GAYA- Chintubhaiya’s Progress Path: चिंटूभईया की लोकप्रियता वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र में दिनों- दिन हो रहा इज़ाफ़ा

सूर्खियों में राजनैतिक भविष्य के लिए बेहतरीन पहल
Advertisement

चिंटूभईया का बढ़ता लोकप्रियता सुखद

कर्मठ युवानेता चिंटूभईया

गया: लोक जनशक्ति पार्टी- रामविलास के युवानेता सह वजीरगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी चितरंजन कुमार चिंटूभईया की लोकप्रियता विधानसभा क्षेत्र में दिनों- दिन इज़ाफ़ा हो रहा है। बारहो मास क्षेत्र में सक्रिय होने का यह सुखद और बेहतरीन परिणाम है। जो उनके आगे की राजनैतिक भविष्य के लिए बेहतरीन साबित होगा। उनकी कर्मवीर युवानेता चिंटूभईया की यह सक्रियता उनके राजनैतिक भविष्य को सितारे की तरह राजनैतिक पटल पर चमकाएगी। ऐसी उम्मीद की जा रही है।

जाहिर हो कर्मठ युवानेता चिंटूभईया वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र का उगता हुआ सूर्य हैं। जिन पर क्षेत्र का उज्ज्वल भविष्य ठीका है। वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र में वे बारहो मास सूर्खियों में छाए हैं। जो उनकी राजनैतिक सेहत के बेहतरीन है। इलाके के तमाम चौक- चौराहों पर युवानेता चिंटूभईया आम- आवाम के सूर्खियों में होते हैं। जो प्रगति पथ पर निरंतर आगे बढ़ने का अच्छे सुनहरे अवसर की प्रतीक है। सच, वे युवाओं के चहेता हैं हीं, आदर्श भी। जनता की आशीर्वाद से निरंतर मजबूत हो रहे हैं युवानेता चिंटूभईया।


➖AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!