ज़िले के प्रखंडों में लगा कैम्प
Advertisement
गया : सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के उद्देश्य से इस जिले में चरणबद्ध अभियान क्रियान्वित है। ज़िला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने सभी पदाधिकारियों को कहा कि आप सभी का दायित्व है कि इन सभी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाएँ।
ज़िले के सभी प्रखंडों में कैम्प लगा कर चरणवार यथा प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण में प्राप्त आवेदनों को जांचोपरांत महादलित टालों के व्यक्तियों को चयन कर प्रधानमंत्री आवास योजना/मुख्यमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड, समाजिक सुरक्षा पेंशन, भूमि पर्चा आदि योजनाओं से लोगो को लाभान्वित किया गया।
उसी परिप्रेक्ष्य में आज सभी प्रखंडों में संचालित महादलित समग्र उतथान कार्यक्रम के तहत *तृतीय चरण* में चयनित सभी ग्रामों के अनुसार ग्राम पंचायतो में कैंप का आयोजन किया गया है।
जिसमें मुख्यमंत्री आवास एवं प्रधानमंत्री आवास का आवेदन प्राप्त हुए।
राशन कार्ड नया बनाने एवं नाम जोड़ने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए।
पेंशन योजना से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।
कैंप मे प्राप्त सभी आवेदनों को विरुद्ध जांच कर इसका त्वरित निष्पादन किया जाएगा।