डीएम की पहल पर हुई जिले में चल रहे सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं की जाँच
Advertisement
अनियमितता के आधार पर डीलरों पर होगी दंडात्मक कार्रवाई
गया : राज्य स्तर द्वारा गठित बिहार के सभी जिलों में जिला स्तरीय वरीय अधिकारियों की टीम द्वारा जिले के हर प्रखंडों में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का भौतिक स्थिति का जांच करवाया गया।
उसी परिप्रेक्ष्य में गया ज़िला के वरीय पदाधिकारियों द्वारा किये गए जांच के क्रम में कुछ जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के पास अनियमितता पाई गई, जिनके विरूद्ध स्पष्टीकरण की मांग संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा की गई है, जो इस प्रकार है:-
● *सदर अनुमंडल अंतर्गत*
★वजीरगंज प्रखंड के केनार पहाड़पुर पंचायत के जन वितरण प्रणाली विक्रेता रामस्वरूप पासवान।
★ बोधगया प्रखंड के कुरमावां के पैक्स अध्यक्ष शामिल हैं।
● *टिकारी अनुमंडल अंतर्गत*
★कोच प्रखंड के कुरमावां पंचायत के जन वितरण प्रणाली विक्रेता नगीना देवी,
★टिकारी प्रखंड के ग्राम -पूरा के जन वितरण प्रणाली विक्रेता मनु कुमार,
★टिकारी प्रखंड के डिबारिया ग्राम के जन वितरण प्रणाली विक्रेता जूही कुमारी शामिल है।
● *शेरघाटी अनुमंडल अंतर्गत*
★ कचौरी पंचायत के जन वितरण प्रणाली विक्रेता इंद्रदेव समदर्शी
★बांकेबाजार प्रखंड के कारा मंचिन वारी ग्राम के जन वितरण प्रणाली विक्रेता विनोद कुमार शामिल हैं।
जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं के मिल रहे अनियमितता पर कठोर कार्रवाई करें। सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है, उसका अक्षरश: अनुपालन करवाना सुनिश्चित करें।