डीएम ने की पितृपक्ष मेला को ऐतिहासिक बनाने की पहल
गया शहर को चकाचक बनाने के लिए डीएम त्यागराजन ने पदाधिकारियों को दी खास टीप्स
Advertisement
जाहिर हो पिछले कुछ वर्ष से कोरोना महामारी की वजह से मेला था प्रभावित
इस वर्ष धूमधाम के साथ आयोजित होगा मेला
मेले की प्रशासनिक तैयारी से गयावाल पंडों में है बेहद हर्ष
यह मेला रोजगार का अवसर भी लेकर आता
09 सितंबर से 25 सितंबर तक पितृपक्ष
विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले की प्रशासनिक तैयारी में जुटे डीएम त्यागराजन पदाधिकारियों और पंडों के साथ की गहन मंथन |
गया : जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में पितृपक्ष मेला 2022 को लेकर बैठक की गई। बैठक में सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी सह मेले के सफल आयोजन हेतु बनाये गए विभिन्न कार्यो के नोडल / वरीय पदाधिकारी, संवाद समिति के सदस्य, विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी के सदस्य, पंडा समाज के सदस्य, ज़िले के गणमान्य समाजसेवी सहित अन्य उपस्थित थे। जाहिर हो पितृपक्ष मेले को राजकीय मेले का दर्जा प्राप्त है।
तैयारी में जुटे डीएम त्यागराजन दिए कई टीप्स |
जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम स्ट्रीट लाइट के संबंध में निदेश दिया कि जहां भी लाइट खराब है उन्हें यथाशीघ्र मरम्मति करवाना सुनिश्चित करें। जोनल पदाधिकारी अपने पूरी टीम के साथ अपने-अपने आवंटित कार्य का निरीक्षण करें, साथ ही अपूर्ण चीज़ों का मुआयना करते हुए यथाशीघ्र संबंधित विभाग को सूचित करें एवं प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरी को भी दें।
पितृपक्ष मेला के अवसर पर देश विदेश से काफी संख्या में श्रद्धालु एवं तीर्थयात्री अपने पूर्वजों के मोक्ष प्राप्ति हेतु प्रदान करने आते हैं। सभी तीर्थ यात्रियों के बेहतर सुविधा एवं पितृपक्ष मेला के सफल आयोजन के उद्देश्य से कुल 16 कार्यसमिति ( कोषांग) गठित किया गया है।
पितृपक्ष की व्यापक तैयारी में जुटे अधिकारीगण |
आवासन स्थल के वरीय पदाधिकारी उप विकास आयुक्त विनोद दुहन को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जितने भी सरकारी एवं गैर सरकारी आवासन स्थल चिन्हित किए गए हैं, सभी जगह स्वयं एवं संबंधित पदाधिकारी को माध्यम से जांच करना सुनिश्चित करें, जैसे भवन की हालत, बिजली कनेक्शन, पेयजल की व्यवस्था, रहने की व्यवस्था, साफ-सफाई इत्यादि देखना एवं कमी पाए जाने पर संबंधित विभाग को सूचित कर यथाशीघ्र कार्य पूर्ण कराने को कहा। नगर आयुक्त, नगर निगम को निदेश दिया गया कि सभी सरकारी एवं गैर सरकारी आवासन स्थल, पुलिस शिविर एवं मेला क्षेत्र में डस्टबिन की व्यवस्था सुनिश्चित करें एवं नगर निगम के सफाई कर्मचारी को तीन शिफ्ट में सफाई करने का निर्देश दे दिया जाए। सभी जोनल पदाधिकारी को अपने-अपने जोन में अपूर्ण कार्य को निर्धारित अवधि तक पूरी तरह पूर्ण करवा लेने का निर्देश दिया।
उसी प्रकार साफ सफाई कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी नगर आयुक्त गया नगर निगम श्रीमती अभिलाषा शर्मा को बनाया गया है। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया है कि पितृपक्ष मेला के लिए गया शहर के सभी वार्डों विशेषकर संपूर्ण मेला क्षेत्र के मुख्य तथा उससे संबद्ध सड़कों, नालियों, गलियों की समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करवाएं। पितृपक्ष में आने वाले यात्रियों के लिए पिंडदान हेतु सभी घाटों, वेदियों का समुचित साफ-सफाई करवाना सुनिश्चित कराएं। सूर्यकुंड, देवघाट तथा विष्णुपद मंदिर क्षेत्र के सभी छोटी-बड़ी गलियों में लीकेज वाटर पाइप एवं खराब मेनहोल को अति शीघ्र मरम्मत करवाएं।
पितृपक्ष मेला क्षेत्र के नालों के खुले मेनहोल का सर्वे कर स्लैब लगवाए तथा टूटे हुए स्लैब को हटाकर नया स्लैब लगवाएं। सभी घाटों, वेदियों, तालाबों पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। जगह-जगह पर कूड़ेदान की व्यवस्था एवं नियमित रूप से कूड़े का उठाव सुनिश्चित करवाएं। प्लास्टिक एवं अन्य कचरे का अलग-अलग जगहों पर निष्पादन सुनिश्चित करवाएं। पूर्व के वर्षों में पितृपक्ष मेला के दौरान इस वर्ष भी विष्णुपद मेला क्षेत्र में नो प्लास्टिक जोन घोषित रखें।
जलापूर्ति एवं स्वच्छता कोषांग के वरीय पदाधिकारी नगर आयुक्त गया नगर निगम अभिलाषा शर्मा को बनाया गया है। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया है कि सभी आवासन स्थलों वेदियों, घाटों, तालाबों, सड़कों एवं गलियों में पेयजल तथा शौचालय की सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या में चापाकल लगाने तथा खराब चापाकलों को मरम्मत करवाएं। विष्णुपद मेला क्षेत्र में पिंडदानियो के लिए स्नान के लिए झरना को सुचारू रूप से संचालित करें साथ ही पितृपक्ष मेला के अवसर पर संपूर्ण गया शहर एवं मेला क्षेत्र को शौच मुक्त करवाना सुनिश्चित करें।
सड़क एवं नाली की मरम्मत कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी श्रीमती अभिलाषा शर्मा को बनाया गया है। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया है कि गया शहर एवं संपूर्ण मेला क्षेत्र के मुख्य सड़कों एवं उससे संबद्ध छोटे-छोटे सड़कों गलियों, नालियों, ड्रेनेज एवं सीवरेज को अति शीघ्र मरम्मत करवाएं गया शहर में खराब सड़कों को तेजी से मरम्मत करवाएं
स्वास्थ्य व्यवस्था कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी नरेश झा अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी गया को बनाया गया है। विद्युत एवं प्रकाश की व्यवस्था के वरीय नोडल पदाधिकारी नगर आयुक्त गया नगर निगम अभिलाषा शर्मा, परिवहन एवं यातायात व्यवस्था के वरीय नोडल पदाधिकारी अपर समाहर्ता विभागीय जांच संतोष कुमार श्रीवास्तव, विधि व्यवस्था कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी अपर समाहर्ता मनोज कुमार, कॉल सेंटर कोषांग के वरीय पदाधिकारी उप विकास आयुक्त विनोद दुहन, खाद्य सामग्री आपूर्ति के वरीय नोडल पदाधिकारी अपर समाहर्ता मनोज कुमार, स्मारिका मेला संबंधी व्यवस्था का प्रचार- प्रसार के वरीय नोडल पदाधिकारी नरेश झा अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सूचना केंद्र एवं नियंत्रण कक्ष कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी उप विकास आयुक्त विनोद दुहन, पहचान पत्र, वीवीआइपी पास, वाहन पास कोषांग के वरीय पदाधिकारी अपर समाहर्ता मनोज कुमार, सांस्कृतिक कार्यक्रम के वरीय नोडल पदाधिकारी उप विकास आयुक्त, आमंत्रण कार्ड कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी उप विकास आयुक्त तथा आपदा प्रबंधन विभाग के नोडल पदाधिकारी मनोज कुमार अपर समाहर्ता को बनाया गया है।
डीएम त्यागराजन ने सभी वरीय नोडल पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि अपने- अपने कोषांग के सदस्यों के साथ बैठक कर आवंटित कार्यों का वर्क प्लान तैयार कर कार्य करवाना सुनिश्चित करेंगे।
पितृपक्ष मेले की तैयारी जारी अधिकारीगण सक्रिय |
अंत में जिलाधिकारी ने साफ- सफाई व्यवस्था पर बल देते हुए कहा कि पितृपक्ष मेला के दौरान विष्णुपद एरिया के साथ-साथ पूरे शहर में साफ-सफाई की उत्तम व्यवस्था रखें। उन्होंने कार्यपालक अभियंता डूडा एवं कार्यपालक अभियंता आरसीडी को निर्देश दिया कि आपस में समन्वय बनाकर गंगा जल आपूर्ति हेतु बिछाए जा रहे पाइपलाइन में टूटे हुए सड़कों को तेजी से रिस्टोर करना सुनिश्चित करे। उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक यातायात तथा अनुमंडल पदाधिकारी सदर को आपस में समन्वय स्थापित कर पितृपक्ष मेला अवधि में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने हेतु एक ब्लूप्रिंट तैयार करने का निर्देश दिए।
AnjNewsMedia ! Tez Khabar Jordae Khabar |
बिजली विभाग को सख्त निर्देश दिया गया कि मेला क्षेत्र में जहां जर्जर तार है या पोल में करंट आ रहा है, उन सभी का यथाशीघ्र बदलवाना सुनिश्चित करें।
- पूर्व वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष अधिक संख्या में पितृतर्पण हेतु पिंडदानियों की आने की है संभावना
- 2 वर्ष बाद अर्थात कोरोना काल के बाद पुनः आयोजित हो रहा विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला।
- पितृपक्ष मेले 2022 की तैयारी पर डीएम ने की विमर्श
- विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले की अभी से ही शुरू हो व्यापक तैयारियां
- आने वाले तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो, उसी अनुरूप तैयारियां पूर्ण करें।
बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, नगर निगम, सिविल सर्जन, अपर समाहर्ता लोक शिकायत, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, नगर पुलिस उपाधीक्षक, ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता गण एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।