंट एरिया के (ब्लॉक A एवं ब्लॉक B)।

          8. +2 हरिदास सेमिनरी, गया।

          9. शताब्दी पब्लिक स्कूल, गया।

          10. केंद्रीय विद्यालय नंबर 2, गया।

          11. डीएवी पब्लिक स्कूल, बुद्धगेरे, गया।

          12. ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल, केंदुई, गया।

          13. गवर्नमेंट गौरी कन्या उच्च विद्यालय, मानपुर, गया।

          14. डीएवी पब्लिक स्कूल, सीआरसीसी, गया।

          15. जगजीवन महाविद्यालय, मानपुर, गया के (ब्लॉक A एवं ब्लॉक B)।

          16. एलिगेंट पब्लिक स्कूल, कटारी हिल रोड, गया।

          17. अनुग्रह कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, स्टेशन रोड, गया।

          18. प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, बोधगया।

          19. +2 उच्च विद्यालय, मानपुर, गया।

          20. ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल, कैंट एरिया, गया।

          21. नेशनल पब्लिक स्कूल, बेलागंज, गया एवं 

          22. डीएवी पब्लिक स्कूल, रोटरी केंपस, गया।

उक्त परीक्षा केंद्रों पर दिनांक- 05.06.2022 (रविवार) को दो पालियों में परीक्षा लिया जाना है। प्रथम पाली, जो पूर्वाह्न 09:30 बजे से पूर्वाह्न 11:30 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपराह्न 02:30 से अपराह्न 04:30 तक निर्धारित है, जिसमें कुल 12,724 परीक्षार्थी भाग लेंगे।

Gaya Big Breaking : UPSC Exam- Union Public Service Commission Exam : संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा, DM, SSP, AnjNewsMedia
ब्रीफिंग में शामिल अधिकारीगण

ब्रीफिंग में बताया गया कि परीक्षा की महत्ता एवं गरिमा को ध्यान में रखते हुए इसे स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त संचालन एवं विधि व्यवस्था संधारण तथा गोपनीयता बनाए रखने हेतु सभी परीक्षा केंद्रों पर 1-1 निरीक्षी पदाधिकारी (इंस्पेक्टिंग ऑफिसर) की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी निरीक्षी पदाधिकारी (इंस्पेक्टिंग ऑफिसर) को निर्देश दिया गया कि अपने अपने आवंटित परीक्षा केंद्रों पर दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे।

साथ ही अपने आवंटित परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा प्रबंध के संबंध में 1 दिन पूर्व सभी तैयारियों का पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण कर लेंगे एवं परीक्षा केंद्र पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना कराते हुए नियंत्रण कक्ष को सुयोग्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कराना सुनिश्चित करेंगे तथा परीक्षा की तिथि को परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व परीक्षा केंद्र पर आवश्यक रूप से उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे।

ब्रीफिंग में बताया गया कि 02-02 सहायक पर्यवेक्षक की प्रतिनियुक्ति सभी परीक्षा केंद्रों पर की गई है। जिला पदाधिकारी ने सभी प्रतिनियुक्त सहायक पर्यवेक्षक को निर्देश दिया कि

           ● परीक्षा केंद्र पर जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त सहायक पर्यवेक्षक स्टैटिक दंडाधिकारी के रूप में भी कार्य करेंगे। 

           ● सभी व्यवस्थाएं यथा बेंच, डेस्क, बिजली, पंखा, ठंडा पानी, शौचालय इत्यादि की साफ-सफाई की व्यवस्था की जांच कर लेंगे। गर्मी अधिक है यथासंभव पानी की पूरी मुकम्मल व्यवस्था, वेंटिलेटर युक्त कमरा में पंखा की व्यवस्था रखेंगे।

           ● यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा का संचालन त्रुटि रहित हो।

           ● परीक्षा केंद्र पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे।

           ● परीक्षा केंद्र के परिसर एवं परीक्षा कक्ष के अंदर मोबाइल/ब्लूटूथ इत्यादि का इस्तेमाल वर्जित है।

           ● पर्यवेक्षक द्वारा टेस्ट बुकलेट मुहरबंद बक्से को परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व अपनी उपस्थिति में खुलवाएंगे तथा ओपनिंग प्रमाण पत्र पर अपना एवं पर्यवेक्षक के साथ चार वीक्षकों का हस्ताक्षर लेंगे।

           ● सभी परीक्षार्थी का प्रवेश द्वार पर पुलिस बल के सहयोग से गहन फ्रिस्किंग कर ही परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति होगी एवं परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में परीक्षा शुरू होने से 20 मिनट पूर्व प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। साथ ही प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर छात्राओं का गहन फ्रिस्किंग कार्य हेतु परीक्षा केंद्रवार महिला पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षार्थियों का बैग एवं लगेज को फ्रिस्किंग पॉइंट के बाहर ही रखवा ना सुनिश्चित कराएंगे।

बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक ने जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर तथा पुलिस उपाधीक्षक यातायात को निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्र के क्षेत्र में तथा सभी बस स्टैंड/ टेंपो स्टैंड तथा रेलवे स्टेशन में जाम की समस्या ना रहे, यह सुनिश्चित कराएं साथ ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र जाने के दौरान एवं परीक्षा देकर लौटने के दौरान किसी प्रकार की यातायात संबंधित कोई दिक्कत ना हो, यह सुनिश्चित कराएं।

सभी परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित अवधि में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे। सभी परीक्षा केंद्रों में समय-समय पर लगातार माइकिंग के माध्यम से परीक्षार्थियों को आवश्यक जानकारियां देते रहें। सभी परीक्षा केंद्रों के मेन एंट्रेंस गेट एवं परीक्षा केंद्र के अंदर विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर परीक्षार्थियों के रोल नंबर के अनुसार बैठने संबंधी सीट प्लान रूम नंबर इत्यादि विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शित करवाना सुनिश्चित कराएंगे। 

ब्रीफिंग में बताया गया कि परीक्षा को शांतिपूर्वक एवं सफल आयोजन के उद्देश्य से सभी परीक्षा केंद्रों पर ज़िला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों को सभी परीक्षा केंद्रों के लिए अलग-अलग कुल 28 inspecting officer बनाया गया है।

Gaya Big Breaking : UPSC Exam- Union Public Service Commission Exam : संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा, DM, SSP, AnjNewsMedia
एग्जाम ब्रीफिंग में एग्जाम पर हुई गहन विमर्श 

इसके साथ ही 55 सहायक पर्यवेक्षक, 14 गश्ती दल दंडाधिकारी एवं 06 जोनल दंडाधिकारी (उड़नदस्ता दल) की प्रतिनियुक्ति की गई है। बताया गया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर की व्यवस्था की गई है। परीक्षा के दौरान जिला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय में चालू रहेगा, जिसके प्रभार में जिला शिक्षा पदाधिकारी रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0631-2222253 है।

ज़िला पदाधिकारी ने अधीक्षक एवं प्राचार्य, अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, गया को निर्देश दिया कि आकस्मिक चिकित्सा सेवा हेतु मेडिकल अस्पताल में पालीवार चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति एवं आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के साथ करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सिविल सर्जन, गया जयप्रकाश नारायण अस्पताल एवं प्रभावती अस्पताल तथा संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र/उप केंद्रों में उक्त अवसर पर आकस्मिक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने हेतु चिकित्सकों/कर्मियों की प्रतिनियुक्ति एंबुलेंस के साथ करेंगे।

ब्रीफिंग में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, ज़िला शिक्षा पदाधिकारी जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता, वरीय उप समाहर्तागण सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं  केंद्राधीक्षक उपस्थित थे।

-:: Gaya Big Breaking News ::- 

डीएम त्यागराजन की पहल से शीघ्र ही मृतक सोनू का शव आएगा गया, प्रक्रिया जारी  

Gaya Big Breaking : UPSC Exam- Union Public Service Commission Exam : संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा, DM, SSP, AnjNewsMedia

गया : बिहार प्रदेश के गया जिले के खिजरसराय प्रखंड के लोदीपुर गांव के निवासी सोनू कुमार रूस में रहकर किसी संस्थान में मेडिकल की पढ़ाई करते थे। संबंधित संस्थान के 8 मंजिला इमारत गिरने के कारण सोनू की मौत हुई है। 

इस संबंध में ज़िला पदाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने बताया कि सोनू के परिजन द्वारा सोनू से संबंधित पूरी जानकारियां उपलब्ध कराया गया है। जिसे रेजिडेंशियल कमिश्नर दिल्ली को भेज दिया गया है। जिला पदाधिकारी ने यह भी कहा कि रेजिडेंशियल कमिश्नर दिल्ली द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जल्द से जल्द समन्वय स्थापित करते हुए सोनू के शव को भारत उनके गांव (घर) लाने की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!