डीएपी खाद के बदले मिक्सचर खाद को बढ़ावा देने का गाइडलाइन दिए डीएम
32000 मे॰ टन यूरिया एवं 11000 मे॰ टन डीएपी की होगी आवश्यकत
कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : डीएम
गया: जिला पदाधिकारी, गया की अध्यक्षता में जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर से जिले में डीएपी उर्वरक की कमी के बारे में बताया।
बैठक में डीएम अभिषेक सिंह ने दिये आवश्यक गाइडलाइन |
जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिले में जो भी उर्वरक की प्राप्ति हो उसका वितरण पारदर्शी तरीके से हो। जब भी उर्वरक का रेक आने की सूचना मिले उसकी सूचना, सूचना एवं जन- सम्पर्क को दिया जाय ताकि किसानों को आने वाले उर्वरक की जानकारी मिल सके। किसानों की उर्वरक संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु जिला कृषि कार्यालय में जिला उर्वरक नियंत्रण कोषांग की स्थापना की जाय। किसी वरीय पदाधिकारी को इसका प्रभारी बनाया जाय। उर्वरक नियंत्रण कोषांग के नम्बर का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय।
Mandatory to keep price table on fertilizer establishments.
बैठक में प्रेम कुमार के विधायक प्रतिनिधि ने बताया कि बोधगया प्रखंड में बड़े पैमाने पर आलू की खेती होती है परन्तु किसान डीएपी नही रहने के कारण बिना उर्वरक के ही आलू की बुआई कर रहे है। उन्होंने यथाशीघ्र डीएपी उपलब्ध कराने की माँग की। श्रीमती ज्योति देवी के विधायिका के प्रतिनिधि ने भी डीएपी की कमी बतायी।
जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि अभी डीएपी की आपूर्ति कम हो रही है परन्तु डीएपी के विकल्प के रुप में मिक्चर खाद, एसएसपी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
मंत्री संतोष कुमार सुमन के प्रतिनिधि ने बताया कि डीएपी के विकल्प के रुप में जो मिक्सचर खाद उपलब्ध है उसकी उपयोगिता की जानकारी किसानों को नही रहने के कारण किसान इसका उपयोग नही करना चाहते है। प्रतिनिधि ने कहा कि खरीफ में उर्वरक मिलने में काफी कठिनाई हुई थी। उन्होंने इसका व्यापक प्रचार- प्रसार कराने हेतु अनुरोध किया।
बैठक में डीएम अभिषेक सिंह व अन्य |
जिलाधिकारी ने कहा कि डीएपी के विकल्प के रुप में जो भी उर्वरक उपलब्ध हो उनका व्यापक प्रचार- प्रसार किया जाय।
जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि खरीफ मौसम में 8 उर्वरक विक्रेताओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी। 14 उर्वरक विक्रेताओं की अनुज्ञप्ति रद्द की गयी। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि इस बार सभी उर्वरक विक्रेताओं की औचक जाँच की जायेगी। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि रबी 2021-22 में जिले में 32000 मे॰ टन यूरिया एवं 11000 मे॰ टन डीएपी की आवश्यकत होगी।
खरीफ विपणन मौसम 2021-22 में धान अधिप्राप्ति से संबंधित बैठक
बैठक में दिशानिर्देश देते डीएम अभिषेक सिंह |
जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम 2021-22 में धान अधिप्राप्ति से संबंधित बैठक करते हुए सभी पैक्स/व्यापारमंडलो को आवश्यक निर्देश दिए गए।
ज़िला पदाधिकारी ने बैठक ने निर्देश दिया कि खरीफ विपणन मौसम में सभी स्तर के किसानों से धान क्रय किया जाए। छोटे किसान अथवा बड़े किसान सभी किसानों से पारदर्शी एवं नियमानुसार धान क्रय किया जाए। उन्होंने किसानों से अपील किया है की वे 15 नवंबर तक ऑनलाइन निबंधन अवश्य करा लें ताकि वे पैक्स/व्यापारमंडल को अपना धान बेच सकें।
बैठक में बताया गया कि अबतक लगभग 32,000 किसानों द्वारा निबंधन कराया गया है। ज़िला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि 50,000 किसानों द्वारा निबंधन कराने हेतु किसान सलाहकार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अभियान स्तर पर जागरूकता अभियान चलावें ताकि किसानों को सरकार द्वारा धान का समर्थन मूल्य प्राप्त हो सके।
विदित हो कि वैसे किसान, जिनका निबंधन कृषि विभाग के पोर्टल पर हुआ रहेगा, वे किसान ही सहकारी समितियों को धान बेच सकेंगे। ज़िला पदाधिकारी द्वारा सभी किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक एवं कृषि तथा सहकारिता विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अधिक से अधिक किसानों का निबंधन कराना सुनिश्चित करें। प्रत्येक किसान सलाहकार/कृषि समन्वयक को निर्देश दिया गया है कि वे प्रतिदिन कम से कम 300-300 किसानों का निबंधन शेष अवधि में कराना सुनिश्चित करें।
ज़िला पदाधिकारी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि वे पैक्स/व्यापारमंडल के गोदाम का भौतिक सत्यापन कराना सुनिश्चित करें। साथ ही गोदाम की क्षमता का आंकलन अवश्य करें। वैकल्पिक गोदाम की भी व्यवस्था करके रखें ताकि आवश्यकता पड़ने पर उसमें धान रखा जा सके।
बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, ज़िला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, ज़िला कृषि पदाधिकारी, प्रबंध निदेशक, कॉपरेटिव बैंक, ज़िला सहकारिता पदाधिकारी, ज़िला अंकेक्षण पदाधिकारी, सहित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी एजीएम (सहायक गोदाम प्रबंधक) उपस्थित थे।
जागरूकता प्रदर्शनी सह मेगा कैंप का उद्घाटन संयुक्त रुप से जिला एवं सत्र न्यायाधीश
तथा डीएम- एसएसपी ने की
|
जागरूकता प्रदर्शनी सह सेवा शिविर मेगा कैंप
देखिए, तस्वीरों में जागरूकता प्रदर्शनी सह मेगा कैंप का विहंगम दृश्य :-
एनडीए एवं एनए परीक्षा-II, 2021 तथा सीडीएस परीक्षा-II 2021 का आयोजन कल
संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा एग्जाम की पूरी तैयारी |
गया में एग्जाम की पूरी तैयारी |
इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक, गया श्री राकेश कुमार द्वारा बताया गया कि कदाचारमुक्त परीक्षा हेतु सभी व्यवस्था किए गए है। सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर की व्यवस्था की गई है तथा परीक्षार्थी को मोबाइल, केलकुलेटर, गैजेट, किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।
साथ ही केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया गया कि वे कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए परीक्षार्थियों को मास्क पहनना अनिवार्य किया जाए। सभी परीक्षा केंद्रों पर सैनिटाइजर एवं अतिरिक्त मास्क की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। इस परीक्षा में कुल 24 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 10,502 परीक्षार्थी भाग लेंगे।