Gaya BigNews |{कल्याण विभाग की रिश्वतखोरी की मामला पहुंचा डीएम के पास}|(नाराज DM ने पदाधिकारियों को लगाई फटकार)|[भूमि का परिमार्जन बना CO के मोटी रकम कमाई का जरिया, CO नहीं मान रहे DM का आदेश]- AnjNewsMedia

खुली पोल : DM के जनता दरबार में पहुंची कल्याण विभाग में मुआवजा के एवज में रिश्वत की मांग ! गया में नॉनस्टॉप बना रिश्वतखोरी
Advertisement

रिश्वत की मांग की शिकायत पर डीएम पहुंचे कल्याण विभाग

फिर जनता दरबार में पहुंची शिकायत : भूमि का परिमार्जन बना CO के कमाई का जरिया, CO नहीं मान रहे DM का आदेश

गया जिले में PM आवास Yojana में मची है लूट ! मुखिया और BDO हो रहे हैं मालोमाल, आधे- अधूरे हैं गरीबों का आवास 

Gaya BigNews |{कल्याण विभाग की रिश्वतखोरी की मामला पहुंचा डीएम के पास}|(नाराज DM ने पदाधिकारियों को लगाई फटकार)|[भूमि का परिमार्जन बना CO के मोटी रकम कमाई का जरिया, CO नहीं मान रहे DM का आदेश]- AnjNewsMedia
गया जिले के कल्याण विभाग में
मुआवजा के एवज में मांगी जाती है रिश्वत
हुजूर ! वगैर रिश्वत के नहीं होता है कोई काम
DM त्यागराजन के पास पहुंची रिश्वतखोरी का मामला
डीएम ने की गहन जाँच,
कल्याण विभाग के पदाधिकारी की उड़ी होश 

गया : ज़िलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने जनता दरबार में आये हुए लगभग 350 व्यक्तियों के मामले को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को जांच यथाशीघ्र कराते हुए जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। आवेदकों के कई मामलों में जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के वरीय पदाधिकारी यथा उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, संबंधित प्रखंड के नामित जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि द्वारा मामले को जांच करने का भी जिम्मा दिया गया है।

Gaya BigNews |{कल्याण विभाग की रिश्वतखोरी की मामला पहुंचा डीएम के पास}|(नाराज DM ने पदाधिकारियों को लगाई फटकार)|[भूमि का परिमार्जन बना CO के मोटी रकम कमाई का जरिया, CO नहीं मान रहे DM का आदेश]- AnjNewsMedia
जनता दरबार में पहुंचा 350 व्यक्तियों के मामले

जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास से संबंधित आए मामलों को जिला पदाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को संबंधित आवेदनों को यथाशीघ्र जांच करते हुए पात्रता रखने वाले व्यक्तियों को प्रधानमंत्री/ मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाना सुनिश्चित कराएंगे।

Gaya BigNews |{कल्याण विभाग की रिश्वतखोरी की मामला पहुंचा डीएम के पास}|(नाराज DM ने पदाधिकारियों को लगाई फटकार)|[भूमि का परिमार्जन बना CO के मोटी रकम कमाई का जरिया, CO नहीं मान रहे DM का आदेश]- AnjNewsMedia
जनता दरबार में पहुंचा भूमि परिमार्जन का मामला
CO नहीं मान रहे DM की बात !
भूमि परिमार्जन बना है CO के कमाई की बड़ा जरिया

जनता दरबार में कई व्यक्तियों ने भूमि विवाद, आपसी बटवारा, अतिक्रमण, जमीन संबंधी दिक्कते आदि से संबंधित आवेदन दिए। उन सभी आवेदन के आलोक में जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अध्यक्षता में थाना स्तर एवं अनुमंडल स्तर पर हर शनिवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में दोनों पक्षों के व्यक्तियों को बुलाकर संबंधित मामलों को प्राथमिकता देते हुए निराकरण कराने का निर्देश दिए।

Gaya BigNews |{कल्याण विभाग की रिश्वतखोरी की मामला पहुंचा डीएम के पास}|(नाराज DM ने पदाधिकारियों को लगाई फटकार)|[भूमि का परिमार्जन बना CO के मोटी रकम कमाई का जरिया, CO नहीं मान रहे DM का आदेश]- AnjNewsMedia

जनता दरबार में जमीन से संबंधित अत्यधिक मामले को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने आए आवेदनों को अपर समाहर्ता राजस्व को निर्देश दिया कि अच्छे तरीके से आए आवेदनों को जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों द्वारा नियमानुसार उचित कार्रवाई करने हेतु आदेशित करें।

जनता दरबार में कई व्यक्ति परिमार्जन के संबंध में आवेदन दिए बेला, नगर, बोधगया, फतेहपुर, बथानी, आमस, शेरघाटी सहित अन्य अंचल के व्यक्ति ने परिमार्जन के संबंध में आवेदन देने पर जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी को फटकार लगाते हुए सख्त निर्देश दिया कि परिमार्जन हेतु लंबित आवेदनों को तेजी से निष्पादन करें। 

जनता दरबार के सुनवाई में आपदा विभाग के तहत अगलगी, सामूहिक सड़क दुर्घटना, लू से मृत्यु, कुआं में डूबना वज्रपात, कोरोना से मृत्यु इत्यादि मामलों में जिला आपदा पदाधिकारी  को तेजी से अनुपालन करवाने का निर्देश दिए।

Pls Watch The Related Video :-

 

जनता दरबार में बिजली विभाग के बिजली बिल ज्यादा आने, घर का बिजली कनेक्शन जोड़ने सहित अन्य मामले पर जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता बिजली पदाधिकारी को प्राप्त आवेदनों को जांच करते हुए अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिए।

जनता दरबार में नगर तथा बोधगया के कई आवेदक परिमार्जन के संबंध में आए थे जिस पर जिला पदाधिकारी ने अंचलाधिकारियों को परिमार्जन हेतु अंचलों में प्राप्त आवेदनों को तेजी से निष्पादन करने का निर्देश दिए हैं।

Gaya BigNews |{कल्याण विभाग की रिश्वतखोरी की मामला पहुंचा डीएम के पास}|(नाराज DM ने पदाधिकारियों को लगाई फटकार)|[भूमि का परिमार्जन बना CO के मोटी रकम कमाई का जरिया, CO नहीं मान रहे DM का आदेश]- AnjNewsMedia
उसने खोली पोल !
फरियादी की गंभीर फरियाद पर सक्रिय हुए DM !
जनता दरबार में आये व्यक्ति ने कल्याण विभाग में
मुआवजा के एवज में दलाल द्वारा
अवैध राशि की मांग की शिकायत पहुंची DM के पास

जनता दरबार में आये व्यक्ति ने कल्याण विभाग में मुआवजा के एवज में दलाल द्वारा अवैध राशि की मांग की शिकायत जिला पदाधिकारी को किया। ज़िला पदाधिकारी ने स्वयं आवेदक को लेकर कल्याण शाखा चले गए।

Gaya BigNews |{कल्याण विभाग की रिश्वतखोरी की मामला पहुंचा डीएम के पास}|(नाराज DM ने पदाधिकारियों को लगाई फटकार)|[भूमि का परिमार्जन बना CO के मोटी रकम कमाई का जरिया, CO नहीं मान रहे DM का आदेश]- AnjNewsMedia
कल्याण विभाग के पदाधिकारियों में मची हड़कंप
DM त्यागराजन ने की मामले की जाँच

वहां एक- एक कर्मी की पहचान करवाया की किसके द्वारा अवैध राशि की मांग की गई। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति में बिचौलिया पूरे समाहरणालय कैम्पस में नजर नहीं आनी चाहिए यदि कहीं से कोई सूचना मिलती है तो संबंधित कर्मी की संलिप्तता की जांच करते हुए उनपर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि स्वीकृत मुआवजा को ससमय लाभुक के खाते में ट्रांसफर करवाना सुनिश्चित करें।


– AnjNewsMedia Presentation

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!