GAYA DM-SSP and ChhathPrav: डीएम- एसएसपी ने जल एवं दूध से डूबते सूर्य को दिये अर्घ्य

लोक आस्था का महापर्व छठ

गया शहरी क्षेत्र के छठ घाटों/तालाबों का डीएम- एसएसपी ने की निरीक्षण 

 

गया: लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर आज जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह तथा वरीय पुलिस अधीक्षक, गया श्री आदित्य कुमार द्वारा संयुक्त रूप से गया शहरी क्षेत्र के छठ घाटों/तालाबों का निरीक्षण किया गया। DM-SSP offered water and milk to the setting sun.

GAYA DM-SSP and ChhathPrav: डीएम- एसएसपी ने जल एवं दूध से डूबते सूर्य को दिये अर्घ्य, DM-SSP offered water and milk to the setting sun, AnjNewsMedia
डूबते हुए सूर्यदेव को डीएम- एसएसपी ने किया नमन

जिला पदाधिकारी द्वारा पुलिस लाइन स्थित सिंगरा स्थान छठ घाट, केंदुई घाट इत्यादि छठ घाटों/तालाबों पर उपलब्ध कराए गए सुविधाओं यथा नियंत्रण कक्ष, चेंजिंग रूम, पीए सिस्टम (पब्लिक एड्रेस सिस्टम), वाहन पड़ाव, यातायात की व्यवस्था इत्यादि का जायजा लिया गया।

इसके उपरांत ज़िला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा केंदुई घाट पर डूबते सूर्य को अर्घ्य जल एवं दूध से दिया गया।

ज़िला पदाधिकारी ने कहा कि वे भगवान भास्कर से प्रार्थना करते हैं कि कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से हम सभी जिलेवासियों, राज्यवासियों, देशवासियों को सुरक्षित रखें और हमारे देश, राज्य में भाईचारा, प्रेम, सद्भाव का वातावरण बना रहे।

विदित हो कि लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरूआत 8 नवंबर, 2021 से ही हो चुकी है, जिसका आज तीसरा दिन है। आज के दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। नहाए खाए के साथ शुरू होने वाला यह पर्व चार दिनों का होता है, जिसकी शुरुआत नहाय-खाय से होती है और समापन सप्तमी को सुबह उगते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य के साथ होता है।

जिला पदाधिकारी के साथ प्रशिक्षु आईपीएस, विशेष कार्य पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

वजीरगंज में डूबते सूर्य को छठ व्रतियों ने दिया अर्घ्य

GAYA DM-SSP and ChhathPrav: डीएम- एसएसपी ने जल एवं दूध से डूबते सूर्य को दिये अर्घ्य, DM-SSP offered water and milk to the setting sun, AnjNewsMedia
डूबते सूर्य को छठ व्रतियों ने दिया अर्घ्य

GAYA DM-SSP and ChhathPrav: डीएम- एसएसपी ने जल एवं दूध से डूबते सूर्य को दिये अर्घ्य, DM-SSP offered water and milk to the setting sun, AnjNewsMedia
वजीरगंज ब्लॉक घाट पर छठ पर्व का विहंगम दृश्य

महापावन छठपर्व पर आज डूबते सूर्य को छठ व्रतियों ने दिया अर्घ्य, और छठी मईया से किया सुख- समृद्धि की कामना। वजीरगंज ब्लौक छठ घाट पर आयोजित छठ अनुष्ठान का यह ऐतिहासिक विहंगम दृश्य।

Pls Watch This Link :-

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!