Gaya DM: घूसखोर नाजिर होगा निलंबित | Thiyagarajan ने बैंकर्स साथ की पितृपक्ष-2023 की समीक्षा

गया, 21 अगस्त (अंज न्यूज़ मीडिया) Gaya DM Dr. Thiyagarajan SM ने कहा घूसखोर नजीर होगा निलंबित। उन्होंने बैंकर्स-सोशल वर्कर्स के साथ की पितृपक्ष की समीक्षा। दिया कई दिशानिर्देश।

Gaya DM | बैंकर्स- सोशल वर्कर्स मीटिंग- 2023 | पितृपक्ष की तैयारी समीक्षा 

Gaya DM: घूसखोर नाजिर होगा निलंबित | Thiyagarajan ने बैंकर्स साथ की पितृपक्ष-2023 की समीक्षा - Exclusive Report - Anj News Media
Gaya DM: घूसखोर नाजिर होगा निलंबित | Thiyagarajan ने बैंकर्स साथ की पितृपक्ष-2023 की समीक्षा – Exclusive Report – Anj News Media

Gaya DM डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में ज़िले के विभिन्न बैंकों एवं सोशल वर्कर्स के साथ समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि हर वर्ष बड़ी संख्या में पिंडदानी तीर्थयात्री पितृपक्ष मेला के दौरान गया जिला पधारते हैं। हर वर्ष बैंकों एवं स्वयंसेवी संस्थानों द्वारा पितृपक्ष मेला में यात्रियों की सेवा समर्पण भाव से किया जाता है। इस बार भी उसी तरह पूरी सेवाभाव से कार्य किया जाएगा।

Gaya DM | Pitru Paksha | Pitru Paksha 2023

Gaya DM ने कहा कि इस बार पितृपक्ष मेला का माहौल कुछ अलग है, क्योंकि गयाजी डैम बनने एवं घाट का विस्तार होने के कारण अधिक संख्या में तीर्थयात्री आने की पूरी संभावना है। इसलिए आप सभी बैंक एवं स्वयंसेवी संस्थान अपनी सक्रियता तथा भागीदारी को और अधिक प्रभावी से यात्रियों की सेवा में समर्पित रहने का कार्य करें। सभी पिंडदान की सेवा अतिथि देवो भवः के तर्ज पर करें।

बैठक में एलडीएम गया ने बताया कि जिले के विभिन्न बैंकों द्वारा पितृपक्ष मेला के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर पेयजल हेतु आरो प्लांट, हेल्थ चेक अप कैंप, अद्भुत टिमटिमाती आकर्षक लाइट, वाटर एटीएम, मोबाइल भान एटीएम, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट्स सहित अन्य कार्य किए जा रहे हैं।

बैंकर्स | सोशल वर्कर | पितृपक्ष | Gaya DM

Gaya DM: घूसखोर नाजिर होगा निलंबित | Thiyagarajan ने बैंकर्स साथ की पितृपक्ष-2023 की समीक्षा - Exclusive Report - Anj News Media
Gaya DM: घूसखोर नाजिर होगा निलंबित | Thiyagarajan ने बैंकर्स साथ की पितृपक्ष-2023 की समीक्षा – Exclusive Report – Anj News Media

Gaya DM कहा कि एसबीआई द्वारा मेला क्षेत्र में हेल्थ चेक अप कैंप, चार से पांच विभिन्न स्थानों पर पेयजल की व्यवस्था किया जा रहा है। बैंक ऑफ़ बड़ोदरा द्वारा 2 हजार पीस झोला उसमे नम्बरिंग प्रिंट के साथ ताकि तीर्थयात्रियों का जूता चप्पल को एक स्टैंड में रखा जा सके।

इस वर्ष सिर्फ यात्रियों का जूता चप्पल उचित तरीके से एक स्टैंड में रखने की व्यवस्था की जा रही है ताकि मंदिर के सामने जूता चप्पल यत्र तत्र पड़ा न रहे। जिला पदाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष 3 से 4 स्थान पर अलग-अलग जूता चप्पल रखने हेतु काउंटर बनाया जाएगा। रेलवे स्टेशन के समीप हेल्प डेस्क तथा विष्णुपद मंदिर के समीप वाटर कूलर लगवाया जा रहा है।

  • पंजाब एंड सिंध बैंक द्वारा अक्षय वट वेदी स्थल के समीप आकर्षक लाइटिंग का कार्य कराया जा रहा है।
    बैंक ऑफ महाराष्ट्र बैंक द्वारा मेला क्षेत्र में ब्यूटीफिकेशन का कार्य किया जा रहा है।
    दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा नेहरू युवा केंद्र को 50 पीस जैकेट उपलब्ध कराया जा रहा है।
    इंडियन बैंक द्वारा संवास सदन समिति को 20 आकर्षक पंखा उपलब्ध कराया जा रहा है।
    बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 05 ई- रिक्शा, अक्षय वट वेदी स्थल के समीप वाटर कूलर तथा कॉइन वेंडिंग मशीन लगवाया जा रहा है।

केनरा बैंक द्वारा 05 ई -रिक्शा, मोबाइल एटीएम तथा विष्णु भवन एवं अशोक अतिथि भवन में पर्याप्त संख्या में मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट्स लगवाया जा रहा है।
यूनियन बैंक द्वारा प्रेतशिला तथा सीता कुंड के समीप ड्रिंकिंग वॉटर फैसिलिटी लगवाया जा रहा है।

इसके अलावा अन्य बैंकों के प्रतिनिधि ने बताया कि अगले 3 दिनों में और अतिरिक्त सामान का विवरण ज़िला प्रशासन को उपलब्ध करवाएंगे, ताकि तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार का कोई कठिनाई ना हो जिसके कारण गया जिला पूरे अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में एक अलग पहचान बनेगा।

जिले के प्रतिष्ठित स्वयंसेवी संस्थानो द्वारा विभिन्न प्रकार की हर वर्ष कार्य किए जाते हैं। इस वर्ष गांधी मैदान में बनने वाले टेंट सिटी में लगातार 15 दिनो तक मथुरा के कलाकार मौजूद रहेंगे और उनके द्वारा रामलीला का आयोजन करवाया जाएगा।

इसके अलावा टेंट सिटी में सुबह के समय निशुल्क चाय बिस्किट का वितरण रहेगा। रात्रि में निःशुल्क भोजन की भी व्यवस्था टेंट सिटी में डालमिया की ओर से की जा रही है। इसके अलावा विभिन्न वेदियों की रंगाई- पुताई भी डालमिया द्वारा कराई जा रही है।

विष्णुपद में अन्नपूर्णा रसोई मैं सुबह 10:00 से संध्या 4:00 तक तिर्थ यात्रियों के लिए निशुल्क नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था लगातार 15 दिन रखी जाएगी। एन वाई के के वालंटियर तथा स्कॉट एंड गाइड के वालंटियर को भी यहां भोजन की व्यवस्था रहेगी।

Gaya DM (जिला पदाधिकारी) ने अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि विष्णुपद, रेलवे स्टेशन सहित अन्य विभिन्न स्थलों पर बड़े पैमाने पर स्वयंसेवी संस्थानों द्वारा निशुल्क व्यवस्थाएं यात्रियों को दी जाती है।

इसके लिए अभी से ही लिस्ट तैयार कर इनके द्वारा क्या व्यवस्था रहेगी तथा किस स्थान पर व्यवस्था रहेगी, उसकी सूची तैयार करें साथ ही उसी के अनुरूप टेंट पंडाल द्वारा बनाए जा रहे स्टॉल की संख्या का आकलन करते हुए उन्हें एलॉट करें।

अंत में Gaya DM (जिलाधिकारी) ने यह निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित करें कि किसी भी तीर्थ यात्रियों को किसी स्वयं सेवी संस्थान द्वारा वासी या पुराना खाना ना परोसा जाए, जिससे उनकी सेहत पर असर पड़े।

उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि रैंडमली फूड इंस्पेक्टर के माध्यम से खान की जांच करवाते रहें क्वालिटी के साथ कोई कंप्रोमाइज ना करें।

Gaya DM: घूसखोर नाजिर होगा निलंबित | Thiyagarajan ने बैंकर्स साथ की पितृपक्ष-2023 की समीक्षा - Exclusive Report - Anj News Media

Gaya DM: घूसखोर नाजिर को किया जाएगा निलंबित | डीएम की कड़क कार्रवाई से अधिकारियों में मची हड़कंप ! व्यापक पैमाने पर घूसखोरी हुआ उजागर 
Gaya DM: घूसखोर नाजिर होगा निलंबित | Thiyagarajan ने बैंकर्स साथ की पितृपक्ष-2023 की समीक्षा - Exclusive Report - Anj News Media
Gaya DM: घूसखोर नाजिर होगा निलंबित | Thiyagarajan ने बैंकर्स साथ की पितृपक्ष-2023 की समीक्षा – Exclusive Report – Anj News Media

गया ज़िले के शेरघाटी अनुमंडल अंतर्गत विगत महीनों में अनियमितता के संबंध में Gaya DM ने कहना कि इमामगंज अंचल के नाजिर द्वारा 1 अगस्त का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें नाजिर द्वारा पैसा मांगने की बात देखी- सुनी गई थी। इस पर संबंधित नाजिर से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। स्पष्टीकरण प्रतिवेदन प्राप्ति के उपरांत एवं जांच प्रतिवेदन प्राप्ति के उपरांत उन्हें निलंबित की कार्रवाई की जाएगी।

बाराचट्टी के जीटी रोड पर स्थित चेक पोस्ट पर तैनात एक सिपाही ट्रक चालक से पैसा ले रहा था। इस पर जांच की गई तथा चौकीदार महेश कुमार को 2 अगस्त को ही सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।

अंचल कार्यालय आमस में दाखिल- खारिज एवं एलपीसी निर्गत जैसे राजस्व कार्यो में अनियमितता की जांच करवाई गई। वहीं, राजस्व कर्मचारी आमस को भी निलंबित कर दिया गया।

Gaya DM ने बीटीएमसी के निर्माणाधीन भवन का किया निरीक्षण
Gaya DM: घूसखोर नाजिर होगा निलंबित | Thiyagarajan ने बैंकर्स साथ की पितृपक्ष-2023 की समीक्षा - Exclusive Report - Anj News Media
Gaya DM: घूसखोर नाजिर होगा निलंबित | Thiyagarajan ने बैंकर्स साथ की पितृपक्ष-2023 की समीक्षा – Exclusive Report – Anj News Media

गया: बीटीएमसी के निर्माणाधीन नए भवन का निरीक्षण Gaya DM सह अध्यक्ष बीटीएमसी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा किया गया। Gaya DM ने अभियंता पुल निर्माण निगम को निर्देश दिया कि 30 अगस्त तक हर हाल में निर्माण कार्य को पूर्ण करते हुए पूरी तरह हैंडओवर करें।

Gaya DM ने बताया कि काफी भव्य तरीके से अच्छे डिजाइन के साथ लगभग में यह भवन बनकर तैयार है। कुछ ही दिनों में इस भवन का उद्घाटन मुख्यमंत्री बिहार द्वारा प्रस्तवित है। मंदिर के सामने बहुत अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ भवन बनकर तैयार है।

कार्यकारी एजेंसी को निर्देश दिया कि दिन एवं रात अलग- अलग शिफ्ट में पर्याप्त संख्या में मैनपावर बढ़ाकर कार्य करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हर दिन का एक कार्य योजना का लिस्ट बनाएं और उसी अनुरूप अंतिम तिथि को ध्यान में रखते हुए युद्ध स्तर पर कार्य करें।

उन्होंने कार्यपालक अभियंता बिजली विभाग को निर्देश दिया कि नए भवन में बिजली आपूर्ति हेतु लोड कंपैरिजन संबंधित आकलन करते हुए अगले 4 दिनों के अंदर सेपरेट ट्रांसफार्मर लगवाना सुनिश्चित करे। विदित हो कि बीटीएमसी द्वारा बिजली कनेक्शन हेतु राशि कार्यपालक अभियंता बिजली विभाग को स्थानन्तरित कर चुकी है।

Gaya DM: घूसखोर नाजिर होगा निलंबित | Thiyagarajan ने बैंकर्स साथ की पितृपक्ष-2023 की समीक्षा - Exclusive Report - Anj News Media
Gaya DM: घूसखोर नाजिर होगा निलंबित | Thiyagarajan ने बैंकर्स साथ की पितृपक्ष-2023 की समीक्षा – Exclusive Report – Anj News Media

बीटीएमसी के निर्माणाधीन नए भवन के चारों ओर बाउंड्री वाल भी लोहे के आकषर्क डिज़ाइन वाले रेलिंग बनकर लग चुका है। इसके साथ ही समानांतर नाला का भी निर्माण कराया जा रहा है।

कैम्पस के अंदर जेसीबी मशीन के माध्यम से परिसर को समतलीकरण किया जा रहा है साथ साथ पेवर ब्लॉक बिछाने का कार्य भी किया जा रहा है। ताकि तेजी से भवन के साथ साथ कैम्पस का भी काम पूरा हो सके।

इसके उपरांत Gaya DM ने ग्राउंड फ्लोर, फर्स्ट फ्लोर तथा सेकंड फ्लोर के एक- एक कर सभी कमरों का घूम घूम कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जो भी कमियां देखी गयी उसे तुरंत ठीक करवाने को कहा।

उन्होंने कार्यपालक अभियंता कल निर्माण निगम को निर्देश दिया कि हर काम के लिए अलग-अलग टीम बनाएं और दिन-रात शिफ्ट लगाकर कार्य को पूर्ण करें। निरीक्षण के दौरान लीवर की संख्या कम पाई गई। जिस पर उन्होंने कल से कार्यपालक अभियंता को स्वयं स्थल पर मौजूद रहकर कार्यों का मॉनिटरिंग करवाने का निर्देश दिए हैं।
निरीक्षण के क्रम में सचिव बीटीएमसी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!