-:: Gaya Big Breaking News ::-
डीएम की पहल :
Advertisement
रूस से गया आएगा डेथ सोनू का बॉडी : डीएम
Advertisement
डीएम त्यागराजन की पहल से शीघ्र ही मृतक सोनू का शव आएगा गया, प्रक्रिया जारी
इस संबंध में ज़िला पदाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने बताया कि सोनू के परिजन द्वारा सोनू से संबंधित पूरी जानकारियां उपलब्ध कराया गया है। जिसे रेजिडेंशियल कमिश्नर दिल्ली को भेज दिया गया है। जिला पदाधिकारी ने यह भी कहा कि रेजिडेंशियल कमिश्नर दिल्ली द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जल्द से जल्द समन्वय स्थापित करते हुए सोनू के शव को भारत उनके गांव (घर) लाने की कार्रवाई की जा रही है।