प्रेम, सद्भाव एवं शांतिपूर्वक पर्व को मनाएँ : डीएम
गया जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह ने गया जिलेवासियों को लोक आस्था का महान पर्व छठ के अवसर पर बधाई एवं शुभकामना प्रेषित करते हुए अपने संदेश में जिलावासियों से अपील किया है कि वे प्रेम, सद्भाव एवं शांतिपूर्वक इस त्योहार को मनाने तथा एक-दूसरे के धार्मिक भावना का आदर करते हुए जिले में सर्वधर्म सद्भाव का संदेश जागृत करें।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि छठ पर्व के अवसर पर जिले के लगभग सभी घाटों पर सफाई एवं सुरक्षा की पूरी व्यवस्था है। हर घाट पर कोविड-19 के बचाव हेतु मास्क एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन आवश्यक है। लगभग सभी छठ घाटो पर कोविड टीकाकरण की व्यवस्था है। जो व्यक्ति अबतक टीका नहीं लिए हैं, वे टीका अवश्य ले लें। ज़िलाधिकारी ने जिलेवासियों से अपील किया है कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग है, जिन्होंने कोविड 19 का पहला डोज़ लिया है, वे ही छठ घाट/तालाब पर जाएं।
जिला पदाधिकारी ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे अपने बच्चों को छठ घाट पर पटाखा छोड़ने से रोकें। सरकार तथा जिला प्रशासन, गया द्वारा छठ घाट पर पटाखा छोड़ने पर पूरी तरह प्रतिबंध है। हम सुरक्षा, पर्यावरण तथा एक दूसरे को सहयोग करने के प्रति सचेष्ट रहेंगे, तभी हम सुरक्षित रूप से छठ पर्व मना सकेंगे।
Chhath Special Song ! Pls Watch :- Chhath Special Song, Pls Watch This Link
डीएम- एसएसपी ने की छठ घाट का निरीक्षण
कार्तिक छठ पूजा, 2021 के अवसर पर जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह तथा वरीय पुलिस अधीक्षक, गया श्री आदित्य कुमार द्वारा गया शहरी क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों/तालाबों का निरीक्षण करते हुए संबंधित पदाधिकारियों का आवश्यक निर्देश दिए गए।
जिला पदाधिकारी द्वारा आज पुलिस लाइन स्थित सिंगरा स्थान छठ घाट, सूर्यकुंड, पितामहेश्वर, सीढियांघाट, सूर्यपोखर, केंदुई घाट इत्यादि छठ घाटों/तालाबों का जायजा लिया गया।
सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी द्वारा सिंगरा स्थान छठ घाट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने नियंत्रण कक्ष, पीए सिस्टम, वाहन पड़ाव की व्यवस्था, रौशनी की व्यवस्था, साफ सफाई, एसडीआरएफ टीम की प्रतिनियुक्ति इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त किया। ज़िला पदाधिकारी को बताया गया कि नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर दिया गया एवं पीए सिस्टम भी कार्यरत है। इस घाट पर 04 चेंजिंग रूम बनाया गया है एवं छठ पूजा समिति के लगे वोलेंटियर को फोटोयुक्त पहचान पत्र भी निर्गत किया गया है।
इसके उपरांत ज़िला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा सूर्यकुंड, पितामहेश्वर, सीढियांघाट, सूर्यपोखर, केंदुई घाट का निरीक्षण किया गया। उन्होंने नगर आयुक्त, नगर निगम को निर्देश दिया कि सभी छठ घाटों/तालाबो की लगातार साफ सफाई एवं पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सभी घाटों/तालाबो में बनाये गए चेंजिंग रूम में पर्दा एवं बैनर भी लगाया जाए ताकि छठव्रती उसका उपयोग कर सके। ज़िला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल को निर्देश दिया कि जिस घाट/तालाब में पानी अधिक है, वहां बैरिकेडिंग लगाने तथा उसपर लाल कपड़ा बांधना सुनिश्चित करें ताकि छठव्रती उस निशान से आगे न जा सकें। साथ ही छठ घाट/तालाबों के आस पास बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने हेतु बैरिकेडिंग लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी गहरे घाटों/तालाबो में एसडीआरएफ की टीम नाव के साथ प्रतिनियुक्त रहेगी, जो चौकस होकर कार्य करेगी।
जिला पदाधिकारी के साथ नगर पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, सहायक समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, गया सदर, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, विधुत, विशेष कार्य पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता, आपदा प्रभारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
कार्तिक छठ पूजा 2021 के अवसर पर छठ व्रतियों एवं उनके अभिभावकों के समायोजन हेतु गया शहर के छठ घाटों/तालाबों की संभावित क्षमता का आंकलन कर निर्धारण किया गया है, जो इस प्रकार है।*
◆ कोतवाली थानान्तर्गत छठ घाट
धोबिया घाट – 500
रामशिलाघाट – 500
किरानी घाट – 1000
सिढियाघाट – 1000
◆विष्णुपद थानान्तर्गत घाट
सूर्यकुण्ड – 5000
ब्राहमणी घाट – 5000
देवघाट – 10000
रुकमिणी तालाब – 10000
झारखण्डी घाट -5000
◆सिविल लाइन थानान्तर्गत घाट
महादेव घाट – 500
पिता महेश्वर घाट – 10000
मल्लाह टोली घाट – 1000
◆रामपुर थानान्तर्गत घाट
सिंगरा स्थान – 10000
◆चंदौती थानान्तर्गत घाट
कुजापी सूर्यपोखर घाट – 15000
कटारी तालाब – 10000
गोबिन्दपुर तालाब – 10000
◆मुफस्सिल थानान्तर्गत घाट
सीताकुण्ड घाट – 4000
दिनकर घाट – 2000
भास्कर घाट – 2000
बालापर भुसुन्डा -3000
◆बुनियादगंज थानान्तर्गत घाट
सूर्यपोखर तालाब – 2000
◆मगध मेडिकल थानान्तर्गत घाट
केन्दुई घाट – 100000
संगम घाट खिरियावां – 8000
साधुचक – 600
गुलजार बिगहा – 500
विशुनगंज – 2500
धनसीर – 600
करमा टीका – 400
चपरदह – 2500
करैला – 600 है।
जिला पदाधिकारी ने जिलावासियों से अपील किया है कि उक्त छठ घाटों/तालाबों पर निर्धारित संभावित क्षमता के अनुसार ही घाट पर जाए ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना की संभावना न रहें।