लाभुकों को एकरारनामा प्रक्रिया पूर्ण करने की सूचना
Advertisement
गया : मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 हेतु चयनित 145 लाभुकों का एकरारनामा कराए जाने की प्रक्रिया के अन्तर्गत शेष लाभुकों का एकरारनामा कराया जाना है, जिसके लिए दिनांक-03.06.2022 से 06.06.2022 तक (कार्यदिवस के दिन) जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, समाहरणालय, गया में एकरारनामा कराने हेतु शिविर का आयोजन किया गया है।
ऐसे लाभुकों जिनके द्वारा एकरारनामा बुक प्राप्त किया गया है एवं एकरारनामा जमा नहीं किया गया है को सूचित किया जाता है कि निर्धारित तिथि को एकरारनामा प्रक्रिया पूर्ण कराने हेतु वांछित कागजात / गारन्टर के साथ कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। साथ ही साथ *योजना वर्ष 2016-17, 2017-18, 2018-19 के लिए चयनित आवेदकों को सूचित किया जाता है कि जिनके द्वारा अभी तक ऋण प्राप्त करने हेतु एकरारनामा नहीं किया गया है वे दिनांक 23.05.2022 तक* जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, गया के कार्यालय में वांछित कागजात गारन्टर के साथ कार्यालय में उपस्थित होकर एकरारनामा कराना सुनिश्चित करें।
*दिनांक 23.05.2022 तक एकरारनामा नहीं कराने की स्थिति में आपका चयन रद्द करते हुए आपका ऋण प्राप्ति हेतु दावा समाप्त कर दिया जायेगा।* विशेष जानकारी के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, गया से संपर्क किया जा सकता है।