Gaya DM inspected: डीएम ने किया बकरौर डैम सहित फसल क्षति की निरीक्षण

 जिला पदाधिकारी द्वारा लिया गया फसल क्षति का जायजा

डीएम ने किया बोधगया के बकरौर डैम का निरीक्षण 
Advertisement

जिला पदाधिकारी ने टिकारी एवं बोधगया में वर्षा के पानी से प्रभावित खेतों का किया निरीक्षण तथा कृषि पदाधिकारी को फसल क्षति का रिपोर्ट तैयार करने का दिया निर्देश

गया जिले में लगातार होने वाले वर्षा को ध्यान में रखते हुए जिला पदाधिकारी गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा आज गया जिला अंतर्गत टिकारी प्रखंड के रूपसपुर, केसपा एवं चैता पंचायत अंतर्गत  विभिन्न गांव के किसानों का फसल क्षति से संबंधित जायजा लिया गया।

DM inspected BakraurDam: डीएम ने किया बकरौर डैम का निरीक्षण, AnjNewsMedia

फसल क्षति का जायजा लेते डीएम 

डीएम ने रूपसपुर पंचायत के सदोपुर गांव का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस गांव में किसानों का लगभग 15 हेक्टेयर धान के फसल का क्षति हुआ है। उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि सदोपुर में मिट्टी का कटाव होने के कारण पानी खेतों में घुस रहा है।

DM inspected BakraurDam: डीएम ने किया बकरौर डैम का निरीक्षण, AnjNewsMedia
बाढ़ के पानी से किसानों के
लहलहाती फसल हुई चौपट, डीएम चिंतित

जिला पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अविलंब आपदा विभाग एवं मनरेगा से सहयोग लेकर जिस स्थान से पानी खेतों में प्रवेश कर रहा है। वहां पर सेंड बैग रखवाया जाए साथ ही साथ यह भी कहा कि यदि खेतों में पानी ज्यादा दिन तक रह रहा है जिससे धान की फसल नष्ट हो रही है। उसे चिन्हित करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं।

DM inspected BakraurDam: डीएम ने किया बकरौर डैम का निरीक्षण, AnjNewsMedia

क्षति का जायजा लेते डीएम

डीएम ने किया बकरौर डैम का निरीक्षण, दिए गए इस लिंक पर क्लिक कर देखिए DM inspected Bakraur Dam | AnjNewsMedia

इसके उपरांत उन्होंने रूपसपुर पंचायत के बरसीमा गांव का निरीक्षण किया। जिला पदाधिकारी ने खेतों का घूम घूम कर जायजा लिया तथा कृषि पदाधिकारी से संबंधित फसल क्षति आकलन का जानकारी प्राप्त किया। केसपा पंचायत के निरीक्षण के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि केसपा पंचायत अंतर्गत लगभग 20 हेक्टेयर फसल क्षति हुई है। चैता पंचायत के निरीक्षण के दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि मिट्टी के कटाव होने के कारण फसल नष्ट हुए हैं।

DM inspected BakraurDam: डीएम ने किया बकरौर डैम का निरीक्षण, AnjNewsMedia

रिमझिम बारिश में फसल क्षति पर

किसानों से रूबरू हुए डीएम अभिषेक

जिला पदाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि फिलहाल खेतों में पानी अधिक है जैसे ही खेतों से पानी कम होंते है उसके उपरांत फसल क्षति का आकलन करवाएं ताकि संबंधित किसानों को सहयोग प्रदान किया जा सके। 

जिला पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी टिकारी तथा अनुमंडल पदाधिकारी टिकारी को निर्देश दिया कि लगातार वर्षा हो रही है। अपने-अपने क्षेत्रों में जर्जर मकान, जो ढह/ गिर गए हैं उन्हें चिन्हित करते हुए रिपोर्ट तैयार कर सहायता प्रदान करें।

DM inspected BakraurDam: डीएम ने किया बकरौर डैम का निरीक्षण, AnjNewsMedia
बोधगया के बकरौर डैम का निरीक्षण
करते डीएम अभिषेक

इसके उपरांत उन्होंने बोधगया प्रखंड अंतर्गत बकरौर पंचायत का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बकरौर से मोराटाल जाने वाली सड़क जो आरडब्ल्यूडी द्वारा बनवाया गया था, नदी में तेज धारा से मिट्टी कटाव होने पर सड़क का आवागमन प्रभावित है। जिला पदाधिकारी ने संबंधित सड़क की मरम्मति करवाने का निर्देश दिया। इसके उपरांत उन्होंने बकरौर पंचायत के विभिन्न खेतो का निरीक्षण किया।

उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 8 हेक्टेयर सब्जी वाली खेत पूरी तरह नष्ट हो गई है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि नदी का पानी तेज बहाव रहने के कारण खेतों में घुस गया, जिसके कारण सभी फसल नष्ट हो गए। जिला पदाधिकारी ने बकरौर से मोराटाल की ओर जाने वाले पइन, जो लघु सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित है, उसे उड़ाही करवाने का निर्देश दिया। इस पइन से लगभग 100 गांव का पटवन होता है। जिला पदाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बकरौर पंचायत के खेतों का विस्तृत रूप से फसल क्षति का आकलन करवाएं।

DM inspected BakraurDam: डीएम ने किया बकरौर डैम का निरीक्षण, AnjNewsMedia
डैम का गहन निरीक्षण किये
डीएम अभिषेक सिंह

बकरौर डैम के निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने प्रोग्राम पदाधिकारी मनरेगा को डैम के समीप खाली पड़े जमीन पर पौधारोपण करवाने का निर्देश दिया। डैम के रास्ते में बिजली विभाग के पोल/ खंबा गिरे रहने पर उसे अविलंब ठीक करवाने का निर्देश दिया। डैम के पानी के प्रवाह के निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया सुलुईस गेट (पानी रोकने वाला) को बनवाने का निर्देश दिया। साथ ही नदी के किनारे तटबंध के लंबाई को और अधिक बढ़ाने का निर्देश दिया ताकि नदी के पानी खेतों में ना जा सके।

DM inspected BakraurDam: डीएम ने किया बकरौर डैम का निरीक्षण, AnjNewsMedia

किसानों के हितैषी डीएम ने 

रिमझिम बारिश में भी खेत पर पहुंचे

और उनकी फसल क्षति का ली जायजा 

जिला पदाधिकारी ने अंचलाधिकारी बोधगया को निर्देश दिया कि नदी में अचानक पानी आने के कारण नदी के समीप वैसे कच्चे घर, जो क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनका सर्वे कर रिपोर्ट उपलब्ध कराये तथा उन्हें आपदा विभाग के तहत सहायता उपलब्ध कराये।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!