बुद्ध जयंती समारोह के मुख्य अतिथि हैं सूबे बिहार के महामहिम राज्यपाल फागू चौहान
Advertisement
ज्ञानस्थली में बढ़ी भक्तों की चहल- पहल
तीर्थयात्रियों का आगमन शुरू
चाक- चौबंद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
बुद्ध जयंती पर : धार्मिकता से ओतप्रोत महाबोधि मंदिर |
बोधगया, गया : कोरोना काल के उपरांत धूमधाम सहित पूरी गर्मजोशी से बुद्ध जयंती को मनाने की खास तैयारी की गई है। कल मंत्रोच्चारण से महात्मा बुद्ध का ज्ञानस्थली गुंजायमान होगा। जयंती समारोह में बड़ी संख्या मे लोग भाग लेंगे। बुद्ध जयंती को लेकर तीर्थयात्रियों का आगमन शुरू है। जिससे ज्ञानस्थली में भक्तों की चहल- पहल बढ़ी है।
जयंती समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल फागू चौहान |
इस जयंती समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में सूबे बिहार के महामहिम राज्यपाल फागू चौहान के बोधगया आगमन पर मगध रेंज के आईजी विनय कुमार ने पुख्ता सुरक्षा का इंतेजाम कर रखे हैं।
मगध प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े की विशेष निगरानी है। प्रशासनिक तैयारी बिल्कुल चुस्त- दुरूस्त है।
डीएम त्याग और एसएसपी कौर की गहन निगरानी |
इसे खासमखास बनाने में जुटे हुए हैं गया के कलेक्टर डा. त्यागराजन एसएम एवं एसएसपी हरप्रीत कौर। जाहिर हो बुद्ध जयंती वैशाख पूर्णिमा को हर्षोल्लास के साथ भक्तिमय वातावरण में आयोजित किया जाता है। इस जयंती कार्यक्रम में देशी- विदेशी श्रद्धालुगण शिरकत करते हैं। वहाँ असीम शांति की बोध होती है। जिससे मानव के चंचल मन को बेहद सुकून मिलती है।
गया की एसएसपी हरप्रीत कौर ने चाक- चौबंद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है।
तैयारी की जायजा |
खास व्यवस्थाएँ BTMC द्वारा कालचक्र मैदान में किया जा रहा है। कल यानि 16 मई को आयोजित होने वाले बुद्ध जयंती की पूरी तैयारी की गई है। तैयारी की जायजा लिए हैं BTMC के सचिव एन. दोरजी एवं भिक्खु दीनानंद। कालचक्र मैदान में विशेष व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम स्थल के साथ हीं साथ तीर्थयात्रियों के विश्राम स्थल, भोजन स्थल तथा जन सुविधाओं की गहन निरीक्षण की गई। ताकि आगंतुक तीर्थयात्रियों को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े। बुद्ध जयंती को ऐतिहासिक यादगार बनाने की पहल जारी है। पंचशील ध्वज से बोधगया पट गया है। जो धार्मिकता की प्रतीक है। पंचशील ध्वज ओतप्रोत धार्मिक वातावरण की खूबसूरती है।
– AnjNewsMedia