Gaya BJP Leader KumarBabu : पीएम मोदी ने राष्ट्रहित में कई फैसले लेकर जनहितार्थ कार्य की : कुमारबाबू

इंडिया की अर्थव्यवस्था पीएम मोदी के नेतृत्व में हुआ सुदृढ़
Advertisement

गया : पीसीसी पथ का उद्घाटन भाजपाई वरीय नेता सह पूर्व विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह उर्फ कुमार बाबू के कर कमलों द्वारा आज किया गया। 

जाहिर हो गया शहर के डेल्हा वार्ड नं-03 में सड़क बनी है। जिसकी आवंटित राशि तकरीबन 3.5 लाख है।

            ज्ञात हो कुमारबाबू ने पीसीसी पथ और नाली का निर्माण कर लोगों के आने- जाने के लिए सुगम रास्ता बनवा कर आवाजाही को सहज बनाया है। जो प्रशंसनीय है। 

      उक्त मौके पर अपना उद्गार व्यक्त करते हुए  भाजपाई वरीय नेता सह पूर्व विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह उर्फ कुमार बाबू ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी ने राष्ट्र हित में कई फैसले लेकर जनहितार्थ ऐतिहासिक कार्य किया है।

कोरोना महामारी के वक़्त देश की जनता को मुफ्त टीकाकरण करवा कर जीवन को सुरक्षित कर ऐतिहासिक कार्य किया। आगे उन्होंने कहा जान है तब जहान है, जैसी कहावत को बख़ूबी चरितार्थ किया है। इसी कड़ी में उन्होंने कहा महामारी के कारण विश्व आर्थिक मंदी के चपेट में है परंतु इंडिया की अर्थव्यवस्था पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में सुदृढ़ बना हुआ है। थोड़ी महंगाई बढ़ी जरूर है परंतु महंगाई से भी निजात मिलने कि उम्मीद है।

➖AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!