लोक आस्था एवं विश्वास का प्रतीक छठ
डीएम- एसएसपी ने किये शहर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण
गया: लोक आस्था एवं विश्वास का प्रतीक छठ त्यौहार के अवसर पर गया शहरी क्षेत्र के विभिन्न घाटों का निरीक्षण आज जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह तथा वरीय पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य कुमार द्वारा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए गए।
छठ घाटों का निरीक्षण किये डीएम अभिषेक एवं एसएसपी आदित्य |
जिला पदाधिकारी द्वारा आज पुलिस लाइन स्थित सिंगरा स्थान छठ घाट, सरयू पोखर, केंदुई घाट, मानपुर सूर्य पोखर, पितामहेश्वर छठ घाट इत्यादि छठ घाटों का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा सिंगरा स्थान छठ घाट में पानी अधिक होने के दृष्टिगत बैरिकेडिंग लगाने तथा उस पर लाल कपड़ा बांधने का निदेश कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल को दिया गया। जिला पदाधिकारी ने नगर आयुक्त को निदेश दिया कि रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था,साफ सफाई, चेंजिंग रूम की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे। कोई भी वाहन घाट पर नहीं लाया जाएगा। वाहन का पार्किंग पुलिस लाइन मैदान में किया जाएगा। बताया गया कि सिंगरा स्थान घाट पर मूर्ति की स्थापना की जाती है। जिला पदाधिकारी तथा वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा निदेश दिया गया कि मूर्ति स्थापना के अतिरिक्त किसी प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा।
जिला पदाधिकारी द्वारा सरयू पोखर का निरीक्षण तथा काफी गहरे पानी होने के कारण इस घाट को खतरनाक घाट घोषित करते हुए इस घाट पर छठ पूजा न करने का निर्णय लिया गया। छठव्रती पास ही सिंगरा घाट स्थान पर जाकर अर्घ्य देंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा इस क्षेत्र के लोगों से अनुरोध किया गया कि वे इस घाट पर अर्घ्य नहीं दें, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो सके।
तत्पश्चात केंदुई छठ घाट का निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया गया। बताया गया कि इस घाट पर काफी भीड़ होती है, लगभग 10 हजार से अधिक श्रद्धालु आने का अनुमान लगाया गया है। जिला पदाधिकारी ने नगर आयुक्त को निदेश दिया की घाट पर साफ-सफाई एवं रौशनी व्यवस्था अच्छी तरह कराना सुनिश्चित करेंगे, साथ ही आवश्यकता अनुसार बैरिकेडिंग तथा घाट को समतल बनाने का कार्य संबंधी निदेश दिया गया। दो से तीन चेंजिंग रूम बनाने का भी निदेश दिया गया। बताया गया कि इस घाट पर दूर-दूर से लोग गाड़ी करके अर्घ्य देने आते हैं। इस घाट पर नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था की जाएगी तथा पब्लिक एड्रेस सिस्टम भी लगाया जाएगा। इस घाट से संबंधित वाहन पार्किंग स्थल केंदुई मैदान में बनाने का निदेश अनुमंडल पदाधिकारी, गया सदर को दिया गया।
जिला पदाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा मानपुर सूर्य पोखर तथा पिता महेश्वर घाट का निरीक्षण करते हुए पानी की गहराई,साफ सफाई, रौशनी तथा चेंजिंग रूम की व्यवस्था, पार्किंग की व्यवस्था का निदेश दिया गया। निदेश दिया गया कि पिता महेश्वर घाट पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना कराते हुए पर्याप्त रौशनी व्यवस्था तथा पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम लगाना सुनिश्चित कराएंगे।
जिला पदाधिकारी के साथ नगर आयुक्त गया नगर निगम, अनुमंडल पदाधिकारी गया सदर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पी०एच०डी०/भवन प्रमंडल, विशेष कार्य पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता सहित अन्य पदाधिकारी तथा कर्मी उपस्थित थे।
राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक
डीएम ने की राजनैतिक दलों से मतदाता सूचि निर्माण पर गहन मंथन |
जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में 01/01/2022 को अहर्ता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार तथा मतदाताओं को यथा जिनकी उम्र 01/01/2022 को 18 वर्ष पूर्ण हो जाएगी, वैसे नए मतदाताओं का निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने से संबंधित कार्य से अवगत कराने हेतु जिले के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य किया जाता है, ताकि 18 वर्ष की उम्र पूरी करने के बाद नए मतदाताओं को निर्वाचक सूची में नाम जुड़ सके का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य द्वारा मतदाता सूची का अद्यतिकरण होता है। संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि वे संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को काफी गंभीरता पूर्वक कराना सुनिश्चित कराएंगे। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वे सभी राजनीतिक दलों के इस कार्यक्रम के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार करावे ताकि नए मतदाताओं का नाम निर्वाचक सूची में जोड़ा जा सके।
बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 07 नवंबर 2021 को तथा 21 नवंबर 2021 को विशेष अभियान दिवस का आयोजन किया जाएगा, ताकि नए मतदाता तथा अन्य मतदाता सभी मतदान केंद्र पर आकर बी०एल०ओ० की सहायता से निर्वाचक सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। साथ ही निर्वाचक सूची में अपना संशोधन करने, पता संबंधी संशोधन तथा मतदान केंद्र का स्थानांतरण संबंधी प्रपत्र भरा जा सकता है। बी०एल०ओ० के पास पर्याप्त संख्या में नाम जोड़ने हेतु प्रपत्र-क सहित प्रपत्र-7,8 एवं अन्य प्रपत्र सभी मतदान केंद्रों पर उपलब्ध रहेंगे।
जिला पदाधिकारी ने जिले के मतदाताओं तथा नए बनने वाले वैसे मतदाता जिसकी उम्र 01/01/2022 को 18 वर्ष हो जाएगी से अनुरोध किया है कि वे इस विशेष अभियान का लाभ उठावें।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 01/11/2021 को एकीकृत प्रारूप निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन किया गया है। दावें एवं आपत्तियां दर्ज कराने की अवधि 01/11/2021 से 30/11/2021(मंगलवार) तक होगी। दावें एवं आपत्तियों का निराकरण 20/12/2021 (सोमवार) तक किया जाएगा। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 05/01/2022 (बुधवार) को किया जाएगा।
बैठक में जिला पदाधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि वे अपने-अपने राजनैतिक दलों से संबंधित बी०एल०ए० (बूथ लेवल एजेंट) की नियुक्ति सभी मतदान केंद्रों पर करावें। उन्होंने उप-निर्वाचन पदाधिकारी को निदेश दिया कि वे संबंधित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बी०एल०ओ० लिस्ट, मतदाता सूची का एक-एक प्रति, मतदान केंद्र से संबंधित सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराएंगे। बैठक में संबंधित राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों को ERO NET तथा गरुड़ ऐप के बारे में विस्तार से बताया गया।
बैठक में उप-विकास आयुक्त 232-बेलागंज के निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी, अपर समाहर्ता सह 228-बाराचट्टी के विशेष निबंधक पदाधिकारी, निदेशक डी०आर०डी०ए० 225-गुरुआ के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, गया सदर अनुमंडल पदाधिकारी 230- गया शहर के निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी सहित अन्य निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, उप-निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, जदयू के जिलाध्यक्ष श्री अरविंद चरण प्रियदर्शी, भाजपा के सचिव श्री अजय कुमार, भाकपा के श्री सीताराम शर्मा, लोजपा के श्री दिलीप कुमार सिंह, कांग्रेस पार्टी के श्री रंजीत कुमार इत्यादि उपस्थित थे।
डीएम का साप्ताहिक समन्वय बैठक
डीएम अभिषेक सिंह ने की साप्ताहिक समन्वय बैठक |
जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में साप्ताहिक समन्वय बैठक में मुख्य रूप से लोक शिकायत अधिकार अधिनियम, जल जीवन हरियाली अभियान, अतिक्रमण संबंधी मामले, सात निश्चय कार्यक्रम अंतर्गत आर्थिक हल युवाओं को बल, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, कोविड-19 जांच एवं टीकाकरण, सामुदायिक शौचालय का निर्माण एवं रख-रखाव, माननीय उच्च न्यायालय से संबंधित एम०जे०सी० मामलों का निष्पादन, जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम, जे०पी०एन० अस्पताल की सफाई तथा रख-रखाव, महादलित टोला में सामुदायिक भवन का निर्माण, जिले के विद्यालयों में पुस्तकालय की स्थापना, केंद्रीय सहायता योजना कार्यक्रम से संबंधित ए०सी०/ डी०सी० विपत्र का निष्पादन सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं/कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम मामलो से संबंधित 123 मामले प्राप्त हुए हैं, जिसमें से 120 मामले अपने जिले से संबंधित है। 86 मामलों में 34 मामलों का एन०ओ०सी० प्राप्त हो गया है। सभी संबंधित विभागों को निदेश दिया गया है कि जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के निष्पादित मामलों से संबंधित एन०ओ०सी० भेजना सुनिश्चित करें। संबंधित विभाग के पदाधिकारी मामलों की संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित निष्पादन करें। उन्होंने निदेश दिया कि माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष मामले जाने से पूर्व उसका निष्पादन करना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अगर किसी व्यक्ति को कोविड-19 टीकाकरण के बाद उसे प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं होता हैअथवा किसी कारण से टीकाकरण संबंधी प्रमाण पत्र नहीं लिया गया हो तो, प्रखंड में चल रहे 9 टू 9 टीकाकरण केंद्र पर जाकर अपना कोई भी परिचय पत्र दिखाकर टीकाकरण संबंधी प्रमाण पत्र बनवाया जा सकता है। यह प्रमाण पत्र आप के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि कहीं भी यात्रा करने, किसी कार्यक्रम में जाने, किसी अन्य राज्य में जाने अथवा देश से बाहर जाने हेतु कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र दिखाने की जरूरत होती है। साथ ही किसी कार्यालय में जाने से पूर्व गेट पर टीकाकरण प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य होता है। अतः जिला पदाधिकारी ने लोगों से अनुरोध किया है कि जो व्यक्ति टीका ले लिया है , वे प्रमाण पत्र अवश्य प्राप्त करे।
बैठक में जे०पी०एन० अस्पताल के साफ-सफाई व्यवस्था, बेडो पर नए चादर, अस्पताल का रख-रखाव इत्यादि कार्यों से संबंधित सिविल सर्जन, उपाधीक्षक जे०पी०एन० अस्पताल, डी०पी०एम० हेल्थ तथा हेल्थ मैनेजर को निदेश दिया गया। उन्होंने निदेश दिया कि 10 दिनों के अंदर अस्पताल की सफाई व्यवस्था, रख-रखाव व्यवस्था में परिवर्तन लाना सुनिश्चित करें ताकि अस्पताल साफ-सुथरा एवं आकर्षक दिखाई दे।
बैठक में जिला पदाधिकारी ने कहा कि गया जैसे महत्वपूर्ण एवं बड़े जिले की बेहतरी तथा अच्छा बनाने हेतु संबंधित पदाधिकारी अधिक मेहनत करें। लोगों का विश्वास जीतें ताकि राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर गया के संबंध में अच्छा संदेश जाए।
बैठक में बताया गया कि जिले में कोविड से सुरक्षा एवं बचाव से संबंधित टीकाकरण एवं कोविड जांच में तेजी लाई जा रही है।
बैठक में उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, ज़िला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, निदेशक डी०आर०डी०ए०, ज़िला भूअर्जन पदाधिकारी, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, सिविल सर्जन, सहायक आयुक्त, मद्यनिषेध, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, ज़िला परिवहन पदाधिकारी, ज़िला पंचायत राज पदाधिकारी, वरीय उपसमाहर्तागण सहित अन्य पदाधिकारी एवं अभियन्तागण उपस्थित थे।