गया, 25 अगस्त 2023 (अंज न्यूज़ मीडिया) Gaya DM गरीबों का एक सहारा हैं। महाबोधि मंदिर में मौत से मची भगदड़। वे गरीबों के न्याय प्रिय हैं। Gaya DM Thiyagarajan पर लोगों को भरोसा है।
Gaya DM | गरीबों का एक सहारा हैं ! जिन पर लोगों को न्याय का भरोसा- 2023
जाहिर हो आज का जनता दरबार स्थगित रहने के बावजूद भी समाहरणालय में कई फरियादियों से मिले और उनकी आपबीती सुनीं। Gaya DM ने फरियादियों को आए देख कर उनसे रूबरू हुए।
Gaya DM फरियादियों से मिले और उनकी फरियाद सुनीं
ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने उनकी समस्याओं को सुना। आज जनता दरबार में आये हुए लगभग 100 व्यक्तियों के मामले को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को जांच यथाशीघ्र कराते हुए जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
गया डीएम ! Gaya DM
आवेदकों के कई मामलों में जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के वरीय पदाधिकारी यथा उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी संबंधित प्रखंड के नामित जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि द्वारा मामले को जांच करने का भी जिम्मा दिया गया है।
जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास / मुख्यमंत्री आवास योजना से संबंधित आए मामलों को जिला पदाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को संबंधित आवेदनों को यथाशीघ्र जांच करते हुए पात्रता रखने वाले व्यक्तियों को प्रधानमंत्री/ मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ देने हेतु अग्रेतर कार्य करने का निर्देश दिया।
जनता दरबार- 2023 | Gaya DM
जनता दरबार में कई व्यक्तियों ने भूमि विवाद, आपसी बटवारा, अतिक्रमण, जमीन संबंधी दिक्कते आदि से संबंधित आवेदन दिए। उन सभी आवेदन के आलोक में जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अध्यक्षता में थाना स्तर एवं अनुमंडल स्तर पर हर शनिवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में दोनों पक्षों के व्यक्तियों को बुलाकर संबधित मामलों को प्राथमिकता देते हुए निराकरण कराने का निर्देश दिए।
जनता दरबार में जमीन से संबंधित अत्यधिक मामले को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने आए आवेदनों को सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता को निर्देश दिया कि अच्छे तरीके से आए आवेदनों को जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों द्वारा नियमानुसार उचित कार्रवाई करने हेतु आदेशित करें।
इसके साथ ही प्राप्त कई आवेदनों के विरुद्ध वरीय पदाधिकारी नामित कर जांच हेतु निर्देशित किया है। साथ ही जांच पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि प्राप्त आवेदन को अधिकतम 7 दिनों में जांच करते हुए दोषी कर्मी/ पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई हेतु प्रेषित करे।
जनता दरबार में कई व्यक्ति परिमार्जन के संबंध में आवेदन दिए जिसपर जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी एवं राजस्व पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि परिमार्जन हेतु लंबित आवेदनों को तेजी से निष्पादन करें।
जनता दरबार के सुनवाई में आपदा विभाग के तहत विभिन्न लंबित आवेदन के विरुद्ध जांच करते हुए जिला आपदा पदाधिकारी उसे तेजी से अनुपालन करवाएं। जनता दरबार में बिजली विभाग के बिजली बिल ज्यादा आने, घर का बिजली कनेक्शन जोड़ने सहित अन्य मामले पर जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता बिजली पदाधिकारी को प्राप्त आवेदनों को जांच करते हुए अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि बिजली बिल ज्यादा आना तथा एवरेज बिल आना इत्यादि के मामले ज्यादा आ रहे हैं, ज़िला पदाधिकारी ने कहा कि उस एरिया के संबंधित जे०ई० से जांच करवाएं तथा खराब बिजली मीटर को बदलवाने का कार्य करे। जहां भी ज्यादा बिल आने की शिकायत है उसे जांच करवाकर मीटर बदलें।
पैक्स में नाम जोड़ने संबंधित मामले में जिला सहकारिता पदाधिकारी को अग्रेतर जांच करने को कहा। मानपुर के गेरे पंचायत के वार्ड संख्या 5 में लगे सरकारी चापाकल को किसी व्यक्ति द्वारा उक्त चापाकल में मोटर लगाकर पानी का निजी प्रयोग कर रहा है। इस पर जिला पदाधिकारी ने पीएचडी विभाग के अभियंता को तुरंत जांच कर उचित कार्रवाई करने को कहा है।
Gaya DM ! शेरघाटी के नकनुप्पा पंचायत में बिउछत आहर अतिक्रमण पर डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी को जांच करते हुए उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिए।
Breaking News:
बोधगया BTMC (बीटीएमसी) बोधगया में पुलिस जवान को गोली लगने की घटना के संबंध में Gaya DM (जिलाधिकारी) को बीएसफ (BSF) के कमांडेंट से वार्ता हुई। प्रथम दृश्यता पुलिस जवान को गिरने से कार्रवाइन की गोली लगकर घटना होने की जानकारी मिली। विस्तृत जानकारी कुछ देर बाद मिलेगी। मौके पर प्रशासन एवं पुलिस के वरीय पदाधिकारी मौजूद हैं।
गया एसएसपी आशीष भारती ने जवान की हुई मौत की पुष्टि की
आज समय लगभग 1:40 पर महाबोधि मंदिर परिसर बोधगया के अंदर गोलियों की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर महाबोधि मंदिर के अंदर तैनात पुलिस बल तुरंत अलर्ट हो गए और जिला पुलिस बल तथा विशेष सशत्र बल के वरीय पदाधिकारियो को इसकी सूचना दी गई।
सूचना पाते ही वरीय पुलिस अधीक्षक गया, नगर पुलिस अधीक्षक, गया समेत जिला पुलिस बल के अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर तुरंत पहुंच गए।
घटनास्थल पर हवलदार अमरजीत कुमार यादव बिहार स्वाभिमान बटालियन का शव पाया गया। शव के पास ही उनका सरकारी हथियार कारबाइन मौजूद पाया गया। घटनास्थल के अवलोकन से प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है की हवलदार अमरजीत कुमार यादव के सरकारी कार्बाइन से किसी कारण दुर्घटनावश गोली चल गई है और अपने हथियार से ही उन्हें गोली लग गई है जिसके कारण घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई है।
घटनास्थल को तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान हेतु विधिवत सुरक्षित कर दिया गया है। फॉरेंसिक टीम एवं अन्य अनुसंधान इकाइयों को तुरंत घटनास्थल पर बुलाया जा रहा है। वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर ही कैंप कर गहन अनुसंधान कर रहे हैं। इस घटना के तुरंत बाद लगभग आधे घंटे के लिए महाबोधि मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश रोका गया था।
जिसे आवश्यक जांच पड़ताल के बाद पुन आरंभ कर दिया गया है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी जा रही है। वर्तमान में स्थिति सामान्य है। घटना के कारणों के संबंध में गहन अनुसंधान किया जा रहा है। मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज का अवलोकन किया जा रहा है।
इस घटना से महाबोधि मंदिर परिसर में भगदड़ मच गई। सुरक्षा में तैनात जवान की मौके पर हुई मौत से श्रद्धालुओं में अफरातफरी हो गई। वहां भय की आलम छा गई। श्रद्धालुगण दहशत में हो गए और लोग भौंचक रह गए।
घटना की पुष्टि एसएसपी गया ने इस तरह से की। एसएसपी आशीष ने कहा महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में तैनात सिपाही ने खुद को मारी गोली। सर्विस रिवॉल्वर से किया अपने- आप को शूट। इस घटना की गहन तहकीकात में पुलिस जुटी हुई है। घटना स्थल पर आलाधिकारी पहुँच कर घटना की तहकीकात में भीड़ गए हैं। महाबोधि मंदिर में मौत से मची भगदड़ ! मंदिर में पसर गया सन्नाटा।
गहन तहकीकात ! घटना उपरांत गया डीएम और एसएसपी गया ने महाबोधि मंदिर का लिया जायजा
डीएम और एसएसपी ने किया खुलासा। घटना स्थल के जायजा उपरांत उन्होंने कहा समय लगभग 1:40 पर महाबोधि मंदिर परिसर बोधगया के अंदर गोलियों की आवाज सुनाई दी।
आवाज सुनकर महाबोधि मंदिर के अंदर तैनात पुलिस बल तुरंत अलर्ट हो गए और जिला पुलिस बल तथा विशेष सशत्र बल के वरीय पदाधिकारियो को इसकी सूचना दी गई।
सूचना प्राप्त होते ही जिला पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक गया, नगर पुलिस अधीक्षक, गया अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक बोधगया सहित ज़िला प्रशासन के वरीय अधिकारी, जिला पुलिस बल के अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर तुरंत पहुंच गए।
घटनास्थल पर हवलदार अमरजीत कुमार यादव बिहार स्वाभिमान बटालियन का शव पाया गया। शव के पास ही उनका सरकारी हथियार कारबाइन मौजूद पाया गया। घटनास्थल के अवलोकन से प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है की हवलदार अमरजीत कुमार यादव के सरकारी कार्बाइन से किसी कारण दुर्घटनावश गोली चल गई है और अपने हथियार से ही उन्हें गोली लग गई है।
जिसके कारण घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई है। घटनास्थल को तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान हेतु विधिवत सुरक्षित कर दिया गया है। फॉरेंसिक टीम एवं अन्य अनुसंधान इकाइयों को तुरंत घटनास्थल पर बुलाया जा रहा है। घटना वाले क्षेत्र को घेराव किया गया है।
ज़िला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर ही कैंप कर गहन अनुसंधान कर रहे हैं। महाबोधि मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश सुचारू है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी जा रही है। वर्तमान में स्थिति सामान्य है। घटना के कारणों के संबंध में गहन अनुसंधान किया जा रहा है। मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज का अवलोकन किया जा रहा है।