किसानों की चिंता कर रहे हैं पीएम मोदी: कृषि मंत्री
Advertisement
Advertisement
संबोधित करते कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह |
गया : बिहार के कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि रब्बी फसल में खाद की किल्लत हुई थी, किल्लत का कारण कोरोना काल में विदेशों से आनेवाले वाला खाद नहीं आ पाना था। खरीफ फसल में खाद की किल्लत नहीं होगी, भारत सरकार के रासायनिक मंत्री मनसुख मांडवीय के साथ बैठक कर बिहार को मिलने वाला आवंटन के प्रति आश्वस्थ किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी किसानों की चिंता कर समाधान में भी प्राथमिकता देते हैं। किसानों के आय कैसे दोगुनी हो इसकी चिंता प्रधानमंत्री मोदी करते हैं। बिहार सरकार किसानों के हित में कृषि अनुदान से लेकर कृषि उपकरणों पर सब्सिडी देकर खेती में लागत कम करने का काम किया है। सिंचाई के लिए कृषि फीडर लगाने का काम चल रहा है। उक्त अवसर पर कई भाजपाई नेतागण मौजूद थे।