Gaya College: गया College के Principal बने डॉ. दीपक

नवनियुक्त प्राचार्य डॉ. दीपक का गर्मजोशी के साथ किया गया स्वागत
Advertisement

गया: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गया कॉलेज, गया इकाई ने गया कॉलेज गया के नवनियुक्त प्राचार्य डॉ. दीपक कुमार को बुके और अंग वस्त्र देकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

Gaya College: गया College के Principal बने डॉ. दीपक, Dr. Deepak became the Principal of Gaya College, AnjNewsMedia, ABVP
नवनियुक्त Principal डॉ दीपक का स्वागत

जाहिर हो डॉ. दीपक कुमार की शिक्षा- दीक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज से हुई है। ऐसे शिक्षाविद को गया महाविद्यालय के प्राचार्य बनने से महाविद्यालय में शैक्षणिक एवं अतिरिक्त पाठ्यक्रम सम्बंधित गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद जगी है

स्वागत कार्यक्रम के अवसर पर कॉलेज अध्यक्ष राजीव रंजन कुमार समेत अन्य विधार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। 

अब महाविद्यालय में विकास के मामले में नई राह बनेगी, ऐसी उम्मीद की जा रही है। 

मौके पर शशि कुमार, सौरभ कुमार, आदित्य कुमार, साजन चन्द्रा आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!