| DM Tyagrajan took Covid precautionary dose डीएम त्यागराजन ने ली कोविड की एहतियाती खुराक |
सभी फ्रंट लाइन वर्कर एवं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित समय पर प्रिकॉशनरी डोज अवश्य ले लें ताकि कोरोना जैसे महामारी से बचाव हो सके : DM
होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के लिए दवाओं को भेजने की व्यवस्था करने का निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी, गया डॉक्टर त्यागराजन एस०एम० द्वारा बताया गया होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों को मेडिकल किट समय पर उपलब्ध कराया जा रहा है तथा उन्हें नियंत्रण कक्ष के माध्यम से टेली मेडिसिन की सुविधा दी जा रही है।*
| DDC took precautionary dose |
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तुरंत बाद जिला पदाधिकारी द्वारा नियंत्रण कक्ष का औचक निरीक्षण किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि प्रतिदिन सुबह एवं शाम में प्रतिदिन होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों से उनके इलाज, दवा तथा संक्रमण के लक्षण के बारे में पूछताछ अवश्य करें।
जिला पदाधिकारी ने नियंत्रण कक्ष में कार्ररत कर्मी को निदेश दिया कि लोगों से अच्छा बर्ताव करते हुए उनसे पूछताछ किया जाए, साथ ही उन्हें बताया जाए कि प्रशासन आपके लिए पूरी तरह तैयार है। मेडिकल किट की उपलब्धता के बारे में अवश्य पूछें। उन्होंने निदेश दिया कि विशेष रूप से 60 प्लस आयु वर्ग के लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी अवश्य प्राप्त करें। *अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमण से ग्रसित है और अगर चिकित्सक की सलाह लेना चाहते हैं तो 24×7 दूरभाष संख्या 0631-2950140 पर संपर्क कर सकते हैं।*
| CS took precautionary dose |
जिला पदाधिकारी के साथ सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, डी०पी०एम० स्वास्थ्य, जिला जन-संपर्क पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, प्रभारी पदाधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष सहित अन्य पदाधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित थे।
ज़िला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में कोविड 19 संक्रमण के बचाव हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आवश्यक निदेश दिए गए।
जिला पदाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा कि आज अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग के स्तर से आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में होम आइसोलेशन में रहने वाले संक्रमित व्यक्तियों तथा जो 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के संक्रमित व्यक्ति हैं, उन्हें ससमय मेडिकल किट आशा/एएनएम अथवा सेविका के माध्यम से उपलब्ध कराया जाए। साथ ही उनका थर्मल स्कैनिंग तथा पल्स ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेवल की जांच अवश्य की जाए। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को निर्देश दिया कि एंटीजन टेस्ट के परिणाम में पॉजिटिव आने वाले व्यक्तियों को मेडिकल किट अवश्य दें। उन्होंने सिविल सर्जन तथा डीपीएम स्वास्थ्य को निर्देश दिया है कि वे मेडिकल किट पर्याप्त संख्या में तैयार करावें तथा उन्हें ससमय होम आइसोलेशन में रहने वाले पॉजिटिव मामलों को दवा की आपूर्ति करना सुनिश्चित करें।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में आज होने वाले फ्रंट लाइन वर्कर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग तथा 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों को दिए गए टीका की समीक्षा की गई। बताया गया कि 10 तथा 11 जनवरी 2022 को फ्रंट लाइन वर्कर निश्चित रूप से जाकर प्रिकॉशनरी डोज अवश्य ले लें। बैठक में बताया गया कि टीकाकरण हेतु टिकारी प्रखंड बहुत अच्छी उपलब्धि प्राप्त किया है। साथ ही शहरी क्षेत्रों द्वारा भी अच्छा कार्य किया गया है, परंतु परैया, अतरी, डोभी, मोहनपुर, मोहड़ा, नीमचक बथानी इत्यादि प्रखंडों की उपलब्धि संतोषजनक नही है, जिसे बढ़ाने का निदेश दिया गया। बैठक में बताया गया कि अबतक परैया, मोहड़ा, अतरी, आमस में एक भी पॉजिटिव केस नही है। बैठक में बताया गया कि 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के संक्रमित लोग, जो होम आइसोलेशन में भर्ती है, उनका इलाज आशा/एएनएम/सेविका द्वारा उनके घर पर जाकर किया जाएगा।
आज *ज़िला पदाधिकारी द्वारा +2 ज़िला स्कूल जाकर फ्रंट लाइन वर्कर के टीकाकरण का शुभारंभ किया गया तथा स्वयं भी प्रिकॉशनरी डोज लिया। इसके साथ ही उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, ज़िला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, डीपीएम, स्वास्थ्य सहित अन्य फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में कार्य कर रहे पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा टीका लिया गया। जिलाधिकारी द्वारा निबंधन एवं टीकाकरण कार्य का विस्तार से निरीक्षण किया गया।*
ज़िला पदाधिकारी ने सभी फ्रंट लाइन वर्कर एवं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित समय पर प्रिकॉशनरी डोज अवश्य ले लें ताकि कोरोना जैसे महामारी से बचाव हो सके।
| Tez Khabar ! Jordar Khabar : AnjNewsMedia |
गया: जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एस०एम० की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में गंगा उदवह योजना तथा रबर डैम के निर्माण की समीक्षा बैठक करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि यह दोनों परियोजना माननीय मुख्यमंत्री, बिहार की ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिस पर तेजी से काम करते हुए इसे पूर्ण करने की आवश्यकता है।*
जिला पदाधिकारी द्वारा इन दोनों परियोजनाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की गई। गंगाजल उदवह योजना के बारे में बताया गया कि सुखाड़ के समय गंगा के सरप्लस पानी को संग्रहित कर गर्मी के दिनों में गया, बोधगया एवं शहरी क्षेत्रों के लिए पेयजल उपलब्ध कराने की योजना है। कार्यपालक अभियंता, जल संसाधन विभाग की द्वारा बताया गया कि 2.4 मीटर व्यास का पाइप लाइन का 80% कार्य हो चुका है, नवादा जिले के गिरियक में जलाशय के निर्माण का कार्य 80% तैयार हो चुका है, गया जिले में 90 से 116 किलोमीटर में मोहड़ा प्रखंड के तेतर में जलाशय निर्माण का कार्य किया जा रहा है, जिसका 25% कार्य पूर्ण हो गया है। बताया गया कि मानपुर प्रखंड के अबगीला में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बना रहे हैं, जिसका 80% कार्य पूरा हो गया है। बताया गया कि 15 जून से 15 अक्टूबर तक लगातार गंगा का पानी पेयजल हेतु लिया जाएगा तथा शेष 8 महीने के लिए जलाशय में संग्रहित जल को पीने के काम में लिया जाएगा, जून 2022 तक इसे पूर्ण करने की संभावना है।
समीक्षा बैठक में बताया गया कि गया जिला में 42 किलोमीटर में से 35 किलोमीटर में पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण हो चुका है, 4 किलोमीटर के लिए भू-अर्जन पर कार्य किया जा रहा है। इन 4 किलोमीटर भू-अर्जन के कार्य में कार्य तेजी से कराने हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा आज प्रभारी भू-अर्जन पदाधिकारी तथा अपर समाहर्ता को आवश्यक निदेश दिए गए। इसमें कुल 106 रैयत हैं, जिनमें से 11 को भूमि के भुगतान किया जा चुका है।
बैठक में लोगों के पुनर्वास से संबंधित कार्य पर भी विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में रबर डैम के निर्माण के संबंध में जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि रबर डैम का 30% कार्य किया जा चुका है, इसे सितंबर 2022 तक पूर्ण कर किया जाना है। रबड़ डैम के निर्माण के बाद फल्गु नदी के दोनों किनारे पर रिवरफ्रंट डेवलपमेंट कार्य किया जाएगा। इस रबर डैम के बन जाने से पिंडदानियों को सालों भर 2 से 3 फीट पानी फल्गु नदी से प्राप्त हो सकेगा तथा देवघाट से सीताकुंड जाने के लिए आसान रास्ता भी सुलभ हो सकेगा।
*जिला पदाधिकारी द्वारा कल रबर डैम तथा गंगा उदवह योजना का कार्य स्थल पर जाकर निरीक्षण किया जाएगा तथा वहां उसकी समीक्षा की जाएगी*।
बैठक में उप विकास आयुक्त, कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग, कार्यपालक अभियंता बुडको, अपर समाहर्ता, जिला जन-संपर्क पदाधिकारी सहित अन्य अभियंता तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।