डीएम ने किया कार्यालयों का निरीक्षण
मुआवजा भुगतान में लापरवाही सामने आती है तो होगी कठोर कार्रवाई : डीएम त्यागराजन
अनुपस्थित कर्मियों का वेतन रोकने का डीएम ने दिया निर्देश
गया : जिला पदाधिकारी गया डॉ. त्यागराजन एसएम द्वारा समाहरणालय स्थित कई कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया।
![]() |
कार्यालयों का औचक निरीक्षण करते डीएम त्याग |
भू-अर्जन कार्यालय निरीक्षण के दौरान कई व्यक्ति भू-अर्जन कार्यालय के बाहर खड़े देख जिला पदाधिकारी त्यागराजन ने एक-एक कर सभी व्यक्तियों से उनकी समस्याओं को पूछा। सभी व्यक्तियों ने भू-अर्जन में भूमि अधिग्रहण के मुआवजे की राशि लंबित रहने के कारण अपनी प्रगति जानने को लेकर आये हुए थे।
![]() |
निरीक्षण के दौरान आवेदक की समस्या सुनते डीएम |
आवेदक लखन प्रसाद तथा रघुपाल यादव द्वारा बताया कि डी एल एफ सी में उनका जमीन अधिग्रहण किया गया है। 3 माह से उन्हें लगातार दौड़ाया जा रहा है, परंतु अब तक अधिग्रहण के एवज में मुआवजे की राशि भुगतान नहीं किया गया है।
![]() |
कार्यालय का औचक निरीक्षण करते डीएम |
जिला पदाधिकारी ने उपस्थित कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए दायित्व तय किया कि आए दिन भू-अर्जन कार्यालय के विभिन्न शिकायतें सामने आ रही है, जिसके कारण 2 दिन पहले कार्य में लापरवाही बरतने के कारण वरीय लिपिक धनंजय कुमार को इमामगंज ट्रांसफर किया गया है।
![]() |
औचक निरीक्षण करते डीएम त्याग |
यदि अभी भी किसी लिपिक द्वारा मुआवजा भुगतान में लापरवाही सामने आती है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में एनएच 02 के काफी सारे मामले लंबित है, उसे प्राथमिकता देकर निवारण करें।
![]() |
कार्यालय का निरीक्षण करते डीएम |
इसके उपरांत उन्होंने भविष्य निधि कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कुल 12 कर्मी के एवज में सिर्फ चार ही कर्मी उपस्थित पाए गए हैं। जिला पदाधिकारी ने अनुपस्थित कर्मियों का 1 दिन का वेतन अवरुद्ध करने का निर्देश दिए। इसके उपरांत निर्वाचन कार्यालय, राजस्व शाखा तथा सामान्य शाखा का औचक निरीक्षण किया। सभी कार्यालयों का उपस्थिति पंजी जांच करते हुए संबंधित कार्यालय में किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली।